ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करते हैं?

Share Article

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगें की blogging क्या है ? और blogging कैसे करते है साथ ही मैं आपको इस लेख के जरिये एक professional blogger बनने की Tips दूंगा |

आप एक सफल blogger बनना चाहते हो और blogging से पैसे कामना चाहते है है लेकिन समझ नहीं पा रहे है की blogging कैसे करते है और Professional blogging से पैसे कैसे कमाते है | तो दोस्तों आप बिलकुल सही जगह पर है | आज के इस लेख Blogging क्या है में आपको बताऊंगा | 

एक सफल Blogger बनने के लिए सबसे जरुरी जो चीज है वह है मन में दृढ़विश्वास और अपने काम के लिए पूरा समर्पण | दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की blogging क्या है और blogging से पैसे कैसे कमा सकते है | 

दोस्तों blogging ही नहीं कोई भी काम हो उसमें आधी सफलता तो उसी दिन आपको मिल जाती है जब आप उस कार्य के बारे में सोच लेते है और उसके लिए प्रयास शुरू कर देते है | आप अगर इस आर्टिकल को पढ़ रहे है तो आप निश्चित ही एक Blogger बनना चाहते है और Blogging शुरू करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है| 

एक बड़ी और स्थायी सफलता के लिए कोई Shortcut नहीं होता है | दोस्तों बहुत से लोग Blogging तो शुरू करते है लेकिन वह केवल पैसा कमाना तो चाहते है लेकिन मेहनत नहीं करना चाहते है | Blogging करना और अपना Blog शुरू करना भी उसी तरह है जैसे कोई Doctor, Engineer या कोई अन्य प्रोफेशनल work करना |  

ब्लॉगिंग क्या है | What is Blogging in Hindi  

Blog शब्द मुख्य रूप से Weblog का एक shortened है |  Blog एक webpag होता है जिसमें Blog का Owner जिसे की Blogger कहते है किसी भी विषय जिसमें वह कोई अच्छी जानकारी रखता है या स्वयं के Profession या निजी जीवन से सबंधित कोई बात या अपने विचार अन्य लोगों के साथ शेयर करता है इसे ही ब्लॉगिंग कहते है |Blog पर केवल एक blogger या कई Blogger भी अपने ब्लॉग लिख सकते है | 

जब भी हम किसी भी विषय के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो Google Search में जाकर हम उस विषय के बारे में search करते है तो हमें उस विषय से सबंधित बहुत से Blog दिखाई देते है | Google उस विषय के बारे में किस Web Page में अधिक Authentic जानकारी है और अन्य कई आधार पर उन्हें क्रमवार दिखाता है जिससे हमें उस Subject के बारे में सही Information मिलती है | 

Blogging का क्या उद्देश्य है ? 

ब्लॉग बनाने या blogging करने के पीछे हर वयक्ति के different purpose होता है | कोई व्यक्ति केवल Hobby के रूप में Blog writing करता है तो कोई व्यक्ति Professional रूप से Blogging करते है जिससे वह online earnings कर सके |

Professional blogging इसलिए जरुरी हो जाती है की किसी भी Product या Services को Purchase करने से पहले व्यक्ति उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी पा लेना चाहता है और जानकारी के आधार पर ही वह उस product और services को purchase करता है |  

यदि कोई अपनी नयी website शुरू करता है तो Blog से वह लोगों को अपने product और Services के बारे में बता सकता है और अधिक से अधिक customer का ध्यान खिंच सकता है | 

Blog का उद्देश्य Relevant Traffic को अधिक से अधिक संख्या में अपनी वेबसाइट तक लेकर आना है |  

Blogging के प्रकार 

Personal Blogging – 

यदि किसी व्यक्ति को लिखना पसंद है और वह अपने बारे में या अपने Personal Thoughts अन्य लोगों के साथ Share करना चाहता है | इसके पीछे उसका किसी तरह की कोई कमाई का कोई उद्देश्य नहीं होता | अपने व्यक्तिगत विचारों को निष्पक्ष रूप से व्यक्त करना Personal blog कहलाता है| 

Corporate Blogging  

Blog का उपयोग अधिकांश कंपनियां अपने साथ नए Clients जोड़ने, अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज का प्रचार करने और Business growth के लिए करते है | Blog का उपयोग Companies किसी नए Product की  Launching करने, Parmoshan करने आदिके लिए भी करती है | इन सभी उपायों के द्वारा अपनी Website के Traffic को  Increase करती है | 

Brand  Blogging

यदि कोई व्यक्ति अपना कोई ब्रांड बनाना चाहता है तो वह उस Brand से सबंधित सभी जानकारी लोगों से अपने blog के जरिये कर सकता है | अपने Brand का प्रमोशन कर सकते है और इसके जरिये वे अपने Brand के साथ अधिक से अधिक Clients जोड़ सकते है | 

Video Blogging –

आज Video Blogging सबसे अधिक प्रचलन में है वीडियो Blogging में किसी भी विषय से सबंधित जानकारी या अपने विचार को Video के जरिये share किया जाता है | Video Blogging के लिए कई बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है | आज के समय में बहुत से लोगों ने Blogging के जरिये अच्छी पहचान के सा YouTube पर अच्छी कमाई भी की है | 

