Marketing के बारे में तो आप सभी जानते है लेकिन affiliate marketing kya hai इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है | दोस्तों अगर आप भी नहीं जानते है की Affiliate marketing क्या होती है और Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए जाते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है | आज के इस Blog What is Affiliate marketing in Hindi में हम detail से Affiliate marketing के बारे में जानेंगें | यह article आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा और इसके द्वारा आप Online income कमाने के बारे में जान सकेंगें | इसलिए इस Article को पूरा पढ़ें |
दोस्तों Internet के आ जाने से Technology का तेजी से विकास हुआ है | आज Internet ने Education, Shopping , Entertainment जैसे सभी क्षेत्रों में लोगों के अनुभव को बदला है | Internet ने Marketing को भी बदल कर रख दिया है | Offline marketing की तुलना में Online Marketing ने बड़ी Audience तक पहुंचने की राह को आसान बनाया है | पहले केवल अपने Product के Prmotion को आप सिमित लोगों तक पंहुचा सकते थे | लेकिन Internet के साथ अब आप अपने Product का Prmotion देश विदेश तक कर सकते है |
Affiliate Marketing भी Online marketing का रूप है और आज के समय लोग Affiliate marketing के द्वारा अच्छी Income अर्जित कर पा रहे है | Affiliate Marketing करने के लिए कोई खास Traning की जरुरत नहीं होती है और थोड़ी Basic Information के साथ कोई भी Affiliate marketing कर सकते है और अच्छी Income कर सकता है | तो दोस्तों बिना देर किये जानते है Affiliate Marketing क्या है और Affilate Marketing से paise kaise kamate है |
Affiliate Marketing क्या है ?
Affiliate Marketing एक Marketing का Model है जिसमें कोई व्यक्ति अपनी Website, blog या Social Media Platform पर किसी अन्य company के Product का Promotion करते है और अपनी Website के Traffic को उस Product या Service की और Divert करते है | यदि इस Promotion के कारन उस Divert Traffic में से कोई user कोई Product या Service Purchase करता है तो उस Product और Service से होने वाले Profit में से Company उस influencer, ब्लॉग, Website और Social media owner को कुछ हिस्सा देती है यही Affiliate Marketing कहलाती है |
Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
Affiliate Marketing की पूरी Stretegy को समझने के लिए हमें इसके सभी Parts को Details से जानने की जरुरत है | सामान्य marketing में केवल 2 पक्ष होते है एक होता है Saller और दूसरा Consumer | लेकिन Affiliate Marketing में एक तीसरा पक्ष जुड़ जाता है जो की Affiliate Marketer होता है | हर एक Saller अपनी अधिक से अधिक Publicity और अपने Product और Service की अधिक से अधिक बिक्री चाहता है | इसके लिए वह Prmoshan करता है | लेकिन साथ ही वह यह चाहता है की अन्य लोग भी उसके Product और Service का Prmoshan करे और Lead Generate कर उसकी बिक्री में मदद करें |
दुनिया भर की बड़ी बड़ी Companies अपनी Sales को बढ़ाने के लिए Affiliate Program चलाती है और कोई भी इसे join कर सकता है और Affiliate Program के बदले अच्छी Income कर सकता है | लेकिन Affiliate marketing शुरू करने से पहले आपको इसके Parts के बारे में अच्छे से जानना जरुरी है |
व्यापारी (Murchant)
व्यापारी कोई Saller हो सकता है कोई manufacture हो सकता है या फिर कोई Service Provider हो सकता है | आज बहुत सी Companies ऐसी है जो Affiliate marketing का उपयोग कर अपनी Sales बढ़ाना चाहती है | इस समय की 2 दिग्गज Online retail Store Companies Flipcart और Amazon भी इस प्रतियोगिता के दौर पर अधिक से अधिक sale करने के लिए Affiliate Marketing Program चलाती है | इनके Affiliate Marketing को ज्वाइन करना आसान है और अपनी Sales बढ़ाने के साथ साथ यह लोगों को अच्छी कमाई करने का मौका प्रदान करती है |
Affiliate marketer
Affiliate marketer का काम किसी भी कम्पनी के Product की sales को बढ़ावा देना और लोग वह प्रोडक्ट को खरीदें इसके लिए लोगों को उस Product की Advantage बताना और Purchaseing के लिए प्रोत्साहित करना है | affiliate marketing कोई व्यक्ति या कई लोगों का Group मिलकर या कोई Company भी कर सकती है | Affiliate marketer किसी भी एक Proeuct या service या किसी कंपनी के सभी Product और Service के लिए Affiliate Marketing कर सकती है |
Consumer
उपभोक्ता वो होता है जो की Product और Service को purchase करता है | अगर यह Consumer किसी Affiliate marketer से Influece होकर किसी Product Website पर पहुँचता है और उसे Purchase कर लेता है | तो इसके बदले Consumer को तो कोई Extraa money नहीं देनी होती है उसे तो वह जो उस Product की Price है उस पर ही मिलती है लेकिन Affiliate marketer उसके बदले Commission अर्जित करता है |
Network
यह वह unit होती है जो की Affiliate marketing की सुविधा उपलब्ध करवाती है | बहुत सी ऐसी Network firm है जहाँ पर आप rajister कर सकते है और वहां पर आपको Product के Link उपलब्ध करवाए जाते है जिन्हे अपने Website, Youtube या Social Media जैसे Platform पर यह link लगाकर आप अच्छा Commission अर्जित कर सकते है | Amazon Associates एक ऐसा ही network है जो की आपको Affiliate marketing की सुविधा प्रदान करता है |
