कम्प्यूटर वायरस क्या है | What is Computer Virus in Hindi

Share Article

वायरस चाहे इंसान के लिए हो या कंप्यूटर के लिए बहुत ही हानिकारक होता है | आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Computer Virus kya है और Computer Virus के प्रकार कौन कौन से है | Computer और Mobile जैसे device जिनसे हम हमेशा जुड़े रहते है इन devices को Virus का खतरा हमेशा रहता है | 

कई बार आप देखते होंगे की आपके Computer और mobile की Processing धीमी हो गयी है या फिर Computer Hang होने लगा है | तो इसकी एक वजह Virus हो सकता है | Virus से बचने के लिए कई तरिके होते है जिनके बारे में भी इस आर्टिकल में जानेंगें | 

जिस तरह Virus हमारे शरीर में पहुंचकर हमें बीमार कर देते है उसी तरह computer में वायरस पहुंचकर हमारे Importent Data को नष्ट कर देते है, हमारे Install प्रोग्राम की Files को Currept कर देते है जिससे Software काम करना बंद कर देते है | इसके अलावा कुछ ऐसे वायरस होते है जो Window, Mac और Android जैसे Operating System को भी currept कर देते है जिसकी वजह से Computer Hang Hone लगता या उसकी proccessig बहुत धीमी हो जाती है | 

Virus क्या है | What is Virus In Hindi 

किसी भी Computer को हानि पहुंचाने वाले Virus भी किसी सॉफ्टवेयर की तरह ही होते है और इन्हें किसी Computer को Crash करने, उसका Data चोरी karne, File को Currept करने, computer की Processing को धीमा करने और Computer को हानि पहुंचाने के मकसद से बनाया जाता है | यह Virus तेजी से multiply होने लगते है और यह धीरे धीरे आपके computer की अधिकांश फाइल्स को currept कर देते है | 

Virus के लक्षण | Sign of Computer Viruses  

जैसे कभी कोई वायरस हमारे शरीर में घुस जाता है तो उसका प्रभाव हमारी Body पर दिखने लगता है उसी तरह जब कोई Computer Virus कम्प्यूटर में घुस जाता है तो उसके कुछ sign हमें दिखाई देने लगते है जिससे यह जाना जा सकता है की comptuer में Virus है | आइये जानते है उन लक्षणों के बारे में 

Pop Up Window |  पॉप अप खिड़की 

यदि  आपके कम्प्यूटर में बार बार कोई  पॉप अप विंडो ओपन हो रही हो और कोई error बता रही है तो यह sign है किसी तरह के virus या maleware का | जब virus computer में आते है तो वह कई window की फाइल्स को खराब कर देते है जिसकी वजह से Pop up Window show होने लगती है | इसके अलावा कुछ virus को ही इस तरह बनाया जाता है  जिससे वह Pop up के रूप में show होते रहते है और उन्हें कितनी बार भी close किया जाये वह वापिस On हो जाते है | 

Software या Application का अपने आप बंद हो जाना 

यदि आप किसी software पर work कर रहे है या कोई Application को ओपन किया हुआ है और वह एकदम से अपने आप बंद हो रहा है तो इसकी पूरी सम्भावना है की आपके Computer में Virus है | 

Software का Load ना होना 

यदि कोई Software  को आप ओपन करना चाह रहे है लेकिन वह Load नहीं हो पा रहा है तो आपको मान लेना चाहिए की आपके Computer में कोई Virus है | 

Computer की Processing Speed धीमी होना 

यदि आपका कम्प्यूटर Slow वर्क कर रहा है या कोई प्रोग्राम रन करते वक्त उसके कुछ option load नहीं हो पा रहे है तो इसकी वजह आपके Computer में Virus का होना होता है | 

Computer का क्रैश हो जाना 

यदि आपका Computer चलते चलते अचानक से बंद हो जाता है की वायरस ने आपके Computer या Device के Operating System पर हमला किया है और उसे Currept कर दिया है | जिसके कारन Computer अप्रत्याशित रूप से बिना control के वर्क करने लगता है | बिना ओपन किये ही वह कोई software को ओपन कर देना , Folder बना देना , duplicate फाइल बना देना या computer बंद हो जाना यह सभी प्रभाव virus का होता है | 

आपके Mail खाते से बड़ी संख्या में Mail भेजे जाना 

Computer Malware फ़ैलाने वाले हैकर इन वायरस को फैला कर computer को हैक करने का कार्य करते है | वायरस फ़ैलाने के लिए वे अधिकतर किसी के Mail खाते का उपयोग करते है | यदि आपके Mail के Outbox में ऐसे बहुत से mail है जिन्हें आपने नहीं भेजा है तो आप यह जान सकते है की आपका computer पर Virus Attack हुआ है | 

हमने आज के इस लेख में जाना है की Virus क्या होता है और यह Virus हमारे Computer में Enter हो गए है तो हम कैसे जान सकते है की computer में Virus है | Computer को Virus क्या है  के इस ब्लॉग से सबंधित आपका कोई सवाल है तो आप नीचे comment Box में comment कर सकते है | यदि आपको यह post अच्छी लगी हो तो इसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें | 

You might also like