Cryptography क्या है, विशेषताएं एवं प्रकार – Cryptography in Hindi

Share Article

Cryptography एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा कोई भी Information या सन्देश को code में बदलकर सुरक्षित तरीके से भेजा जाता है | इस Information को केवल वही व्यक्ति पढ़ सकता है जिसके लिए इसे भेजा जा रहा है क्योंकि इसे पढ़ने के लिए एक Key का इस्तेमाल किया जाता है जो की केवल उसी व्यक्ति के पास होती है जिसे यह Information या सन्देश भेजा गया है | 

यह Blog आपके लिए बहुत ही Important है और इसमें आप जानेंगे की Cryptography क्या है ( What is Cryptography in Hindi ), Cryptography किस तरह से काम करती है और इसके क्या फायदे और नुकसान है | 

Internet पर जब भी हम कोई important Information कही भेजते है तो उसके hack होने का खतरा भी बना रहता है | Hacker इन information का उपयोग आपकी important निजी जानकारी हासिल कर आपको Financial और अन्य तरीके से नुकसान पंहुचा सकते है, ऐसे में Cryptography Code आपकी Online information सेंड करने एवं  प्राप्त करने के लिए भरोसेमंद विकल्प है | इसलिए लोगों को   तो दोस्तों बिना देर किये जानते है cryptography क्या है ? 

Cryptography क्या है ?

Cryptography एक Mathematical Concept और नियमों पर आधारित एक Algorithm है जिसका उपयोग Code के जरिये Information और Communication को सुरक्षित तरीके से आदान प्रदान करने के लिए किया जाता है | इस Algorithm में Information या किसी सन्देश को Sender के द्वारा Encrypted करके भेजा जाता है | जब यह Reciver को प्राप्त होता है तो वह सन्देश के साथ ही प्राप्त key के द्वारा Decrypted किया जाता है | Encrypted बिना इन Inforation और संदेशो को नहीं पढ़ा जाता है अगर कोई इन Information को Hack भी कर ले तो इन्हें नहीं पढ़ा जा सकता है | 

Cryptography का उपयोग Digital Sign, Data Validation, Safe Web Serfing के लिए किया जाता है|  अधिकांश Banks इस तरह के Cryptography Code का उपयोग Credit Card Transition के लिए भी करते है | 

Cryptography Technique 

Cryptography Technique में Plain Text को Encrypted करके Cipher Text में बदला जाता है इसे केवल वही व्यक्ति Decode कर सकता है जिसे इसे भेजा जाता है | Encrypted करने के लिए एक Key का इस्तेमाल किया जाता है | इसी Key के द्वारा इस Ciphertext को Decryption किया जाता है जिसे केवल वही व्यक्ति Decode कर सकते हैजिसे इन्हें भेजा गया है | 

Cryptography Feature 

Cryptography का उपयोग कुछ खास उद्देश्यों के लिए किया जाता है | इसकी विशेषताएं है उनके बारे में जानना भी बेहद जरुरी है – 

सुरक्षित और गोपनीय 

यह Information केवल वही व्यक्ति प्राप्त कर सकता है जिसे इसे भेजा गया है | इसलिए गोपनीयता के हिसाब से यह बेहद अच्छा विकल्प है | 

इसे बदला नहीं जा सकता

यह Cryptography Code के द्वारा भेजी जाती है इस वजह से इसे बदला नहीं जा सकता जिसकी वजह से इसकी वास्तविकता बनी रहती है | 

इनकार की स्थिति नहीं 

यह Cypher Text में बदली गयी information जिस व्यक्ति को भेजी जाती है उस तक पहुँचती है | भेजने वाला और प्राप्त करने वाला इससे इंकार नहीं कर सकता है की उन्होंने इस तरह की file भेजी है या नहीं | 

प्रमाणीकरण 

इस विकल्प में भेजने वाले और प्राप्त करने वाले की पुष्टि करने के बाद ही इसको Decode किया जा सकता है | इससे Information सही जगह और सही व्यक्ति तक पहुंची है इसकी पुष्टि होती है | 

Cryptography से जुड़े महत्वपूर्ण  घटक 

Plain Text – यह एक Message और Information होती है जिसे एक सामान्य Text के रूप में लिखा जाता है | 

Encrypt – Plain Text को एक Algorithm के द्वारा Code के द्वारा Encrypt किया जाता है | जिससे यह खासे Coding भाषा में बदलकर Unreadable हो जाता है | 

Ciphertext – खास Algorithm के द्वारा Plain Text को Encrypt करके जिस Code में बदला जाता है उसे Ciphertext कहते है | 

Key – Plain Text को किसी खास Encrypt में बदलने जिससे वह unreadable हो जाता है और इसे वापिस पढ़ने के लिए योग्य बनाने के लिए Discrypt किया जाता है और यह प्रक्रिया एक खास Key द्वारा की जाती है | जो की Cryptography का एक महत्वपूर्ण अंग है | 

Decrypt –  Code के द्वारा बदली गयी Information को वापिस Readebal बनाने के लिए इसे Decrypt किया जाता है |  

Sender – Information या किसी तरह के सन्देश को भेजने वाला Sender कहा जाता है |  

Receiver – जिसे यह message या Information प्राप्त करता है उसे Receiver कहा जाता है | 

Cryptography के प्रकार  

Symantec Cryptography –

यह एक खास तरह की Symantec cryptography प्रणाली है जिसे की Single key Cryptography भी कहते है | इस तरह की Cryptography में Sender द्वारा Plain Text को Encrypt करने और Receiver द्वारा Decrypt करने के लिए Single key का इस्तेमाल किया जाता है | यह Cryptography प्रणाली आसान और फ़ास्ट है लेकिन इसमें key को गोपनीय तरीके से Sender तक भेजना एक बड़ी समस्या है | 

Hash Function – 

यह एक खास तरह की Algorithm है जिसमें किसी तरह की Key का उपयोग नहीं किया जाता है | कई Operating System में  Hash Function का उपयोग Password Encrypt करने के लिए किया जाता है | 

Asymmetric Key Cryptography  

Asymmetric Key Cryptography को अधिक सुरक्षित माना जाता है | इसमें information को Encrypt और Decrypt करने के लिए 2 तरह की Cryptography Key का इस्तेमाल किया जाता है | इसमें एक Public key होती है जो की Plain Text को encrypt करती है | यह एक सार्वजनिक key होती है जो की सभी Decrypt के पास हो सकती है | इसके अलावा एक Private key होती है जो की केवल Sender के पास होती है जिसके द्वारा वह उस Encrypt Information को Decrypt करता है | 

Cryptography in Hindi के इस Blog में हमने आपको Cryptography के बारे में विस्तार से समझाया है | Cryptography क्या है के साथ ही Cryptography के घटक, विशेषताएं और Cryptography के प्रकार समझाने का भी पूरा प्रयास किया है | Cryptography की महत्वता इसलिए भी अधिक हो जाती है की यह किसी Information को गोपनीय तरीके से भेजने के लिए एक अच्छा विकल्प है | यदि आप चाहते है की ऐसी information का फायदा ओर लोगों को भी मिले तो इस Post को अधिक लोगो तक शेयर करें | 

You might also like