Affiliate marketing कैसे शुरू करें
Affiliate marketing शुरू करना बेहद आसान है और जैसा की हम पहले ही बता चुके है इसके लिए आपको किसी खास तरह की Traning की जरुरत नहीं होती है | अगर आप भी Affiliate marchanet बनना चाहते है और Affiliates Program द्वारा Product को बेचकर अच्छा commission कमाना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरुरत है | आइये जानते है उनके बारे में –
Affiliate Marketing Network का चयन करें
अगर आपने मन बना लिया है की आप Online Affiliate Marketing में income करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी प्रमुख Companie के Affiliate Program के साथ जुड़ना होगा | इस समय Online बाजार में कई प्रमुख Comapnies है जो की Affiliate प्रोग्राम चला रही है और अच्छा Commission भी दे रही है | बाजार की कुछ प्रमुख Afflliated marketing Companies के नाम इस प्रकार है –
- Amazon Associates
- Flipkart Affiliate
- BigRock Affiliate
- Yatra Affiliate
- Hostgator Affiliate
- Cuelinks
- Shopify Affiliate
- Reseller Club
- Optimise
- BigRock Affiliate
सही Product का चयन करें
जब भी आप Affiliate marketing शुरू कर रहे है तो बेहतर Product का चयन करें | क्योंकि Product अच्छा होगा तभी उसके बारे में जो भी Information अपने blog , social media Pletform या youtube आदि द्वारा आप लोगों को देंगे उससे लोग सहमत हो पाएंगे और उस product को purchase करेंगे | यदि आप किसी गलत Product का चुनाव कर लेते है तो और लोगों को influence करते है और लोग वह गलत उत्पाद खरीद लेते है और उससे satisfy नहीं होते है तो वह आपको उस Product के लिए गलत rivew दे सकते है जिसका प्रभाव आपके ब्लॉग की ranking को नीचे ला सकता है और आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है |
Niche के अनुसार Content रखें और Right Information दें
Affiliate marketing के लिए उपयोगी प्रकार
आज के समय में बहुत से ऐसे तरीके है जिनके द्वारा आप affiliate मार्केटिंग को कर सकते है | कुछ तरीके बहुत वर्षों से उपयोग में लिए जा रहे है और कुछ ऐसे नए उपयोग है जो हाल ही में प्रचलित हुए है आइये जानते है कौन कौनसे वे तरीके है जिनके द्वारा आप affiliate marketing कर सकते है –
Blog
एक blogger अपनी website पर adsense के साथ ही affiliate marketing के द्वारा भी अच्छी income कर सकता है | bloger अपने विषय का अच्छा जानकार होता है और अपने Blog के माध्यम से वह लोगों को विभिन्न Sabjects के बारे में Detailed Information देता है जो की user के लिए बहुत ही उपयोगी होती है | वह अपने किसी blog पर उससे सबंधित product की affiliate marketing कर सकता है | Example के रूप में अगर कोई Blogger Web hosting पर article लिखता है तो वह अपने blog पर किसी Web hosting companies के साथ जुड़कर उनकी webhosting के लिए Affiliate Marketing कर सकता है |
Influence Marketing
आज के समय में Affiliate मार्केटिंग के लिए यह सबसे पसंदीदा तरीका है | आपने देखा होगा की कई Celebrity अपने Instagram के माध्यम से लोगों को कोई खास Product खरीदने के लिए influence करते है | इन Celebrities को बहुत लोग Follow करते है और अगर यह कहते है की कोई Product Best है तो लोग उस Prduct को अधिक खरीदते है | जो की companies की sales को बढ़ाता है इसके बदले में ये Companies इन celebrities को बड़ी रकम देती है |
Video
वीडियो भी एक अच्छा तरीका है Affiliate marketing के लिए | इसमें आप किसी Product का Rivew कर सकते है और उस वीडियो की खूबी बताकर उसे बेचने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है | video के नीचे discription में आप उस video का link लगा सकते है जिससे यदि कोई उस वीडियो को पसंद करता है तो उस लिंक के द्वारा उस Product को खरीद सकता है | अब आप Youtube के साथ ही Instagram और facebook आदि पर भी short video बनाकर लोगों को कोई Product खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है |
Email Affiliate Marketing का एक बहुत ही प्रचलित तरीका है | इसमें आप अपनी Website पर प्राप्त Email Id पर ईमेल द्वारा Link भेजकर लोगों को Product खरीदने के लिए इन्फ़्लुएस कर सकते है| यह एक प्रभावी तरीका है जब वह व्यक्ति Email पढ़ेगा तो वह उस Link पर जाकर अगर Product को खरीद लेता है तो इसके बदले में आपको अच्छा कमीशन मिलता है |
Social Media
Affiliate मार्केटिंग आप Social media platform जैसे facebook , Twitter , Instagram , Tumbler आदि के द्वारा भी कर सकते है | Affiliate marketing के लिए यह उपयोग में लिया जाने वाला एक बहुत ही प्रभावी तरीका है | इसमें आप अपने Page , Group के साथ किसी भी procut की information के साथ link को साझा कर सकते है जिसमें Product को purchase के लिए प्रोत्साहित कर सकते है |
Affiliated Marketing के फायदे और नुकसान
निष्कर्ष
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की अब आप जान गए होंगे की Affiliate marketing क्या है और इसके द्वारा आप Online income कैसे कर सकते है | अगर आपको हमारा what is Affiliate marketing in Hindi article पसंद आया हो तो इसे अपने Friends के साथ share करे और कोई Question हो तो नीचे comment करके बताएं |