नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे Blog में | फ्रेंड्स आज के Blog में हम जानेंगे की Computer network क्या होता है और Computer Network कितने प्रकार के होते है |
आज जैसा की हम सभी जानते है की हमारी दुनिया computer Network के द्वारा जुडी हुई है और इसके द्वारा ही हम बहुत सी Information को एक दूसरे से share कर पाते है | इसके अलावा Computer Network के द्वारा Files का आदान प्रदान कर पाते है | आज हम detailed से Computer network के बारे में hindi में जानेंगें |
Computer Network क्या है
दो या दो से अधिक Computers को आपस में Connect करने को Computer Network कहा जाता है और इस पूरी प्रक्रिया को computer networking कहा जाता है| इन computerss को आपस में जोड़ने के लिए Wire, Optical और wireless digital frequency का उपयोग किया जाता है | इस पूरी व्यवस्था को Network Topology कहा जाता है |
Computer Networking की जरुरत क्यों है
अगर आप सामान्य Computer का उपयोग करते है तो आपको अपने दोस्त से कोई Document file, Movies या Song लेने हो तो आप उसे Pen Drive या DVD आदि में लेते है और उसमें copy करने के बाद उसे अपने Computer में upload करते है | लेकिन अगर आपका और आपके दोस्त का computer Networking के द्वारा एक दूसरे computer से connect होते तो आपको Data को Usb और DVD में लेने की जरुरत नहीं पड़ती आप Networking के द्वारा सीधे उसके Computer की Files को Access कर सकते थे और उन्हें अपने Computer में Download कर सकते थे |
Computer networking के द्वारा user एक Computer से दूसरे Computer को Access कर Text file, Audio, video एवं अन्य तरह की files को देख सकता है Edit कर सकता और share कर सकता है और उन्हें Download और Upload कर सकता है |
Computer network कितने प्रकार के होते है ?
Computer Network को हम विभिन्न प्रकार से श्रेणियों में विभाजित कर सकते है | मुख्यतः Computer network 12 प्रकार के होते है | आइये अब जानते है computer Network के बारे में Detailed से –
Local Area Network ( LAN )
Local Area Network में एक सीमित क्षेत्र 2 या 2 से अधिक Computer को आपस में जोड़ा जाता है | यह Networking का सबसे अधिक उपयोग में लिया जाने वाला system है | यह बहुत प्रभावी है लेकिन इसको एक Building या ऑफिस में काम में लिया जा सकता है | Local Area Network में Computers को आपस में Cable के माध्यम से जोड़ा जाता है |
Wide Area Network ( WAN )
Wide Area network का उपयोग Diffrent Location के Computers को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है | अगर समझे तो यह कई Lan network को मिलाकर आपस में Connect करने का कार्य करता है | इसका एक सरल उदाहरण है Internet जहाँ पर बहुत सारी जगह के computer एक दूसरे से connect होते है |
Wireless Local Area Network ( WLAN )
जैसा की नाम से ही प्रतीत हो रहा है की Wireless Local Area Network एक तरह से Local Area network का ही एक रूप है लेकिन यह पूरी तरह Wireless होता है यानि की इसमें Computers को आपस में Connect करने के लिए Wifi का उपयोग किया जाता है |
Personal Area Network ( PAN )
Pan नेटवर्क की शुरुआती अवस्था होती है | इसमें network का उपयोग केवल एक User अपने workspace में कर सकता है और अपने Computers से अपने अन्य device जैसे Usb, computer, Tablet को जोड़ सकता है | इसकी network क्षमता केवल 10 मीटर तक सीमित होती है |
Metropolitan Area Network ( MAN )
किसी एक City, Town को आपस में Connect करने के लिए Metropolitan Area Network का उपयोग किया जाता है | यह LAN नेटवर्क से बड़ा होता है और WAN network से छोटा होता है | इसमें एक City की बहुत सी building को Cabal और Wifi के जरिये आपस में connect किया जाता है |
System Area Network ( SAN )
System Area Network एक High Performance Network होता है जिसका उपयोग High Performence Computers के समूह को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता है | ये High Performence Computers Networking के माध्यम से High Leval Information को Share करने के लिए High Bandwidth का उपयोग करते है |
Passive Optical Area Network ( POAN )
Passive Optical Area Network का उपयोग Single Mode Optical Fiber के Signal स्ट्रेड के Optical Signal को Multiple Signal में Splitt करके विभिन्न User तक पहुंचाता है | इससे आप यह मान सकते है की यह एक ऐसा बिंदु है जहाँ से Signal को Multiple करके कई Users तक पहुंचाया जाता है |
Enterprise Area Private Network ( EAPN )
बहुत सी बड़ी companies अपने Data की Sequrity को बढ़ाने और बेहतर network की व्यवस्था के लिए EAPN का उपयोग करती है | यह एक Private network Connection होता है जिसका उपयोग Bussiness के लिए किया जाता है |
Virtual Private Network ( VPN )
असुरक्षित Network को सुरक्षित बनाने के लिए Virtual Private Network का उपयोग किया जाता है | यह आपकी Location और IP Address को छिपाता है जिससे आपका Computer hack होने और अन्य तरह के Online खतरों से बचाता है |
Home Area Network (HAN )
Home Area Network एक तरह से LAN Network की तरह काम करता है | बहुत से ऐसे घर होते है जिनमें एक से अधिक computers होते है इन सभी computers को आपस में जोड़ने के लिए Home network का उपयोग किया जाता है | इस Network की क्षमता सीमित होती है और यह एक Home में विभिन्न User को उनके computer और अन्य Devices को आपस में connect करने की अनुमति प्रदान करता है |
दोस्तों computer Network in hindi के आज के इस blog में computer network से जुडी Information आपके लिए useful साबित होगी | computer network से सबंधित कोई और सवाल या सुझाव हो तो हमें Comment करके बताये और हमारा यह Blog आपको अच्छा लगा हो तो इसे और लोगों के साथ Share करना ना भूलें, धन्यवाद |