क्रेडिट कार्ड क्या होता है, इसके उपयोग, फायदे और नुकसान

Share Article

किसी समय बैंक में खाता खुलवाने में कई दिन लग जाते थे और यदि लोन लेना हो तो यह काम तो बहुत ही मुश्किल था | लेकिन समय बदला और फाइनेंस के तरीके भी | आज आपमें से बहुत से लोग होंगे जिनके पास  क्रेडिट कार्ड के लिए फ़ोन आते रहते होंगे | लेकिन आखिर यह Credit Card क्या होता है और Credit Card क्या क्या काम आता है यह बात हम विस्तार से जानेंगें | 

दोस्तों आज बहुत से लोग है जो की अपने अधिकांश बिलों, शॉपिंग, टूर और ट्रेवेल के लिए Cash या Debit Card की जगह Credit Card का उपयोग करते है | Credit card उपयोग करने की कई वजह है एक तो यदि आपके अकाउंट में पैसे नहीं है तब भी आप शॉपिंग कर सकते है और दूसरा Credit Card के द्वारा आपको बहुत से अच्छे अच्छे Offer भी मिलते है | 

Credit Card क्या है ?

Credit Card बैंक की ओर से दिया जाने वाला एक प्लास्टिक कार्ड होता है जो की आपका एक उधारी खाता बनाता है | इस उधारी खाते यानि की क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप बिना खाते के पैसे को खर्च किये शॉपिंग कर सकते है , अपने बिलों को चूका सकते है, टूर एंड ट्रेवेल्स या अन्य तरह के Payment कर सकते है | जो राशि आपने Credit Card से खर्च की हो उसे जमा कराने के लिए आपको 30 से 45 दिनों का समय मिलता है | 

क्रेडिट कार्ड का उपयोग 

क्रेडिट कार्ड आज के समय में एक बहुत ही उपयोगी विकल्प है इसके द्वारा आप अपने बहुत से कामों को आसानी से पूरा कर सकते  है – 

  • शॉपिंग करने में 
  • बिलों के भुगतान में 
  • इन्स्योरेन्स भुगतान में 
  • Rent भरने 

क्रेडिट कार्ड के फायदे 

आज के समय में क्रेडिट कार्ड बहुत ही उपयोगी साधन बनकर उभरा है और इसका उपयोग कर आप कई तरह की परेशानियों से  मुक्त हो सकते है आईये जानते उन फायदों के बारे में – 

  • Credit Card पर हमेशा बहुत से अच्छे अच्छे ऑफर आते रहते है इससे आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करके इन Offers का फायदा उठा सकते है | 
  • कई International प्लेटफॉर्म पर आप अपने Credit Card के द्वारा ही Payment कर पाते है | 
  • Credit Card से आप पैसे ख़त्म होने पर भी शॉपिंग कर सकते है किसी तरह के बिलों का भुगतान कर सकते है और अनावश्यक  पेनल्टी से बच सकते है | 
  • शॉपिंग करने या बिलों के भुगतान करने पर आपको रिवार्ड पॉइंट मिलते है जिन्हे इकठ्ठा करके आप कोई शॉपिंग कर सकते है | 
  • क्रेडिट कार्ड होने से आपको अधिक cash money लेकर चलने की जरुरत नहीं होती है | 
  • क्रेडिट कार्ड की मदद से आप जान सकते है की आपने किस किस कैटेगरी में कितना कितना पैसा खर्च किया है | इस तरह आप अपने घर का बजट भी सेट कर सकते है |  
  • यदि किसी काम के लिए आपको Cash की जरुरत है तो आप ATM या किसी मर्चेंट से अपने credit कार्ड के जरिये Cash रकम भी प्राप्त कर सकते है | 

ATM के नुकसान 

कितनी ही अच्छी चीज हो लेकिन अगर उसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाए तो वह हानिकारक हो जाता है | बहुत से लोग यह मात है की Credit Card एक बहुत ही बेकार चीज है और यह आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है | बहुत से लोगों की राय के आधार पर हम कुछ कुछ ऐसे नुकसान बता रहे है जो की Credit कार्ड की वजह से आपको हो सकते है – 

  • Credit Card पर यदि आप कोई पेमेंट करना भूल जाते है तो इस पर आपको बहुत अधिक पेनल्टी का भुगतान करना होता है | 
  • कभी भी आपको क्रेडिट कार्ड के द्वारा Cash राशि नहीं निकालनी चाहिए | इस पर Bank high rate of intrest लगाता है | 
  • क्रेडिट कार्ड की वजह से लोग अपनी कमाई से अधिक खर्च कर देते है और फिर वह क्रेडिट कार्ड के कर्ज के जाल में फंसते जाते है | 
  • क्रेडिट कार्ड की कोई किश्त नहीं चुकाने की स्थिति में आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है और ऐसे में यदि आप बाद में कोई होम लोन या vechicle loan लेना चाहो तो वह आपको नहीं मिल पाता है | 

उम्मीद है आप जान गए होंगे की क्रेडिट कार्ड क्या होता है और क्रेडिट कार्ड के उपयोग, फायदे और नुकसान क्या है | क्रेडिट कार्ड के बारे में ओर क्या आपको जानना है नीचे comment करके बताएं |

You might also like