Affiliated Blogging 

आजकल बड़ी संख्या में Blogger अपने Blog से किसी Product के फायदों और उसकी विशेषताओं के बारे में बताते है और लोगों को उस product को खरीदने के लिए प्रोत्साहित करते है | इसके लिए वे अपने Blog में उस Product या सर्विस को खरीदने का Link भी देते है |

इसके द्वारा वे उस Product की Sales बढ़ाते है | और उनके द्वारा प्रदान की गयी प्रत्येक बिक्री पर उन्हें कमीशन प्राप्त होता है | अगर आप Affiliated Marketing क्या है जानना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

News Blogging 

विश्व और देश में चल रहे किसी भी घटनाक्रम की जानकारी Blogging के जरिये Provide करवाना News Blogging कहलाती है | आज के समय में सभी बड़े news चैनल Blogging के जरिये भी online news को लोगों तक पहुंचाते है और अपने साथ अधिक संख्या में लोगों को जोड़ते है | 

ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें- ब्लॉगिंग कैसे करें

यदि आप अपनी Hobby के लिए Blog लिखना चाहते है तो आप बहुत सी ऐसी website है जहाँ पर Signup करके Blogging शुरू कर सकते है | लेकिन यदि आप Professional Blogger बनना चाहते है तो इसके लिए आप अपना Domain और Hosting के साथ अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है | 

Choose Field – 

Blog शुरू करने से पहले यह तय करना जरुरी है की आपको किस फील्ड की अच्छी जानकारी है | एक साथ अगर आप विभिन्न Subjects पर Blog लिखेंगे तो आपके blog को google पर कभी भी अच्छी रैंकिंग नहीं मिल पायेगी और आप कभी भी अच्छे Traffic को अपनी website पर नहीं ला पाएंगें | 

Competitor के article रिसर्च करना 

अपने Blog का सब्जेक्ट चुन लेने के बाद यह देखें की उन विषयों पर और blogger ने कैसे Blog लिख रखे है | उससे आपको एक Idea मिल जायेगा की आपको ब्लॉग कैसे लिखना है | टॉप के कम्पटीटर ने blog के Subject के जिन जिन points को अपने blog में शामिल किया है उनको समझ ले |

आपको ब्लॉग के लिए सिर्फ Idea लेना है | कभी भी अपने Compititator के जैसा लिखने की ना सोचे, आपको अपने blog को  अपने अंदाज में लिखना है इसलिए आपको detail से अपने विषय को बारे में समझना होगा | 

Keyword Research करना – 

अपने Blog के लिए अगर आपने subject तय कर लिया है तो इसके बाद बारी आती है Keyword Research की | आपके Subject से सबंधित Keyword का उपयोग करते हुए आपको अपने ब्लॉग को लिखना होगा |

Keyword Research से आपको पता चलता है की इस समय लोग उस Subject से सबंधित किस Term को सबसे ज्यादा search कर रहे है तो आप उन सभी Keyword को अपने Article में शामिल करके अपने Blog से अधिक से अधिक लोगों को ला सकते है | keyword kya hai के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Fresh Article  लिखें – 

Blogging में सफलता पाने के लिए आपको पूरी ईमानदारी के साथ Fresh Blog लिखना होगा | इस समय internet पर हर विषय पर बहुत से आर्टिकल पहले से मौजूद है ऐसे में आपका Blog लोग तभी पड़ेंगे जिसमें उन्हें कुछ नया पढ़ने को मिले | Fresh Article को ही google Search में अच्छी रैंक मिलती है |

सभी Points को शामिल करें 

अपने Blog में उस विषय से सबंधित सभी Points को शामिल करें | आधी अधूरी जानकारी के साथ अगर आप अपना Blog Publish करते हो तो यह पढ़ने वालों को अच्छा नहीं लगेगा और वह आपका ब्लॉग पूरा नहीं पढ़ेंगे जिससे की लोग आपके blog से Connect नहीं कर पाएंगे | इसलिए जिस भी विषय पर आप Blog लिख रहे है उसके बारे में सभी जानकारी को detail से बताएं | 

Reader के साथ Communication 

Blog लिखते समय यह ध्यान रखे की reader आपके साथ Connect कर सके | सरल से सरल भाषा में अपने blog को लिखें जिससे readers को हर बात आसानी से समझ आये |  Blogging में अनावश्यक ज्ञान ना बांटे और कभी भी विषय से भटके ना | अपने Blog को अनावश्यक रूप से लम्बा ना खींचे | 

Patience रखें 

Blogging एक Full Time job है इसमें रातों रात सफलता नहीं मिलती है | आपको पुरे समर्पण के साथ कार्य करना होता है और Blogging में Consistency रखनी होती है |  लेकिन अगर आप पूरी ईमानदारी के साथ पुरे समर्पण के साथ अपने Blog लिखते है तो मैं आपको यकीन दिलाता हूँ की आपको एक दिन निश्चित सफलता मिलेगी | 

निष्कर्ष 

आज के इस ब्लॉग में हमने जाना की blogging क्या है और Blogging कैसे करते है | आशा है की blogging और Blog से सबंधित आपको अपने सभी सवालों के जवाब मिल गए है | अगर Blogging और blog से सबंधित अन्य कोई Information आप पाना चाहते है या आपके मन में कोई question है तो नीचे comment करके हमें बताएं | हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगें | 

You might also like