कम्प्यूटर हार्डवेयर क्या है और इसके प्रकार | Computer Hardware in Hindi 

Share Article

आज के ब्लॉग Computer Hardware In Hindi  में हम बताएँगे की कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होता है और Computer Hardware कितने प्रकार के होते है | आज के समय हम computer के युग में जी रहे है और जीवन में direct और Indirect रूप से computer से जुड़े हुए है | computer मुख्यतः 2 चीजों से मिलकर बना है एक तो Hardware और दूसरा Software | इन दोनों के बिना Computer कुछ भी नहीं है | 

Computer Hardware क्या है ?

Computer हार्डवेयर computer की कार्य प्रणाली के वे घटक है जिन्हें देखा एवं छुआ जा सकता है | Computer का Monitor, Keyboard, Mouse, Spekar, Printer और CPU Hardware की श्रेणी में आते है | Computer बहुत से छोटे छोटे Hardware से मिल कर बनता है | यह सभी Parts Computer का Structure बनाते है |

इसके बाद इसमें Software डाला जाता है जिसके बाद यह सभी hardware आपस में Connect होकर Processing करते है और जो हम Input Hardware से Command देते है उसे Process करके Output Hardware के द्वारा हमें Result प्रदान करते है | 

Computer Hardware कौन कौनसे होते है ?

Computer हार्डवेयर के कुछ पार्ट्स हमें  दिखाई देते है तो कुछ Parts ऐसे होते है जो की CPU के अंदर होते है जो की computer की Processing का काम करते है वह हमें दिखाई नहीं देते है | तो  आइये बिना देर किये जानते है computer hardware कौन कौनसे होते है | 

Input Hardware क्या होते है समझिए

Computer के वह Hardware जो की computer में User द्वारा command देने के लिए उपयोग में लिए जाते है जो की Input hardware या Input device कहलाते है | यह केबल या Wireless तकनीक के द्वारा computer की Central Processing Unit से connect रहते है | 

कीबोर्ड – 

Computer के लिए सबसे जरुरी In User put device है keyboard | इसमें Alphabet, Numeric, Function, control की होती है जिसके द्वारा User कोई भी Document टाइप कर सकते है या किसी software को Command दे सकते है |  

माउस 

Mouse भी computer का एक मह्त्व्ररपूर्ण input Device है इसके द्वारा आप display में दिखाई दे रहे Cursor को कण्ट्रोल कर पाते है और किसी भी icon को Open करने, New file बनाने या अन्य तरह की Command देने के लिए कर सकते है | सामान्य Mouse में 2 button और एक स्क्रोलर होता है | 

जॉयस्टिक 

गेम खेलने के शौकीनों के लिए यह computer का एक बहुत ही जरुरी इनपुट डिवाइस है | इसके द्वारा वह गेम में अपने अवतार को कण्ट्रोल करने और गेम की स्थितियों के अनुसार व्यू को बदलने के लिए  करते है | 

वेबकेम 

Online Metting या किसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के लिए Webcam का उपयोग किया जाता है | Webcam से Input आपकी तस्वीर और वीडियो computer के माध्यम से दूसरे Computer तक पहुंच पाती है | 

स्कैनर 

scanner एक ऐसा hardware होता है जिसमें आप अपने किसी भी document, या photo को स्कैन कर के उसे Computer में save कर सकते है, किसी के साथ share कर सकते है या उसका प्रिंट निकलवा सकते है | 

Output Hardware क्या होते है जानिए

Output hardware या device computer के वे Parts होते है जो की computer से Process के रूप में अंतिम Result या Output प्रदान करते है | 

मॉनिटर 

Computer monitor एक Output Device है computer पर जो  भी Program में रन होते है या कोई Image या वीडियो हो हम Monitor के द्वारा ही देख पाते है | 

स्पीकर 

स्पीकर को हम Computer की आवाज भी कह सकते है | computer के किसी भी program में कोई आवाज हो या कोई audio clip या Video हो उसकी आवाज को हम speaker के माध्यम से ही सुन पाते है | 

प्रिंटर 

प्रिंटर वह आउटपुट डिवाइस है जो Computer के साथ सबसे पहले उपयोग में लाया गया था | computer में कोई डॉक्यूमेंट हो या अन्य टेक्स्ट या Image हम Printer के द्वारा उसका प्रिंट निकलवा सकते है और Hard copy के रूप में उसका उपयोग कर सकते है | 

Processing Hardware क्या है

Computer के कुछ पार्ट्स ऐसे होते है जो दिखाई नहीं देते है लेकिन वह Computer की कार्यप्रणाली के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है | 

Motherboard 

जैसा की इसके नाम से पता चल रहा है की यह Central Process Unit का मुख्य पार्ट है और इसके अंदर ही Cpu के अन्य पार्ट जुड़ते है | इसमें बहुत से छोटे छोटे components और Cercit होते है इसमें कई socet होते है जिनमे Ram, hard disk, Processor जुड़ पाते है | यह मान लीजिये की यह computer का Central point है | 

Processor hardware

Processor को आप computer का दिमाग कह सकते है क्योकि computer में जो भी गतिविधि होती है उन सब पर Processer का ही Control होता है | यह बहुत कम समय में बहुत अधिक गणना कर पाता है और आप computer में जो एक ही समय में कई काम कर पाते है वह सब processer के कारण ही संभव हो पाता है | 

Storage Hardware

Storage hardware वे होते है जिनमें computer का Data Save रहता है | computer में Data को स्थायी और अस्थायी रूप से Save करने, Software के लिए Data को Execute करने, Data को Process कर उसका output प्रदान करने के लिए Storage Hardware की जरुरत होती है | 

RAM 

यह Computer की Random access Memory होती है जो की computer की main memory भी होती है | Computer की Processing बहुत कुछ आपकी Ram के ऊपर भी निर्भर करती है | आपके Computer की ram अधिक होती है तो आपकी computer की processing भी सही तरीके से काम कर पाती है | जब आप computer को on करते है तो यह मेमोरी अपना काम करने लगती है और जब आप computer off करते है तो इसमें temporary रूप  से save डाटा remove हो जाता है | 

ROM 

Rom कंप्यूटर की एक Non Volatile Memory होती है | इसका पूरा नाम Read Only Memory होता है | यानि की इसे केवल पढ़ा जा सकता है और इसमें बार बार परिवर्तन नहीं किये जा सकते है | ROM कंप्यूटर की प्राथमिक मेमोरी होती है | इसमें computer parmanent रूप से save रहता है और computer के जो अन्य Parts computer से जुड़े होते है उनके Program भी इसी memory के द्वारा boot किये जाते है | 

Hard Disk 

Hard disk जिसे की HDD यानि की Hard drive के रूप में भी जाना जाता है यह computer के off होने के बाद भी Data को save रखती है और computer के On होने पर आप उस Data को प्राप्त कर पाते है और उसके द्वारा computer के विभिन्न वर्क कर पाते है | इसमें एक गोल घूमने वाला Platter लगा होता है जिसमें आपका सारा डाटा save रहता है | 

निष्कर्ष

इस blog के द्वारा आप जान गए होंगें की hardware क्या होता है और Hardware के प्रकार कौन कौन से है | Hardware Computer का एक ऐसा हिस्सा है जिसके बिना computer का वजूद नहीं है | दोस्तों hardware का यह article आपको कैसा लगा हमें comment करके जरूर बताएं | इस artical को आप facebook पर शेयर भी कर सकते है, धन्यवाद  | 

You might also like