एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर क्या है एवं इसके प्रकार – Application Software in Hindi 

Share Article

यदि आप अपने स्वयं के Personal use, Business या अन्य किसी काम के लिए Application का उपयोग करते है तो यह आपके Work को आसान बना देती है और इसके जरिये आप अपने Viewer या Customer पर  अच्छा प्रभाव पड़ता है | 

Friends Application का उपयोग आज समय की जरुरत बन गया है और computer हो, Tablet हो या आपका Mobile Phone हर जगह Application की उपयोगिता सिद्ध हो रही है | Application Software के द्वारा user किसी खास Program, Website, या किसी Business  Profile तक सीधे पहुंच सकते है | इसके लिए उन्हें बार बार web browser में जाकर सबंधित Website या उन Software को खोजने की जरुरत नहीं होती है | इसके साथ ही Application के कारन working की Process  भी तेज हुई है और लोगों के कीमती समय की बचत हुई है | 

यदि आप अपने Business  का बेहतर functioning, best Consumer engagement और  तेज Growth चाहते है तो आपको अपने Business के लिए एक अच्छी Application की जरुरत होती है | क्योंकि अब समय बदल चूका है जिसने इस बात को समझकर अपने Business या अपने Profession को Online किया है उसने तेजी से तरक्की की है | और यदि आप अभी तक पुराने तरह से ही काम कर रहे है तो आपका Business धीरे धीरे कम होता जायेगा इसकी पूरी सम्भावना है | आज के समय Chai के ठेले से लेकर सभी बड़ी Companies की Online Presense है और Application ने user को आपके व्यापार और Product तक पहुंच को आसान बनाया है | 

Application क्या है ?

Application Software एक Computer और Mobile पर चलने वाले Programming Software है जो की किसी खास व्यक्तिगत, Business, कार्यों को पूरा करने के लिए बनाये जाते है |  इन Application के द्वारा User सबंधित Program या अन्य work को तेजी से और आसानी से पूरा कर पाते है | यह Application बहुत User Friendly होते है और End user की हेल्प के लिए बनाये गए इन Application को End user software भी कहा जाता है | 

इन Application सॉफ्टवेयर को उपयोग करने के लिए आप install कर सकते है और यदि आपको लगे की इन application से सबंधित आपका work पूरा हो गया है और इनकी जरुरत नहीं है तो आप इन Application को Uninstall भी कर सकते है | आप अपने Smartphone पर जो Apps देखते है वे Application apps होते है | 

Application Software के प्रकार 

User को जिस तरह की जरुरत होती है वह अपनी उस जरुरत के अनुसार Application Search करके Install कर सकता है | नीचे आप एक list देख सकते है जिसमें  विभन्न तरह के Application के बारे में आपको Information दी जा रही है –

Presentation Application software

Presentation Application सबसे अधिक उपयोग ली जाने वाली Application है यह बहुत Popular है क्योंकि इनके द्वारा आप अपने व्यक्तिगत उपयोग, अपने Office या Business के लिए fonts, Audio, video द्वारा Presentation तैयार कर लोगों को सबंधित विषय के बारे में अच्छे से समझा सकते है | इन Presentation को आप अपने Friends, Office के साथियो और business Partner के साथ शेयर कर सकते है | Microsoft Powerpoint एक इसी तरह की Application है जिसके बारे में अधिकांश लोग जानते है |

Word Application Software  

यह एक बहुत ही Useful Application है इसके द्वारा कोई भी Documents आसानी से Type कर सकते है उसमें Image add कर सकते है | इसमें आप अपनी जरुरत के अनुसार Colour, Fonts, Style को change कर सकते है | इसके साथ ही आप इसमें spell और Grammar को check कर सकते है | इस समय Google Docs इसका एक बेहतर Example है | 

SpredSheet Application Software 

Spreadsheet Application का उपयोग आप मुख्यतः किसी Data की Table बनाने उसे सही तरह से manage करने और प्रदर्शित करने के लिए करते है | इस तरह की Sheet में आप Date, Text, Numbers का बेहतर ढंग से उपयोग कर सकते है | google sheet और Microsoft Excel इसके best Example है | यह दोनों ही आपके Statices को बेहतर ढंग से maneg कर पाते है | 

