Technology के इस युग में Computer हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है | आज प्रत्येक क्षेत्र में Computer उपयोगी सिद्ध हो रहा है और जिनको भी Computer की अच्छी जानकारी है वे तेजी से Success प्राप्त कर रहे है | आज बच्चों से लेकर बड़ों को Computer की Basic Information होना बहुत जरुरी है | आज के इस article में हम Hindi में जानेंगे की computer kaise Sikhe |
दोस्तों Human History में Computer एक बड़ी उपलब्धि है | computer ने हमारे Work को आसान कर दिया है और जिन कामों में computer के अविष्कार से पहले बहुत समय लगता था अब उन्हें आसानी से कुछ मिनिटों में किया जा सकता है |
दोस्तों Computer चलाना सीखना कोई मुश्किल काम नहीं है और आप थोड़ा सा ध्यान रखकर आसानी से थोड़ा सा अपने ध्यान को consantret करके Computer चलाना सीख सकते है | computer सिख कर आप अच्छा Job पा सकते है और यदि business करते है तो अपने business का सही तरह से managment कर सकते है |
आज मैं आपको computer सिखने और computer की skill बढ़ाने के लिए बेहतरीन 6 tips देने जा रहा हूँ जिससे आप जान पाएंगे की Computer कैसे चलाते है और computer की Skill अच्छे होने से आपको अच्छा जॉब मिलने की सम्भावना भी बढ़ जाएगी |
Computer के पार्ट कौन कौनसे होते है ?
Computer सीखने से पहले यह जानना बेहद जरुरी है की computer क्या है | Computer एक electronic device है जिसे की Input Device द्वारा निर्देश देने पर वह Input Data को Software के द्वारा Process करके अपने Output device के माध्यम से video, sound, Text आदि के रूप में Output प्रदान करता है |
Computer के मुख्यतः 2 part होते है
- Hardware
- Software
Computer के hardware में मुख्यतः निम्न भाग होते है –
- Internal Device
- External Device
सबसे पहले हम Computer के External पार्ट के बारे में जान लेते है | External part वे होते है जो की हमें ऊपरी तौर पर दिखाई देते है Computer के External Part निम्नलिखित है |
Monitor –
Monitor कम्प्यूटर का एक Output Device है जिसका उपयोग computer में Processing को देखने , Computer को Command देने के लिए, Text और video को देखने के लिए कर सकते है |
CPU
CPU का मतलब होता है Central Process Unit | Input Device के द्वारा जो भी command हम Computer को देते है वह CPU में Process होता है और अंत में Output Device के द्वारा हमें हमारे Process का Result प्राप्त होता है |
Mouse –
Mouse कम्प्यूटर का एक Important Device होता है यह एक छोटा सा device होता है जिसे हम अपने हाथ से Control करते है, आम तौर पर इसमें 2 Button और एक होता है | यह कंप्यूटर में एक Pointer को इंगित करता है | जैसे जैसे हम Mouse को इधर से उधर हिलाते है computer के Monitor पर pointer हमें हिलता हुआ दिखाई देता है | इस pointer के जरिये हम किसी software को ओपन कर सकते है उसके विभिन्न टैब को खोल सकते है और बहुत से काम कर सकते है | माउस के बारे में अधिक जानकारी के लिए पढ़ें – माउस क्या है ?
Keyboard
Computer में Keyboard का उपयोग Text को Type करने में किया जाता है | इसमें Alphabets लिखे होते है जिनको Type करने के लिए उन button को Press करना होता है | अगर आप Type सिख लेते है तो तेजी से Text Type कर सकते है | इसके अलावा और कई तरह की Command computer को दे सकते है |
Spiker
Computer में Speaker का कार्य Sound के लिए किया जाता है | अगर आपने अपने computer में कोई Movie या कोई Song चलाया है तो उसकी आवाज आप Spekar के माध्यम से सुन सकते है |
Scanner
Scanner का उपयोग कंप्यूटर में किसी document , Text, Image, आदि को Scan करके save करने के लिए किया जाता है | Scanner कई प्रकार के होते है और इनका उपयोग कई तरह के निजी और व्यावसायिक कार्यो के लिए किया जाता है |
इसे भी पढ़ें – Scanner क्या है ?
