Airtel का डाटा कैसे चेक करें जानिए पूरी प्रोसेस हिंदी में 

Share Article

कई बार ऐसा होता है की जब आप रात को इंटरनेट से सबंधी कोई काम करने लगते है तो आपका नेट ही नहीं चलता है | फिर आपको पता लगता है की आज दिन में मैंने इंटरनेट पर बहुत वीडियो देखे थे या कुछ डाउनलोड किया था शायद इसकी वजह से डाटा ख़त्म हो गया | लेकिन दोस्तों यदि आप Airtel सिम का use करते है तो हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताएंगें की आप कैसे Airtel का Data कैसे चेक करें |

 Airtel आज देश की सबसे बड़ी telicom कंपनी में से एक है और पुरे भारत में इसके करोड़ों उपभोक्ता है | Airtel ने शुरुआत से ही अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कुछ sms और Calling सुविधा प्रदान की है जिसके द्वारा वे अपने data को चेक कर सकते है और यह जान सकते है की उनके daily Data pack में से कितने MB Data बचा हुआ है |  

USSD कोड के द्वारा पता करें Aritel का Data बैलेंस 

Airtel का Data USSD कोड के द्वारा चेक करना बेहद आसान है और निम्नलिखित प्रक्रिया द्वारा आप data आसानी Check कर सकते है | 

  • सबसे पहले अपने Phone के कॉलिंग सेक्शन में जाएं | 
  • यदि आपके पास 2g मोबाइल है यानि की साधारण फीचर फोन है तो आप बैलेंस जानने के लिए *123*10# पर dial करें | 
  •  अगर आपके पास 3g मोबाइल है तो data balance check करने के लिए *123*11# डायल करें | 
  • 4g मोबाइल यूजर अपना Data बैलेंस चेक करने के लिए *123*11# डायल करें | 

Airtel Thanks App के द्वारा अपना Data Balance check करें –

Airtel की थैंक्स app के द्वारा आप केवल अपना Data का बैलेंस ही नहीं बल्कि main balance, Sms और recharge offer के साथ कई अन्य सुविधाओं के  बारे में भी जान सकते है | Airtel Thanks App के जरिये बैलेंस जानने के लिए सबसे जरुरी है की आपके mobile में यह app होनी चाहिए | यदि आपके फ़ोन में Airtel Thanks App नहीं है तो उसे Download कैसे करें और उसके बाद Airtel का डाटा कैसे चेक करें आइये जानते है – 

  • सबसे पहले Play Store पर जाकर Airtel Thanks app को Download करें | 
  • डाउनलोड होने के बाद App को open करें | 
  • अब अपने Airtel Mobile Number के साथ इस app को रजिस्टर करें | 
  • अब आपको एक OTP नंबर प्राप्त होगा, इसे submit करें | 
  • अब आप इसके डेशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे | 
  • Data Balance Check करने के लिए Service Section पर जाएं | 
  • इसमें आप रिचार्ज ऑफर, data बैलेंस और Sms की  जानकारी प्राप्त कर सकते है | 

Website के द्वारा Airtel Data Balance चेक करें 

ऊपर बताये दोनों तरीकों के अलावा आप Website के द्वारा भी बैलेंस चेक कर सकते है | 

  • सबसे पहले आगे दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करें – Airtel Balance Check
  • अब अपने airtel number को fill करें | 
  • अब आपको एक OTP नंबर प्राप्त होगा | इस  नंबर को fill करें | 
  • अब आप डेशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे | 
  • यहाँ पर आप अपने Airtel Data Balance की जानकारी प्राप्त कर सकते है | 

FAQ 

Q.    Airtel 4g Data बैलेंस कैसे चेक करें ?

Ans.  *123*11# पर डायल करके आप Airel 4g का Data बैलेंस चेक कर सकते है | 

Q.  Airtel 3G Data बैलेंस चेक करें ?   

Ans. Airtel 3g का Data balance जानने के लिए *123*11# डायल करें | 

Q.  Airtel 4G बैलेंस चेक करने का ussd Code क्या है ?

Ans. Airtel 4G और 3G का बैलेंस जानने के लिए Ussd कोड *123*11# है | 

Q.  एयरटेल डाटा चेक करने वाला एप कौनसा है ?
Ans.  एयरटेल डाटा चेक करने वाला एप एयरटेल थैंक्स App है | इसमें आप एयरटेल डाटा चेक करने के साथ ही रिचार्ज ऑफर, मेन बैलेंस और sms आदि की जानकारी पायी जा सकती है | 

निष्कर्ष 

अब आप जान गए होंगे की Airtel का Data कैसे चेक कर सकते है | यह समस्या और भी बहुत से लोगों के सामने आती है इसलिए आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को अन्य लोगों के साथ भी शेयर कर सकते है | यदि आपको Airtel का data चेक करने से सबंधित कोई  ओर बात पूछनी है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है | 

You might also like