आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी क्या है – Artificial Intelligence in Hindi  

Share Article

Artificial Intelligence जिसका hindi में अर्थ होता है कृत्रिम बुद्धिमत्ता | आज के समय में यह बहुत  popular शब्द है और ऐसा माना जा रहा है की कुछ सालों में इसकी मदद से Technology में बहुत change आएगा और AI की मदद से हर Sector में तेजी से Development होगा |आज के blog Artificial intelligence in hindi में हम जानेंगे की Artificial Intelligence क्या है और यह Future में कैसे Changes लाने वाला है | 

Artificial Intelligence क्या है ?

Artificial Intelligence यानि की कृत्रिम बुद्धिमत्ता से तात्पर्य है Machine में इंसानों की तरह सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना |

यह एक तरह की Programming है जिसके द्वारा Machine Data को Analysis करके और इंसानों की नक़ल करते हुए Problem Solve कर सके और कई तरह के काम कर सके | Artificial Inteligenchy को shorten रूप में AI बोलते है | 

किसी भी कार्य को बेहतर तरीके से करने के लिए Data की सही समझ और उसका अनुसरण करते हुए सही निर्णय लेते हुए Work करना Artificial Intelligence की विशेषता है |

Machine Learning Artificial Intelligence का ही एक महत्वपूर्ण भाग है जो की इस अवधारणा को मजबूत करता है की Machine बिना इंसानो के हस्तक्षेप और सहायता के Data का सही Analyze करते हुए सीख सकती है और नए Data के अनुसार अपने आप को ढालते हुए निर्णय ले सकती है और सकारात्मक परिणाम प्रदान कर सकती है | 

Artificial Intelligence कैसे work करती है ? 

कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानि की Artificial Intelligence को लेकर सबसे पहले एक Mathematician जिनका नाम Alan turing ने एक पेपर computing Machine and Intelligence प्रकाशित किया जिसके बाद पहली बार लोगों का ध्यान Artificial Intelligence की और गया जिसमे उन्होंने बताया था की किया मशीने भी सोच सकती है | 

इसके बाद से ही व्यापक रूप से AI के ऊपर कार्य किया गया जिसके द्वारा नयी नयी सोच विकसित हुई और इसके साथ ही AI कैसे काम करेगा इसको लेकर बहस भी होने लगी | 

AI computer विज्ञानं का हिस्सा है और 2 मशहूर लेखक Stuart Russell और Peter narving ने बहुत शोध के बाद एक किताब लिखी है “ Artificial Intelligence – A modern Approach जिसमें उन्होंने बताया है की AI केवल एक दृष्टिकोण के बजाय कई दृष्टिकोण पर कार्य करता है | AI को परिभाषित करने के लिए उन्होंने 4 दृष्टिकोण के बारे में बताया है – 

  1. मनुष्यो की तरह सोचने की क्षमता 
  2. तर्कसंगत सोच 
  3. डाटा का सही निष्पादन 
  4. मनुष्यों की तरह कार्य करना 
  5. तर्कसंगत कार्य करना 

Artificial Intelligence यानि की कृत्रिम बुद्धिमत्ता में  Machine को किसी भी तर्कसंगत कार्य को करने के लिए Data का सही तरह से विश्लेषण करते हुए मानव की तरह सोचने और उसे तर्क की कसौटी पर कसते हुए एक इंसान की तरह और तर्कसंगत Act करना होगा | तभी अपेक्षित और सही परिणाम प्राप्त हो पाएंगें | 

Artificial Intelligence के प्रकार 

Reactive machine 

इस तरह की मशीन किसी भी तरह की Memory को Store नहीं करती है और ना ही किसी तरह के निर्णय लेने के लिए पुराने Data का विश्लेषण करती है | इन Machine को वर्तमान में होने वाले कार्यो के आधार पर प्रतिक्रिया करना होता है |

IBM और Google दोनों ने इस तरह की Machine का निर्माण किया था | इसे आजमाने के लिए उन्होंने उन machine में Chess के सभी नियम फीड किये थे जिसके आधार पर Computer को प्रतिद्वंदी की चाल के आधार पर निर्णय लेने थे | 

सबसे पहले IBM ने एक AI machine बनाई थी जिसे उन्होंने Deep blue नाम दिया था | Match में Garry Kasparov को हराते हुए AI पर आधारित machine Deep Blue ने जीता था | Deep blue उस समय खेल की वर्तमान स्थिति के आधार पर सबसे तार्किक चाल चल सकता था |

लेकिन यह भविष्य की चालों क समझने में असमर्थ था | ऐसे में गूगल ने अपनी machine बनाई जिसका नाम उन्होंने Alphago रखा | यह Machine प्रतिद्वंदी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए भविष्य की चालों को चलने में भी समर्थ थी | 

Limited Memory Machine Concept 

Limited Memory Machine एक खास प्रकार की AI Machine होती है जो पिछले Data और Prediction को  Analysis करके निर्णय लेती है | यह प्रायोगिक तौर पर Reactive Machine की तुलना में अधिक कुशलता से कार्य कर पाती है |

Limited memory Machine थोड़ी जटिल होती है क्योंकि यह पुराने सभी data को विश्लेषण करके artificial रूप से अपने आप को प्रशिक्षित करती रहती है जिससे निर्णय लेने की सटीकता बेहतर होती रहे | 

Human Brain theory

अभी तक Brain theory के आधार पर कोई भी machine विकसित नहीं हो पायी है | अभी तक यह केवल एक Concept है | इस स्तर की Technology पर काम तो किया जा रहा है लेकिन इसमें किसी तरह की सफलता अभी तक नहीं मिली है |

इस तरह की machin की अवधारणा यह है की ऐसी Technology विकसित करना जिससे Computer इंसान की तरह सोच सके और सामने वाले इंसान और जानवरों आदि को देखकर व्यवहार को समझकर व्यवहार कर सके |

सचेतन  जागरूकता 

यह AI Technology की सबसे ऊँची श्रेणी है जिसमें Machine में सोचने समझने की क्षमता के विकास के साथ ही जिस तरह इंसान में भावनाएं होती है उसी तरह Machine में भी भावनाओं को विकसित करना है|

जिससे वह स्वयं की  उपस्थिति के साथ ही अन्य की उपस्थिति की जरुरत को समझ सके और दूसरों के साथ Communication के साथ हंसी, दुःख, उदासी, डर जैसी भावनाओं को प्रकट कर सके  |

इस तरह की AI  Technology पर भी कई वर्षों से कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक AI Technolgoy को इस लेवल पर ले जाने के लिए थोड़ा समय लग सकता है | 

अंतिम निष्कर्ष 

AI Technology के बारे में अध्ययन करने से यह बात आपको पता चली है की Technology किस तेजी से आगे बढ़ रही है इसलिए आपको अपने को भी समय के साथ बेहतर बनाने के लिए Technology के बारे में पूरी जानकारी रखने की जरुरत है |

अधिकांश जानकारी English में होने के कारण Hindi Me Artificial Intelligence की Information लोगों को नहीं मिल पाती है | लेकिन आज के Article Artificial intelligence in Hindi में हमने आपके अधिकांश सवालों के जवाब देने की कोशिश की है | ऐसे ही Informative article देखने के लिए हमसे जुड़े रहे और इस पोस्ट को जरूर share करे धन्यवाद | 

You might also like