Computer Fundamental क्या है – Computer fundamental in Hindi

Share Article

Computer Fundamental in Hindi के इस Blog में computer के आधारभूत तत्व क्या है एवं computer की Basic Information के बारे में जानेंगे | दोस्तों Computer आज के समय हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है | प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आज पूरी दुनिया Computer से Connect है और यदि Computer ना हो तो यह थम जाएगी | इसलिए जो चीज इतनी Important है उसके बारे में हमें पूरी जानकारी भी होनी चाहिए | इसलिए हम आपके लिए Computer के fundamental को clear करने के लिए आपको इसकी सभी जरुरी जानकारी प्रदान करेंगे | 

Computer Fundamental क्या है ?

Computer Fundamental यानि की computer का आधार बहुत ही पुराना है और सबसे पहले इसकी आधारशिला बेबीलोन में Abacus के रूप में रखी गयी थी | यह एक गणना यंत्र था जिसका उपयोग गणना के लिए किया जाता था | Computer लैटिन भाषा के Commute शब्द से बना है जिसका मतलब होता है गणना | comuter को शुरुआती तौर पर गणना करने के लिए उपयोग किया गया था लेकिन निरंतर विकास के साथ यह गणना के साथ ही अन्य बहुत से कार्य के उपयोग में लिया जाने लगा है | 

लेकिन आधुनिक इतिहास के अनुसार Computer का जनक British गणितज्ञ और वैज्ञानिक चार्ल्स बैबेज को माना जाता है जिन्होंने पहली बार Punch Card प्रणाली का उपयोग करते हुए एक analytical engine बनाया था | इसके बाद भी निरंतर computer Fundamental में सुधार किये जाते रहे और एक के बाद एक नयी सफलता वैज्ञानिको को मिलती रही | computer Fundamental विकास क्रम को 5 generation के आधार पर हम जान सकते है | 

Computer Generation 

Computer Generation जिन्हे की हिंदी में कंप्यूटर की पीढ़ी कह सकते है इसे 5 भागों में बांटा गया है | प्रत्येक पीढ़ी के Computer में कुछ बदलाव और सुधार के साथ Computer की नयी Generation आयी जिसमें निरंतर बदलाव के साथ आज हम Computer की पांचवी Generation के computer का उपयोग कर रहे है | आइए computer की Generation के बारे में Detail से जानते है – 

Computer First Generation ( Vacuum Tube ) 

Computer की First Generation के Computer वर्ष 1946 से लेकर 1956 तक विकसित हुए | प्रथम पीढ़ी के इन कंप्यूटर में memory components के लिए Vcume tube का इस्तेमाल किया गया था |प्रथम पीढ़ी के computer में ही machine language 1 और 0 का उपयोग किया जाने लगा था जो की आज तक किया जा रहा है |  Vcume tume का यह जाल बहुत बड़े Area में फैला रहता था इसके लिए इन Computers के लिए बड़े बड़े  कमरों की आवश्यकता होती थी | इन Computer को चलाने और देखभाल करने के लिए बहुत अधिक खर्चा आता था | यह एक बार में एक ही गणना कर पाते थे | इनमें किसी तह का कोई display या Monitor नहीं होता था इनमें सीधे ही Print दिया जाता था | 

Computer Second Generation ( Transistor ) 

Second Generation Computer में Transistor का उपयोग किया जाने लगा था जो की computer की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम था | Computer का यह दौर 1956 से 1963 तक रहा | इसमें Vacuum Tube की जगह के लिए Transistor का उपयोग किया जाने लगा था | Transistor होने के कारन इनमें Electricity की भी अधिक जरूरत रहती थी | इस पीढ़ी के computer भी Output के रूप में केवल Print ही दे पाते थे | इन computer में High leval language का उपयोग किया जाने लगा था और computers पहली बार Word समझने लगे थे | 

Computer Third Generation ( Integrated Circuit ) 

तीसरी पीढ़ी के इन Computers में पहली बार Transistor की size को घटा दिया गया था और Computer में Input देने के लिए Keyboard और Output के लिए Monitor का उपयोग किया जाने लगा था |तीसरी पीढ़ी के Computer 1964 से 1971 तक रहे |  इन Computers में छोटे  intregrated circuit का उपयोग किया गया था जिनसे इनका आकार छोटा हो गया था| तीसरी पीढ़ी के computer एक साथ कई काम करने में सक्षम थे | इस समय IBM ने अपना IBM 360 computer बनाया था | इसके अलावा PDP 8 और ICL 2900 comuter भी बने | 

Computer 4th Generation ( Microprocessor ) 

चौथी पीढ़ी के Computer का दौर 1972 से लेकर 2010 तक रहा | इस दौर में computer Technology ने जबरदस्त बदलाव देखे | पहली बार इन Computers में बड़ी संख्या में transistor को एक cilicon Circit पर Place किया जा सकता था | पहली बार 1971 में Intel Companie ने Intel 4004 Microprocesser बनाया गया जिसके कारन Personal Computer बाजार में आ सके | Computer की Technology में बहुत बदलाव हुए और उनकी Speed तेज हुई और Memory और storage क्षमता बढ़ सकी | 

Computer 5th Generation ( Artificial Intelligence ) 

2010 के बाद से computer की पाँचवी पीढ़ी के Computer बनने लगे है | यह superfast है इनमें Sotrage क्षमता बहुत अधिक है और इनके द्वारा एक ही समय हजारों गणना और टास्क किये जा सकते है | पांचवी पीढ़ी के इन computers में सबसे बड़ा बदलाव AI technology के विकास को लेकर हुआ है| अब Computer Algorithim की मदद से खुद से ही नए नए Task सिख पा रहे है और उसके बाद उस अनुसार अपने आप को ढाल रहे है |

दोस्तों Computer Fundamental in hindi में आज आपने computer का आधारभूत विकास कैसे हुआ और computer Fundamental क्या है इसके बारे में जानकारी मिली होगी | हम आपके लिए इसी तरह के और भी Information Topic लाते रहते है | इसलिए Computer Fundamental से सबंधित यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें Comment करके जरूर बताये | यदि आपको कोई विषय समझ नहीं आया हो या Computer Fundamental के बारे में और कुछ जानना चाहते ही तो हमें Comment करें | आप हमारी Post को सभी के साथ शेयर भी कर सकते है धन्यवाद | 

You might also like