पिछले 20 सालों पर अगर नजर डालें तो हम यह पाएंगे की इन वर्षों में Technology में बहुत अधिक परिवर्तन आये है | इंटरनेट की स्पीड बढ़ी है और डाटा का आदान प्रदान भी तेजी से होने लगा है | Data को प्रोसेस करने और उसे Transfer करने में जितना कम समय लगता है उतनी ही इंटरनेट की गति तेज होती है | इसी विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए computer विशेषज्ञों ने Cloud Computing का विकास किया है जिसके कारण अब Data को ट्रांसफर करना, प्रोसेस करना और शेयर करना अधिक आसान और तेज हो गया है |
Cloud Computing के द्वारा अब आपको डाटा को अपने कंप्यूटर में सेव करने की जरुरत नहीं होती है और आप Online ही अपने डाटा का उपयोग कर पाते है | आज के इस लेख में हम जानेंगे की Cloud Computing क्या है और यह कितने प्रकार की होती है और इसका क्या उपयोग है |
Cloud कंप्यूटिंग क्या है
क्लाउड कम्प्यूटिंग कुछ बड़ी कम्पनियो द्वारा उपलब्ध करवाई गयी सुविधा है जिसके द्वारा user अपना डाटा Online Server पर Store कर सकता है | online Software का उपयोग कर सकता है और Online game खेल सकता है | इसके लिए उसे किसी भी तरह का डाटा अपने Computer, Laptop, Tablet या Mobile में सेव नहीं करना होता है |
Cloud Computing के जरिये Data को Online Store किया जाता है उसे Process किया जाता है और उसे मैनेज किया जाता है | Online Server पर होने के कारन यह Data त्वरित रूप से प्राप्त होता है जिससे इसे प्रोसेस करने में कम से कम समय लगता है और Internet तेजी से work कर पाटा है | Google Drive, IBM Cloud, Microsoft Azure क्लाउड कम्प्यूटिंग के कुछ उदाहरण है |
Cloud कंप्यूटिंग की जरुरत क्यों हुई
टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ ही data का उपयोग भी बढ़ता जा रहा था ऐसे में कंप्यूटर, लैपटॉप में अधिक स्टोरेज की जरुरत महसूस हो रही थी | लेकिन अधिक से अधिक मेमोरी बढ़ाने के बावजूद भी स्टोरेज कम हो जाती थी | इसके अलावा और भी कई कारन थे जिनके कारन Cloud कंप्यूटर की जरुरत महूसस हुई | आइये जानते है उनके बारे में –
- किसी कारन से यदि कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल में कोई समस्या आ गयी तो यह सारा कीमती डाटा नष्ट होने का खतरा भी रहता था | ऐसे में Cloud Computing के द्वारा आपका Data Online सुरक्षित रहता है|
- Cloud Computing के द्वारा आप अपने डाटा तक कभी भी और कही से भी पहुंच सकते है इसके लिए आपको आपके कंप्यूटर की जरुरत नहीं होती क्योंकि आपका डाटा ऑनलाइन सेव रहता है |
- क्लाउड कम्प्यूटिंग से Data प्रोसेस होने की स्पीड बढ़ती है और आप तेजी से अपना काम कर पाते है |
Cloud Computing का उपयोग
क्लाउड कम्प्यूटिंग का उपयोग कई क्षेत्रों में किया जाता है आइये उनमें से कुछ के बारे में जानते है –
Online Game –
आज के समय Cloud computing का उपयोग Gaming के रूप में बहुत अधिक किया जा रहा है | आज बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म है जहाँ पर एक दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में गेम ऑनलाइन मौजूद है जो की क्लाउड कम्प्यूटिंग के द्वारा ऑनलाइन आपको उपलब्ध हो पाते है और इन गेम को खेलने के लिए आपको इन्हें अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती है | आप इन्हें ऑनलाइन ही खेल सकते है और इसमें आपका गेम ऑनलाइन सेव भी हो जाता है | इसमें किसी भी तरह आपके स्टोरेज का उपयोग नहीं किया जाता है | इसमें सारा डाटा Online cloud computing पर सेव रहता है |