Printer
Printer का उपयोग कंप्यूटर में किसी भी Text, Image आदि का Print निकालने के लिए किया जाता है |
Internal Device
Computer के Internal Device वे होते है जो की Computer के Cpu के अंदर स्थित होते है | CPU कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है और हम जो भी Input device के माध्यम से Computer को निर्देश देते है वह Computer के Internal Part के द्वारा Process किया जाता है और Save किया जाता है और Output device के द्वारा हमें उसका परिणाम प्राप्त होता है | आइये जानते है कंप्यूटर के Internal Device कौन कौन से होते है |
Processor
इसे आप Computer का Heart कह सकते है | Processer के नाम से ही विदित होता है की Computer में Processing का कार्य करता है |
Motherboard
Computer में एक Circit board होता है जिसके द्वारा Computer के सभी Input और Output device जुड़े होते है वह Motherboard होता है | साथ ही Computer में Processing और memory के सभी part भी इससे जुड़े होते है | इसमें ढेरों electronic Component जुड़े होते है जो की Computer की processing को करने का कार्य करते है |
Hard Disk
Computer की Memory का कार्य hard disk करती है Computer के software और सभी Data इस hard डिस्क में save रहता है | यह Computer का इंटरनल पार्ट होती है और कंप्यूटर के सभी Storage इसमें किये जाते है | हार्डडिस्क के बारे में अधिक जानने के लिए पढ़ें – हार्ड डिस्क क्या है ?
Ram
Ram का full form है Random Access Memory | इसे computer की प्राथमिक memory भी कह सकते है | इसमें वर्तमान में किये जा रहे Data से सबंधित निर्देश होते है जिनका कोई भी Sequence नहीं होता है | Cpu Ram से Data को Randomly Access कर सकते है | इसलिए इसे random access memory कहते है | इसमें कोई भी Data हमेशा के लिए Save नहीं रहता है Computer को Shut Down करने पर सारा डाटा स्वतः Delete हो जाता है |
Graphic Card
Computer में Graphic Card का उपयोग Gaming या Video Editing जैसे Software के लिए किया जाता है | यह Computer में Grapichs का बेहतर प्रदर्शन करते है और VFX के लिए इन ग्राफ़िक कार्ड का उपयोग किया जाता है | यह Extarnal और Intarnal दोनों रूप में आते है | जिस Computer में आप अलग से Graphic Card लेते है उसकी कीमत सामान्य Computer की तुलना में अधिक होती है |
पहले तय करें आप Computer में क्या सीखना चाहते है
किसी भी विषय के बारे में सिखने से पहले हमें उसके बारे में अधिक से अधिक Information लेने की जरुरत होती है | Computer एक विशाल सागर की तरह है और इसमें आप आपकी जरुरत के अनुसार Information पा सकते है और Learn कर सकते है और अपनी Skill को बढ़ा सकते है |
इसलिए पहले आपको यह तय करने की जरुरत है की आप Computer के किस क्षेत्र में अपनी स्किल बढ़ा सकते है और सीख सकते है | अगर आप कला का अच्छा ज्ञान रखते है आपको Painting पसंद है तो आप Graphic Desiner के रूप में अपने skill बढ़ा सकते है | आप Typing सिख सकते है आप software और Hardware Doveloper बन सकते है |
आप Computer के द्वारा अपनी हर तरह की स्किल को बढ़ा सकते है लेकिन इसके लिए आपको यह जानना होगा की आप Computer से क्या सीखना चाहते है |
Youtube से जानें Computer सिखने का तरीका
आज के समय में Youtuber केवल मनोरंजन ही प्रदान नहीं करता बल्कि इसके जरिये आप Computer सिख सकते है और अपनी Skill को बढ़ा सकते है | Compter में बहुत से Channel ऐसे है जो की Free में आपको computer की basic learning के साथ ही profeshnal Courses की learning Class देते है | इनके लिए आप प्रतिदिन निश्चित समय देकर उनसे सिख सकते है और बाकि समय में उसका अभ्यास करके अपनी Skill को अच्छा कर सकते है |
इसे भी पढ़ें – Youtube से पैसे कैसे कमाएं
Online Class से Computer चलाना सीखें
इंटरनेट पर आजकल Online Classes के द्वारा भी आप Computer Course कर सकते है और Compute की बारीक़ जानकारियों को प्राप्त कर सकते है | ये Online Classes के द्वारा आप computer की Basic Course और Profeshnal Course दोनों कर सकते है | आजकल देश के बड़े बड़े Institute भी अपने courses को online उपलब्ध करवा रहे है | आज के समय में अपनी skill को बढ़ाने और Computer सिखने के लिए Online Class एक बेहतरीन विकल्प है |
Offline Course से जानें Computer कैसे चलता है
Computer सिखने के लिए Offline Classes एक अच्छा विकल्प है | इसमें आप अपने आसपास किसी अच्छे Computer Class की जानकारी लेकर वहां पर Addmission ले सकते है और अपने Computer के ज्ञान को बढ़ा सकती है और Computer सिख सकती है | लेकिन offline Class लेने से पहले institute के बारे में पूरी जानकारी लें लें और वहां आपको Computer सिखाने वाली Faculty कैसी है इसके बार में अच्छे से जान लें |
Home Tution से Computer सीखें
आज Computer के बहुत अच्छे अच्छे teacher आपको मिल सकते है जिनसे आप चाहे तो Home Tution ले सकते है | वे आपको 1 या 2 घंटे आकर कंप्यूटर पढ़ा सकते है | offline Classes के बजाय home computer का Charge थोड़ा अधिक लगता है इसलिए अगर आप Offline Class लेने में असमर्थ है तभी computer की Home tution Classes के बारे में सोचें |
जानिए Computer कैसे चलाते है ?