Web browser Application  Software 

इन Web Browser application के द्वारा आप Direct internet पर search कर सकते है , Website Access कर सकते है और अपनी जरुरत के हिसाब से information पा सकते है | Chrome, Firefox, Mozilla, Opera Mini इसके बेहतर उदाहरण है | 

Games Application Software 

यदि आप games खेलना पसंद करते है तो इन Games Application के द्वारा Games खेल सकते है | इन games को Online और offline दोनों तरह से खेल सकते है | इन Games Application पर दूसरी जगहों पर बैठे लोगों के साथ competition कर सकते है और Prize भी जीत सकते है | 

Educational Application 

इस तरह के Application Online Learning के लिए बनाई जाती है इनके द्वारा Students को विभन्न तरह के courses की Online classes दी जाती है , Subjects Notes Provide करवाए जाते है और Class और Exam के बारे में Information दी जाती है | Bayju, Unacadeamy ऐसी है Application है जो की आज online Education में अपनी Application के द्वारा बड़ा नाम कर रही है | 

Database Application Software 

Database Application को हम DBMS के रूप में भी जानते है यह Application अन्य Application के साथ Associate करके Data को Manage करने का काम करती है | अगर आपको पता नहीं है की DBMS kya hai तो आप keyword पर दिए गए लिंक से इसके बारे में जान सकते है |

यह Database को अच्छे से व्यवस्थित करके आपके जरुरत के अनुसार आपको Data Provide करवाती है जिसके द्वारा आप Data को Store, Manage, Modify कर पाते है | 

Multimedia Application 

Multimedia Application आपको Image Video आदि को edit करने की सुविधा प्रदान करती है जिसके द्वारा अपने व्यक्तिगत और Professional work कर पाते है | इन Multimedia Application के द्वारा आप Video, Movies देखने के लिए भी उपयोग कर पाते है | VLC Media Player, ऐसी ही एक Multimedia Application है | 

Business Application Software 

Customer relationship Management

Customer Relationship management जैसी Application Companies और Customer के बीच Interaction बनाये रखती है और customer के Review और अन्य Data को Store करने का कार्य करती है | इन Data का उपयोग Companies अपने product को बेहतर बनाने और business की growth के लिए करती है |  

Enterprises Resource Planning

Companies और किसी भी Enterprises के लिए Resource Planning की जरुरत होती है जिसके लिए इस तरह की Application को Use किया जाता है | इसके द्वारा Enterprises रोजाना की Activity का ध्यान रख पाती है | इनके द्वारा वह अपनी companies के विभिन्न तरह के Process जैसे की Accounts, Attendance,  Project management, Manufacturing, Supply, Stock Maintain को कर पाती है | 

Project management  Software 

Project management Application के द्वारा Welfare and Business Organization अपने Project का की योजना बनाने, उपलब्ध Resources का manage करने, उनको dovelop करने और Project के सही क्रियान्वयन में मदद करती है | 

इसके द्वारा Project का पूरा Data Store रहता है और किस तरह के Resources की कमी है उसे पूरा करने और Costing को कम करने में मदद मिलती है | 

Business Process Management 

Business Process management Application को business की सभी Process का बेहतर प्रबंधन के लिए होता है | इसके लिए एक आसान इण्टरफेस का उपयोग किया जाता है जो की user के लिए काम में लेने के लिए आसान हो | इसके द्वारा business Process को तेज किया जाता है और Automation के आधार पर Work Process की efficiency को बढ़ाया जाता है |  यह Business में Prapt Data का विस्तृत विश्लेषण कर पाते है जिससे Business को growth करने में मदद मिलती है | 

Friends आज का Bolg Application Software in Hindi में हमने सभी Points को Clear करने की कोशिश की है तो भी अगर Point आपके समझ में नहीं आया है या हमसे छूट गया है तो नीचे Comment करके हमें जरूर बताये | हम आपके लिए निरंतर ऐसे ही Informative Blogs लाते रहेंगे जिससे आपकी Knowledge बढ़ेगी | अब अगर यह Post आपको अच्छी लगी है तो इसे शेयर भी कर दें | 

You might also like