यदि आप accounts में रूचि रखते है और कैरियर बनाना चाहते है तो CA क्या है, CA की फुल फॉर्म क्या होती है, CA का हिंदी में मतलब क्या होता है और CA बनने के लिए क्या योग्यता की जरुरत होती है, CA की क्या सैलेरी होती है इन सभी बातों के बारे में जरुरी जानकारी होनी चाहिए | CA एक बहुत ही respected Course है जिसके बाद आपको कैरियर की बेहतरीन सम्भावना तो मिलती है CA बनने के बाद समाज में भी आपकी प्रतिष्ठा बढ़ती है | CA कोर्स की परीक्षा हर साल ली जाती है और इसमें आपको थ्योरटिकल पढाई के साथ ही प्रैक्टिकल पढाई भी कराइ जाती है |
CA की फुल फॉर्म क्या होती है ?
CA की फुल फॉर्म होती है Charted Accountent | आज के समय में व्यापार छोटा हो या बड़ा हिसाब किताब रखना बेहद जरुरी होता है | हिसाब किताब से व्यापार की Actual स्थिति का पता चलता है | इसके साथ ही Income Tax , GST tax की गणना, Financial Record, व्यापार के लिए सही सलाह देना, व्यापार प्रबंधन के लिए भी व्यापार में चार्टेड अकाउंटेंट की जरुरत होती है | CA शुरुआत से ही doctar, Engineer जैसा ही एक बहुत ही सम्माननिय पोस्ट है | हर साल लाखों बच्चे CA बनने के लिए entrance एग्जाम देते है |
CA को हिंदी में क्या कहते है ?
हिंदी में CA को सनदी लेखाकार कहते है | इसके अलावा आप सामान्य भाषा में इसे इस तरह समझ सकते है की पुराने समय में व्यापार में जो कार्य मुनीम का होता था | आज के समय में वह काम CA करते है | CA course बनने के बाद आप किसी वित्तीय फर्म में वित्तीय सलाहकार के रूप में काम कर सकते है या स्वतंत्र रूप से अपनी CA फर्म भी खोल सकते है जहाँ आप लोगों को Tax भरने, व्यापार प्रभंधन की सलाह दे सकते है |
CA के लिए योग्यता
यदि आप Accounts के क्षेत्र में ही अपना भविष्य बनाना चाहते है तो आपको 10th के बाद से ही इसके बारे में विचार करना होगा | यदि आपके पास 12th में commerce है तो आप ca foundation में Addmishan ले सकते है | पहले इसे CPT course के नाम से जाना जाता है | यदि आपने greducation पूरा कर लिया है तो आप सीधे intermediate में प्रवेश ले सकते है | इसके लिए commerce स्टूडेंट को commerce stream में 55% और विज्ञान stream वाले students को 60% अंक लाना जरुरी होता है |
CA कैसे बनते है ?
CA बनने के लिए 4 चरण होते है जिन्हें पूरा करने के बाद ही आप चार्टेड अकाउंटेंट बन पाते है | CA बनने के ये चरण में किस तरह exjam लगते है और इनकी क्या process है आइये जानते है |
CA Foundation
यह CA course का प्रथम चरण है | जब Students 12th पास कर लेते है तब वह CA Founation के लिए आवेदन कर कर सकते है | प्रत्येक वर्ष के मई और नवंबर महीने में foundation का एग्जाम लिया जाता है | foundation course के लिए आपका रजिस्ट्रेशन 3 वर्ष के लिए मान्य रहता है |
CA Intermediate
जब आप CA foundation पास कर लेते है है तो आप intermediate exam के लिए qualify हो जाते है | foundation के अलावा आप सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत भी CA intermediate में प्रवेश ले सकते है | यदि आपने ग्रेजुएशन पास कर लिया है तो आप सीधे इंटरमीडिएट में प्रवेश ले सकते है |
CA आर्टिकलशिप
Intermediat पास करने के बाद आपको CA Final Exam देने से पहले ट्रेनिंग करनी होती है जिसे की आर्टिकलशिप कहा जाता है | इसके अलावा छात्रों को AICITSS ट्रेनिंग भी करनी होती है | आर्टिकलशिप पूरी होने के 6 महीने पहले छात्र CA final के लिए आवेदन कर सकते है | आर्टिकलशिप के द्वारा छात्र यह जान पाते है की CA बनने के बाद उन्हें किस तरह काम करना होगा | इस तरह पढाई के साथ ही उन्हें व्यावहारिक ज्ञान भी मिल पाता है |
CA Final
यह CA के अंतिम चरण का exam है और इसे पास करने के बाद आप Charted Accountent बन जाते है | जब आप CA फाउंडेशन और उसके बाद CA इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने और 2.5 वर्ष की आर्टिकलशिप कर लेने के बाद आप CA Final Exam के लिए apply कर सकते है | CA फाइनल में 8 पेपर होते है जिन्हें पास कर लेने के बाद आपको ICAI में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है| इसके बाद आप चार्टेड अकाउंटेंट बन जाते है |
CA की सैलेरी
एक प्रतिष्ठित पद होने के कारन एक CA के रूप में छात्रों को अच्छा पैकेज मिलता है | एक फ्रेशर के रूप में चार्टेड accountent को कंपनी में 8 से 10 लाख रूपये का पैकेज मिलता है | जैसे जैसे ca के रूप में आपका अनुभव बढ़ता जाता है आपका वेतन भी बढ़ता जाता है | यदि आप कोई कम्पनी में जॉब नहीं करना चाहते है तो आप स्वतंत्र रूप से अपनी CA फर्म भी खोल सकते है जहाँ पर आप लोगों को वित्तीय सलाह, Income Tax return और GST return भर सकते है और इसके एवज में चार्ज कर सकते है |
निष्कर्ष
मुझ उम्मीद है की CA full form in hindi के इस लेख से CA की फुल फॉर्म, हिंदी में ca का मतलब और CA कैसे बनते है के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी | यदि आपको CA से सबंधित कोई सवाल पूछना है तो आप हमें comment करके बता सकते है इसके अलावा आप हमें सुझाव भी दे सकते है | यदि आपको हमारी यह post informative लगी हो तो आप social media के माध्यम से इसे शेयर भी कर सकते है |