Airtel, JIo, Vodafone की Call History कैसे निकालें जानिए पूरी information hindi में 

Share Article

क्या आप अपने या अपने फॅमिली नंबर की call history निकालना चाहते है लेकिन आपको तरीका नहीं पता तो चिंता मत कीजिये आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की किसी नंबर की Call History kaise nikale | कई बार कुछ कारणों से हमें यह जानना चाहते है की पिछले दिनों में हमने किस किस को कॉल किया था तो इसके लिए आप कुछ आसान स्टेप के द्वारा आसानी से Call History kaise nikale | 

Reliance jio के नंबर की Call History कैसे निकाले 

आज के समय सबसे अधिक उपभोक्ता रिलायंस जिओ फ़ोन के है ऐसे में वे सभी ग्राहक जानना चाहते है की वह रिलायंस जिओ के नंबर से Call history कैसे जान सकते है | दोस्तों हम आपको बताना चाहते है की एक Application के द्वारा आप केवल खुद के ही नहीं और jio ग्राहकों के नंबर की भी Call detail जान सकते है | आइये जानते है वह कौनसा तरीका है जिसे आप किसी भी jio number की Call history जान सकते है |

Reliance jio call history निकालने का तरीका स्टेप बाई स्टेप 

Step 1

सबसे पहले अपने mobile के Play Store में  जाकर My Jio Application डाउनलोड करें | 

Step 2 

इसके बाद आपको अपने नंबर या जिस नंबर की Call Detail जानना चाहते है उसके नंबर डालकर लॉगिन करना होगा | 

Step 3 

जिस नंबर की Call detail आप जानना चाहते है उस नंबर को डालने पर एक OTP उस नंबर पर प्राप्त होगा | इसलिए वो फोन आपके पास होना चाहिए | 

Step 4 

OTP दर्ज करने के बाद my jio App का dashboard आपके सामने खुल जायेगा | अब इसमें बायीं ओर ऊपर 3 लाइन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है | 

Step 5 

अब आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको “My usage” पर क्लिक करना होगा |

Step 6 

 अब आपके सामने नया पेज खुलेगा | अब आप इसमें आपके use किये गए Data को देख सकते है | और Call के option पर जाकर उस नंबर की Call History भी देख सकते है | 

Step 7 

इसमें आप कोई नया नंबर भी ऐड कर सकते है और उसकी history जान सकते है | इसके लिए आपको my jio app के dashboard पर जाएं | 

Step 8 

अब यहाँ ऊपर मेनू बार में mobile पर click करें | अब आपके नंबर के सामने switch account का option दिखाई देगा | उस पर क्लिक करें | 

Step 9 

अब यहाँ पर आपने अपने अकाउंट में जो नंबर add कर रखे  दिखाई देंगे | और इसके आपको Link new account का option दिखाई देगा | इस पर click करें और जिस number की call History आप देखना चाहते है उसे add करें | 

Step 10 

अब्ब generate OTP पर क्लीक करें | अब आपको एक otp प्राप्त होगा उसे fill करें और आपका नया नंबर ऐड होगा | इस number की call history निकालने के लिए switch account पर account बदलकर देख 

सकते है | 

Airtel Call history kaise nikale 

यदि आप Airtel के कस्टमर है तो और आप अपनी call डिटेल जानना चाहते है तो इसके लिए आप परेशान ना हो | हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताएंगे की आप एयरटेल सिम की Call history kaise nikal सकते है | 

Aritel पर sim की Call history निकालने पर पहले आपको किसी भी तरह का कोई charge नहीं देना पड़ता था लेकिन Airtel की नई Policy के तहत अब आपको अपनी Call detail जानने के लिए आपके सिम में 50 रूपये का बैलेंस होना चाहिए | 

Airtel पर Message से Call History कैसे प्राप्त करें 

  • सबसे पहले आपक अपने Message box को ओपन करना है | 
  • इसके बाद आपको EPREBILL <SPACE> Month name ( जिस महीने की कॉल हिस्ट्री आपको चाहिए ) <Space>  Email ID ( आपका ईमेल id ) type करें | Example के लिए यदि आपको जनवरी महीने की Call history चाहिए और आपका ईमेल ID xyz@gmail.com है तो आपको type करना होगा – EPREBILL JANUARY XYZ@GMAIL.COM | 
  • इस मैसेज को 121 पर आपको सेंड करना है | 
  • इस message को सेंड करने  के बाद आपने मैसेज में जो Email ID Type की है उस मेल ID पर एक PDF प्राप्त होगी | साथ ही आपको आपके mobile नंबर एक Message मिलेगा जिसमे उस File के Password होंगे | 
  • यह File आप जब खोलेंगे तो यह password मांगेगा | अब आपको message में प्राप्त Password को fill करना होगा | इसके बाद यह File ओपन हो जाएगी | इसमें आपको उस महीने की सारी Call detail प्राप्त हो जाएगी | 

Airtel पर Call से Call history कैसे प्राप्त करें 

  • सबसे पहले अपने airtel मोबाइल ( जिसकी Call History आपको निकालनी है ) से *121# पर कॉल करें | 
  • इसके बाद आपको एक Message प्राप्त होगा | उस message में आपको कई Option दिखाई देंगे | 
  • अब आपको इसमें से MY Account Info पर जाना है और 5 लिखकर सेंड करें | अब इसके बाद आपको रिवर्ट message प्राप्त होगा फिर आपको 2 लिखकर send करना होगा | 
  • अब आपको एक नया message प्राप्त होगा उसमें आपको balance Deduction Summary पर जाना है | इसके बाद आपको आपके नंबर पर पिछली कुछ Call history दिखाई देगी | 

Vodafone की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले 

आप vodafone की Official website पर जाकर Call Detail निकाल सकते है और इसके लिए किसी तरह का चार्ज भी आपको नहीं देना होता है | 

  • सबसे पहले अपने वोडाफ़ोन नंबर से signup करें | 
  • अब ऊपर दिए गए 3 dot पर क्लिक करना है | इसके बाद आपको Usages Voice के Option पर जाएँ और उस पर क्लिक करें | 
  • अब आपके सामने आपके नंबर की 15 दिन की Call History open हो जाएगी | 

इस तरह आप अपने वोडाफोन नंबर की Call history देख सकते है | 

Friends तो अब आप जान गए होंगे की Airtel, JIo, Vodafone सिम की Call history kaise Nikale | तो जरुरत पड़ने पर आप ऊपर बताये तरीको से अपनी या अपने Family members की Call history निकाल सकते है और जान सकते है की पिछले दिनों में आपने किस किस को Call किया था | यदि आपको यह पोस्ट उपयोगी लगी हो तो इसे लाइक कीजिये और शेयर कीजिये | 

You might also like