Computer को स्टार्ट कैसे करते है
Computer को चलाना यानि की स्टार्ट करना बहुत ही आसान है, आइये जानते है क्या है इसकी प्रोसेस –
- इसके लिए पहले Computer के CPU के साथ सभी Input और Output Device को अच्छे से जोड़ लें |
- Computer के सभी device को आपस में Connect करने के बाद Monitor और CPU को Power Cable द्वारा Power bord से जोड़ें |
- अब अपने CPU के Button को On करें | अगर Computer में Password set कर रखा है तो Computer open होने के लिए Password मांगेगा |
- आप Password डालें , इससे Computer On हो जायेगा | आप start Icon में जाकर जिस भी Application में आपको काम करना है तो उस पर क्लीक करें और उस पर काम कर सकते है |
- Computer को Off करने के लिए Start menu पर जाकर Clik करें |
- आपको shutdown का button दिखाई देगा उस पर Click करें इससे आपको Computer Off हो जायेगा |
Mouse चलाना सीखे
Computer सिखने के लिए आपको Mouse चलाना आना ही चाहिए | इसके लिए आप शुरुआत में Paint Brush के साथ mouse को handle करना सिख सकते है | Paint Brush के माध्यम से जब आप Pointer को चलाकर कोई line को बार बार खीचेंगे इससे आपकी Practice अच्छी होगी और Mouse पर आपकी Controlling अच्छी हो जाएगी |
Computer पर Type करना कैसे सीखें
Computer पर कोई भी Command देने या कोई भी Text को टाइप करने के लिए आपको Typing आनी चाहिए | इसके लिए Computer में कई तरह के Software आते है जिनमें धीरे धीरे type करके या कुछ Typing Game के द्वारा Type करके आप अपनी Typing की Skill को बेहतर कर सकते है | अगर आपकी Typing की Speed अच्छी है तो आप इसके द्वारा Job भी पा सकते है जिसमें आपको तेज speed से Type करनी होती है |
Internet चलाना सीखें
आज के युग में Computer के साथ ही Internet का knowledge होना बहुत जरुरी है | Internet से आप Computer के साथ ही और भी कई तरह की अपनी Skill को enhance कर सकते है | Computer पर Internet चलाना बहुत आसान है|
- इसके लिए सबसे पहले स्टार्ट बटन पर जाकर All Program को दबाएं | आपको Web Browser दिखाई देगा, उस पर click करें |
- Computer में Browser को open करें और search bar में जाकर जिस भी विषय के बारे में आपको Information लेनी है उसे Type करें |
- Internet पर google के द्वारा आप कुछ ही समय में आपको बहुत से result दिखाई देते है जिन पर क्लीक करके आप अपनी Information को बढ़ा सकते है साथ ही Internet के द्वारा आप Learning कर सकते है, Shopping कर सकते है, Business के लिए इसका उपयोग कर सकते है साथ ही ढेरों अन्य काम कर सकते है |
विभिन्न Computer कोर्सेज सीखें
यह तो आपने जान लिया है की आप किन किन तरीकों से computer सिख सकते है | अब हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेज के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें सीखकर आप अपनी computer Knowledge को तो बढ़ा पाएंगे ही साथ इन कोर्सेज से आप अच्छी जॉब भी पा सकते है या फिर इनके द्वारा खुद का भी work शुरू कर सकते है |
मूलभूत कंप्यूटर पाठ्यक्रम (Basic Computer Course)
भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सुचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा सभी को कंप्यूटर साक्षर बनाने के लिए BCC कोर्स की शुरुआत की गयी है | इस कोर्स को करने के बाद कोई भी व्यक्ति व्यक्तिगत और व्यावसायिक रूप से कंप्यूटर का उपयोग कर सकता है |
इस कोर्स में क्या क्या सिखाया जायेगा जान लेते है –
- कंप्यूटर के मूल तत्वों के बारे में जानकारी
- Word, स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन के सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी
