Blood Cancer Symptoms in Hindi | ब्लड कैंसर के लक्षण हिंदी में 

Share Article

आज कैंसर दुनिया की सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है जिसकी वजह से हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है | Blood Cancer एक प्रकार का कैंसर होता है जिसमें रक्त सम्बन्धी समस्याएं पैदा होती है | इस बीमारी से हर साल बड़ी संख्या में लोग दम तोड़ते है | आखिर क्यों Blood Cancer इतनी जानलेवा बीमारी है और Blood cancer ke lakshan ( Blood Cancer Symptoms in Hindi ) कौनसे है जिनसे जाना जा सकता है की Blood Cancer है या नहीं | 

ब्लड कैंसर क्या है | Blood Cancer in Hindi 

ब्लड कैंसर शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाओं एवं प्लेटरेट्स के उत्पादन और कार्यशीलता में परिवर्तन के कारन होता है | हमारे शरीर में श्वेत रक्त कोशिका बीमारियों से लड़ने का कार्य करती है लेकिन जब यह अत्यधिक स्तर पर बढ़ने लगती है तो यह ब्लड कैंसर का कारण बनती है जो की ब्लड कैंसर का एक प्रकार है जिसे की ल्यूकेमिया कहा जाता है |

दूसरे प्रकार के ब्लड कैंसर जिसे की मायलोमा कहा जाता है इस कैंसर में प्लाज्मा कोशिकाओं का कैंसर है जो की व्यक्ति की इम्युनिटी को कम करता है | 

तीसरे प्रकार के ब्लड कैंसर में टी और बी प्रकार की कोशिकाओं पर प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से कैंसर  कोशिकाएं जन्म लेती है | 

Blood Cancer Symptoms in Hindi | ब्लड कैंसर के लक्षण 

ब्लड कैंसर की बीमारी एक रक्त सबंधी बीमारी है जिसमें कैंसर का प्रभाव हमारे रक्त पर पड़ता है | क्योंकि रक्त हमारे शरीर के प्रत्येक हिस्से में जाता है | जिसकी वजह से ब्लड कैंसर का प्रभाव भी हमारे शरीर पर कई तरह से दिखाई देता है | आइये जान लेते है वे कौन कौन से लक्षण है जिनके द्वारा ब्लड कैंसर के बारे में जाना जा सकता है | 

वजन का तेजी से कम होना 

यदि अगर आपको लगे की आपका वजन एक दम से बिना प्रयास के तेजी से कम लगने लगे तो संभवतया इसका एक बड़ा कारण ब्लड कैंसर हो सकता है | ब्लड कैंसर होने पर भी शरीर का वजन तेजी से घटने लगता है | 

शारीरिक थकान 

वैसे तो शारीरिक थकान के कई कारण होते है लेकिन इस समस्या को कभी भी हलके में ना लें | क्योंकि blood कैंसर होने पर भी व्यक्ति थोड़े से काम करने से ही थकने लगता है और शारीरिक थकान महसूस होने लगती है | 

बार बार संक्रमण होना 

ब्लड कैंसर के कारन शरीर में बीमारियों से लड़ने वाली श्वेत रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है | इस वजह से मौसम परिवर्तन या अन्य कारणों से बार बार संक्रमण हो जाता है और आप बीमार हो जाते है| इसलिए यदि आप बार बार बीमार हो जाते है तो आपको एक बार चेक अप जरूर करवा लेना चाहिए | 

चोट का ठीक ना होना 

यदि आपके कोई चोट लगी  है और वह लम्बे समय के बाद भी ठीक नहीं हो रही है तो इसकी वजह ब्लड कैंसर हो सकता है | ब्लड कैंसर में रक्त में मौजूद प्लेटरटेस कम हो जाती है जिसकी वजह से चोट ठीक नहीं होती है और रक्त का थक्का भी नहीं बन पाता है | 

गर्दन और कमर में दर्द और सूजन 

ब्लड कैंसर के कारन रक्त में असामान्य रूप से श्वेत रक्त कोशिकाओं का निर्माण होने लगता है जिसकी वजह से गर्दन और कमर में दर्द और सूजन रहने लगता है | 

 भूख ना लगना 

यदि आपको अपने पेट पर दबाव महसूस हो और भूख ना लगे तो यह ब्लड कैंसर के लक्षण है | इसकी वजह पेट की कोशकाओं पर अत्यधिक दबाव बनने लगता है जिससे जी मिचलाना और भूख नहीं लगने जैसी समस्याएं पैदा होती है | 

सीने में दर्द होना या खांसी होना 

पेट में स्थित तिल्ली रोग प्रतिरोधक क्षमता का एक महत्वपूर्ण भाग होता है | जब तिल्ली में असामान्य रूप से रक्त कोशिकाओं का निर्माण होने लगता है जिससे सीने  में दर्द होना और तेज खांसी होने लगती है| 

निष्कर्ष 

हम आशा करते है की blood cancer symptomes in Hindi की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आप जान पाए होंगे की ब्लड कैंसर क्या होता है ( What is Blood Cancer in Hindi ) और ब्लड कैंसर के लक्षण क्या है ( What is Blood Cancer Symptomes in Hindi ) | आपके सवाल और सुझाव आमंत्रित है | यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके हमारा उत्साहवर्धन कर सकते है |  

You might also like