Social Media
आज हम social media के द्वारा पूरी दुनिया से जुड़े हुए है | रोजाना हम अपनी फोटो वीडियो आदि अपने social media account पर अपलोड करते रहते है | इन Social media के बड़े बड़े Data Center होते है जिनके द्वारा यह user को Cloud Computing की सुविधा प्रदान करते है और user इन पर अपना Data upload और सेव कर पाता है |
Data Storing
आज Google और अन्य बहुत से प्रोवाइडर आपको ऑनलाइन Cloud कम्प्यूटिंग की सुविधा देते है | इस पर आप अपना कोई भी जरुरी data Save कर सकते है और इस password लगाकर Protect कर सकते है | इस पर online ही बहुत सी सर्विस जैसे Google Docs, Google Sheet, Google Slide, Google Fourm की सुविधा मिलती है जिसके द्वारा आप अपने ऑफिस का या व्यक्तिगत कार्य कर सकते है और उसे Online Save कर सकते है |
Website Hosting
यदि आप कोई website बनाना चाहते है तो आपको Website Hosting Provider आपके डाटा को रखने के लिए Cloud Hosting प्रदान करते है जिससे आपका सारा डाटा Cloud में सुरक्षित रहता है और आप इस Data को Online ही Process कर सकते है और मैनेज कर पाते है | जब भी User Online अपनी वेबसाइट में कोई बदलाव करना चाहता है तो वह अपने लॉगिन पासवर्ड के द्वारा इसे Access कर पाता है और इस डाटा वेबसाइट के development में कर पाता है |
Cloud Computing के प्रकार
क्लाउड कम्प्यूटिंग मुख्यतः 4 प्रकार की होती है |
- प्राइवेट क्लाउड
- सार्वजानिक क्लाउड
- हाइब्रिड क्लाउड
- मल्टी क्लाउड
प्राइवेट क्लाउड –
इस तरह के क्लाउड सर्विस में किसी एक कम्पनी द्वारा केंद्रीयकृत क्लाउड सर्विस का उपयोग किया जाता है और इसका एक्सेस एक सिमित क्षेत्र और सिमित लोगों को दिया जाता है इस पर पूरी तरह से उनका नियंत्रण होता है और इसकी सुरक्षा भी अधिक होती है |
सार्वजानिक क्लाउड
सार्वजानिक क्लाउड सर्विस ग्लोबली रूप से कार्य करती है इसमें पूरी दुनिया में कोई भी व्यक्ति इनका उपयोग कर सकता है | इसमें कुछ प्रोवाइडर द्वारा यह सर्विस फ्री उपलब्ध करवाई जाती है और कुछ सर्विस प्रोवाइडर इसके लिए कुछ फीस रखते है जो की बहुत कम होती है | इस समय आप कुछ ऐसी सर्विस का उपयोग कर रहे है जो की आपको स्पेस प्रदान करती है और जिनमें आप अपने डाटा को सेव कर पाते है |
जैसे की आप कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की फेसबुक या यूट्यूब का उपयोग करते है जो भी आप इन प्लेटफॉर्म पर अपनी फोटो और वीडियो अपलोड करते है वह क्लाउड सर्विस में सेव रहती है | इसके अलावा google drive भी एक क्लाउड सर्विस है जिसके द्वारा आप अपना डाटा बना सकते है शेयर कर सकते |
हाइब्रिड क्लाउड सर्विस
हाइब्रिड क्लाउड कम्प्यूटर के लिए एक ऐसा वातावरण बनाता है जिसमें सार्वजानिक के साथ ही निजी क्लाउड सर्विस को जोड़ा जाता है | एक तरह से यह multi cloud service की तरह है जिसमें निजी डेटा सेण्टर के साथ ही सार्वजानिक क्लाउड सर्विस का उपयोग किया जाता है |
कम्युनिटी क्लाउड कम्प्यूटिंग
यह एक खास तरह की क्लाउड सर्विस है जिसे की कुछ खास ग्रुप के USE के लिए ही बनाया जाता है | यह क्लाउड सर्विस सिमित लोगों के लिए ही उपलब्ध होती है | जिसमें ग्रुप के मेंबर्स को खास ID और password दिए जाते है जिससे वे इसका use कर पाते है |
सर्विस के आधार पर Cloud Computing
क्लाउड कम्प्यूटिंग को Service के आधार पर 3 भागों में वर्गीकरण किया जा सकता है –