- इंटरनेट और कंप्यूटर नेटवर्क के बारे में जानकारी
- सरकारी एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी
- ईमेल लिखना, सम्पादित करना और भेजने की जानकारी
- Data को समझने और उसका सही तरह से मैनेजमेंट करने की जानकारी
योग्यता – कोई भी व्यक्ति जिसके पास कोई भी शिक्षित योग्यता हो या ना हो इस कोर्स को कर सकता है |
कोर्स की अवधि
थ्योरी – 10 घंटे
ट्यूटोरियल – 4 घंटे
प्रेक्टिकल – 22 घंटे
परीक्षा फीस – 225 रूपये (200 + 12.36% सेवा कर)
कंप्यूटर ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स सीखें
यदि आपको डिजाइनिंग और आर्ट के क्षेत्र में रूचि है तो आप ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स कर सकते है | ग्राफ़िक डिजाइन कोर्स के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कोर्स कर सकते है | ग्राफ़िक डिजाइन कोर्स में आपको फोटोशॉप, कोरल ड्रा, इलस्ट्रेटर, प्रीमियर जैसे कोर्स करवाए जाते है |
अकाउंटिग कम्प्यूटर कोर्स सीखें
किसी भी तरह का व्यापार हो या संस्था हो सभी को उनके पैसे का हिसाब किताब रखने वाले employee की जरुरत होती है | ऐसे में आप Online या Offline accounting course सीख कर अपनी स्किल को बढ़ा सकते है. और इसके अलावा यह कोर्स आपको एक rupted जॉब पाने में भी मदद कर सकता है | Accouning कोर्स के लिए Tally का कोर्स करना एक अच्छा विकल्प है | इसके लिए आप ऑनलाइन कोर्स कर सकते है या फिर Youtube पर जाकर भी यह कोर्स सीख सकते है |
Data Scientist computer course सीखें
डाटा साइंस नए ज़माने का कोर्स है और भविष्य में इसकी बहुत मांग रहने वाली है, इसलिए आप यदि यह कोर्स करते है तो अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है | Data Scienc में डाटा की पढाई होती है मशीन लर्निग, एल्गोरिदम को इस कोर्स में शामिल किया जाता है | इस कोर्स को करने के बाद 15 से 20 लाख तक का पैकेज मिलता है जो की अन्य कोर्सेज की तुलंना में बहुत अधिक है |
कंप्यूटर सीखने के फायदे
कंप्यूटर आज कोई हॉबी ना होकर जरुरत बन गया है | आज के समय में computer का ज्ञान होना बहुत जरुरी है | यदि आप 21 वीं सदी के साथ अपना तालमेल बैठाना चाहते है तो आपको कंप्यूटर सीखना चाहिए | आइये जानते है computer सिखने के क्या फायदे है –
- Computer सीखकर आप अपनी स्किल को बढाती है |
- जॉब के लिए interview में उन लोगों को प्राथमिकता मिलती है जो Computer चलाना जानते है |
- Computer सिख कर आप internet के माध्यम से देश दुनिया की जानकारी ऑनलाइन पा सकते है |
- कॉम्पूटर के द्वारा आप बहुत से software सीखकर अपनी स्किल को और अधिक बढ़ा सकती है |
- Computer सीखकर आप अपने महत्वपूर्ण Data को Computer या Online google Drive में आप save कर सकते है |
- आप Computer सीखकर कोई Online काम ढूंढ सकते है और पैसा कमा सकते है |
FAQ
सबसे पहले कम्प्यूटर की Power Cable को Power प्लग में लगाते है | उसके बाद Main switch को On करते है | इसके बाद CPU और Monitor के switch को On करते है | अब आपका Computer On हो जाता है |
मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर , हेडफोन, प्रोजेक्टर कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस होते है |
Computer का बेसिक knowledge आप 30 दिन में सीख सकते है | online और ऑफलाइन बहुत से ऐसे कोर्स है जो आपको 30 दिन में कंप्यूटर का बेसिक कोर्स करवाते है |
निष्कर्ष
दोस्तों आज के ब्लॉग कम्प्यूटर चलाना कैसे सीखें में आज आप जान गए होंगे की Computer क्या है और इसे आप कैसे सिख सकते है | अगर आपको इस लेख से सबंधित कोई Question पूछना हो तो निचे Comment करके बताएं और अधिक से अधिक लोगों को इस जानकारी का लाभ मिले इसके लिए इस article को share करें |