सफल एक्टर कैसे बने | 2023 में सबसे कामयाब टिप्स 

Share Article

actor kaise bane यह सवाल अगर आपके मन में है तो आप अकेले नहीं है आप जैसे और भी बहुत से लड़के लड़कियां है जो की जानना चाहते है की है की actor kaise bane | बहुत से लोग आपको मिलेंगे तो कहेंगे की यह बहुत मुश्किल है लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ की अगर आपने मन में ठान लिया और कुछ बातों का ध्यान रखा तो आपको एकत्र बनने से कोई नहीं रोक सकता है | आज के इस लेख में हम जानेंगे की bollywood, film या फिर TV एक्टर कैसे बन सकते है | 

“बड़े बड़े शहरों में ये छोटी छोटी गलतियां होती रहती है सेनोरिटा” या फिर “साम्भा कितने आदमी थे” ये कुछ ऐसे फ़िल्मी डॉयलॉग है जो की हर किसी को याद है | फिल्मों में डॉयलॉग बोलने का सपना बहुत से युवाओं के मन में पलता है और इसी सपने को देखते हुए बहुत से लोग अपना कैरियर फ़िल्मी दुनिया में बनाना चाहते है | लेकिन अधिकांश लड़के लड़कियों को पता नहीं होता है की एक्टर कैसे बने | तो आइये बिना देर किये जानते है जिससे आप एक अच्छे actor बन सकते है | 

एक्टर बनने के लिए आसान तरीके 

दोस्तों हमने बहुत रिसर्च के बाद आपके लिए कुछ पॉइंट्स तैयार किये है जो की आपके लिए actor बनने की journey में सहायक सिद्ध होंगें | 

एक्टर बनने का पैशन जूनून 

किसी भी गोल को पाने के लिए आपके मन में एक जज्बा और जूनून होना चाहिए तभी आप उसे हासिल कर सकते है | यदि आप एक्टर बनना चाहते है तो सबसे पहले आप अपने आप से पूछिए की क्या वाकई में एक्टर बनना आप का सपना है या केवल एक अट्रेक्शन है | यदि आपके मन में एक्टर बनने का जूनून है तो आप उसे हासिल करने में अपना पूरा 100 प्रतिशत देते है और  एक दिन एक अच्छे एक्टर बनने में सफल हो पाएंगे | 

बेहतरीन फ़िल्में देखें 

अच्छी फ़िल्में देखकर आप फिल्मों की बारीकियों को अच्छे से समझ सकते है | इंडियन सिनेमा के साथ ही आपको अन्य भाषा की फ़िल्में भी देखनी चाहिए | भाषा भले ही अलग हो लेकिन डायलॉग डिलीवरी और चेहरे के एक्सप्रेसन से आपको किरदार और डॉयलॉग बोलने का तरीका समझ में आएगा जो की आपकी actor banne ki Training के लिए बहुत ही जरुरी है | 

Acting करना शुरू करें 

यदि आपने actor बनने का सोच लिया है तो  जब भी  मौका मिले अपने एक्टिंग के कीड़े को बाहर निकालें | कोई प्लेटफॉर्म मिले चाहे छोटा हो या बड़ा मौका ना छोड़ें | यदि स्कूल कॉलेज का कोई प्ले हो या आपकी सोसायटी का कोई function हो जहाँ पर भी आपको मौका मिले आप उसमें एक्टिंग करें | इन छोटे छोटे  जरिये आप अपने लक्ष्य के करीब पहुंचते जाएंगे | आप चाहे तो रामलीला जैसे इवेंट से भी अपने एक्टिंग की शुरुआत कर सकते है | 

एक्टिंग क्लास ज्वाइन करें 

अपने एक्टिंग के हुनर को निखारने के लिए आप कोई एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर सकते है | यदि आप किसी बड़े शहर में रहते है तो आपको एक्टिंग स्कूल मिल जाएंगे | यदि आप छोटे कसबे या गाँव में रहते है तो आप अपने पास के किसी बड़े शहर में एक्टिंग कोर्स ज्वाइन कर सकते है | ये कोर्स 3 महीने से लेकर 2 साल तक के होते है | इन कोर्सेज में आपको किरदार, फेस एक्सप्रेशन, डायलॉग डिलीवरी, मेथेड एक्टिंग के साथ भी हर तरह की acting training दी जाती है | 

अपना पोर्टफोलियो बनाये 

यदि आप किसी फिल्म या टीवी सीरियल्स में एक्टर बनना चाहते है तो  उसके लिए आपको ऑडिशन देना होता है | इसके लिए आपको अपना एक पोर्टफोलियो तैयार करना होगा | इसमें आपकी फोटोज आदि हो और यदि आपने कही काम किया है या एक्टिंग सीखी है तो इसके बारे में भी जानकारी बताएं | 

सोशल मीडिया पर acting group से जुड़े 

आज के समय सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर सभी तरह के लोग मौजूद है | इसलिए एक्सपोजर के लिए अपनी अच्छी प्रोफाइल बनाये और एक्टिंग ग्रुप से जुड़े और कौनसा नया काम है उनके बारे में आप अपडेट रहते है | इसके साथ ही यदि आप उन ग्रुप्स में टच में रहते है तो आपको कुछ अच्छे कामों के बारे में जानकारी रहती है और आपको काम मिल पाता है | 

फिटनेस का ध्यान रखें  

एक्टर के लिए सबसे जरुरी है अच्छा दिखना | इसलिए आपको अपने शरीर को बेहतर दिखाने के लिए अपनी फिटनेस को भी बेहतर बनाना चाहिए | एक एक्टर परदे पर अच्छा दिखे ऐसी चाहते डायरेक्टर की रहती है यही वजह है की सलमान से लेकर रितीक, विद्युत, करीना, मलाइका, और टाइगर जैसे एक्टर अपनी फिटनेस को अच्छा दिखाने के लिए घंटो जिम में बिताते है |  

निष्कर्ष 

Actor kaise bane का यह आर्टिकल हमने आपकी सुविधा और जानकारी के लिए रिसर्च करके लिखा है | इसमें हमने आपको उन तरीकों के बारे में बताया है जिनसे आप जान पाएंगे की actor kaise bane | यदि actor banne se  जुडी और कोई जानकारी आप पाना चाहते है तो हमें comment करके बताएं | यदि पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें धन्यवाद | 

You might also like