- Saas
- Paas
- IAAS
SAAS
SAAS क्लाउड सर्विस के द्वारा user को किसी सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए उसे अपने सिस्टम में इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती है | यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन ही आप उपयोग कर सकते है इसमें जो भी data Save होता है यह भी online ही सेव होता है और इसको मैनेज करने के लिए भी आपको कुछ नहीं करना पड़ता है |
Paas
Paas क्लाउड सर्विस का पूरा नाम Platform As A Service है इसके द्वारा यूजर को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया जाता है जिस पर वह कोई भी सर्विस या सॉफ्टवेयर को मैनेज, प्रोसेस और डिलीवर कर सकता है | इसको इस तरह डिजाइन किया गया है की इस पर यूजर कोई सॉफ्टवेयर या मोबाइल application आसानी से बना सकते है |
IAAS
क्लाउड कम्प्यूटिंग की इस सर्विस को Infrastructure as a service के रूप में जानते है | इस सर्विस में सर्विस प्रोवाइडर द्वारा User को कुछ शुल्क लेकर क्लाउड सर्विस प्रदान की जाती है | इस सर्विस में प्रोवाइडर ही cloud networking को मैनेज करने का कार्य करती है |
Cloud Computing के फायदे
टेक्नोलॉजी के बदलाव में Cloud computing एक मील का पत्थर साबित होने वाला है | क्लाउड कम्प्यूटिंग के क्या फायदे है आइये विस्तार से जानते है –
कम कीमत
डाटा को स्टोर करने के लिए हमें स्टोरेज की जरुरत होती है और स्टोरेज को बढ़ाने उसको मैनेज करने में बहुत खर्चा होता है | जबकि क्लाउड कम्प्यूटिंग से Data store और Process हम Online कर सकते है और इसकी कीमत भी बहुत कम चार्ज की जाती है |
कहीं से भी एक्सेस
क्लाउड कंप्यूटिंग ने डाटा को एक्सेस करने को सुविधाजनक बनाया है | पहले डाटा को एक्सेस करने के लिए आपको अपने सिस्टम पर बैठना होता था और आपका सिस्टम जहाँ पर है आप वहीँ से उसे एक्सेस कर पाते थे | यदि आप शहर से बाहर गए है तो आपको बहुत परेशानी होती थी | लेकिन अब आप दुनिया के किसी भी कोने से इंटरनेट की सहायता से अपने data को आसानी से एक्सेस कर सकते है |
तेज सर्विस
क्लाउड कम्प्यूटिंग एक फ़ास्ट सर्विस है इसमें डाटा को फ़ास्ट सर्वर पर रखा जाता है जिससे जब भी आप इससे डाटा को प्रोसेस करना चाहते है तो आप यह काम तेजी से कर पाते है | जबकि इसकी तुलना में आपका कंप्यूटर उतनी तेजी से डाटा को प्रोसेस नहीं कर पाता था |
सुरक्षित डाटा
लोकल सिस्टम में आपका डाटा उतना सुरक्षित नहीं रहता है जबकि क्लाउड computing में आपका डाटा की security अधिक होती है और यहाँ से डाटा के ख़राब होने या चोरी हो जाने या अन्य तरह का खतरा कम होता है | आपका सिस्टम यदि किसी कारण से खराब हो जाता है या आपकी स्टोरेज खराब हो जाती है तो ऐसे में आपके डाटा के हमेशा के लिए खो जाने का खतरा होता है | लेकिन Online Cloud Service में डाटा को बहुत ही securitty के साथ रखा जाता है जिससे यह सुरक्षित रहता है |
निष्कर्ष
Cloud Computing आज इंटरनेट का अभिन्न अंग बन गयी है और हम सभी इसका उपयोग कर रहे है | Cloud Computing ने Computer के एक्सेस को आसान बनाया है और Data की Processing से लेकर उसको मैनेज करने और डिलीवर करने को अधिक तेज और सुविधाजनक बनाया है | आप Cloud Computing को लेकर क्या राय रखते है नीचे Comment Box में लिखकर हमें बताएं | यदि आपको Cloud Computing पर हमारा यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने social media pletform पर share करें |