Dark web Internet पर ऐसी Website का एक समूह है जिन्हे की आम Browser से नहीं खोजा जा सकता है इन्हें किसी खास Browser की मदद से देखा जा सकता है | internet पर आज रोजाना लाखो करोड़ों Web-page upload होते है लेकिन कुछ लोग चाहते है की उन Web-page पर सभी लोग ना आये और वो उन Web-page को hidden रखना चाहते है | इन Dark web का उपयोग विभिन्न गुप्तचर agencies, अवैध गतिविधियों में लिप्त लोग करते है | इनमें समय समय पर IP Address Change होते रहते है जिससे की यह पता लगा पाना मुश्किल हो जाता है की इनका उपयोग कौन कर रहा है |
Internet के द्वारा आज पूरी दुनिया ने तेजी से तरक्की की है, चाहे Science हो या, Technology, Medical हो, Infrastructure हो या फिर Education सभी में Internet ने विकास को रफ़्तार दी है | लेकिन हर एक क्षेत्र में अच्छे लोगों के साथ कुछ बुरे लोग भी होते है जो की Technology का गलत फायदा उठाना चाहते है ऐसे लोग अपनी अवैध और गलत गतिविधियों को आम लोगों से छिपाते हुए उन्हें अंजाम देते है | ऐसे लोग internet का उपयोग अपनी गलत गतिविधियों के लिए Dark web पर करते है जिससे वे goverment की नजरों से बच सके |
कई लोग Deep Web को ही Dark Web समझते है जो की सही नहीं है Dark Web एक हिस्सा होता है Deep वेब का | Deep Web और Dark Web दोनों ही सामान्य Search Engine जैसे Google, Bing पर Index नहीं होते है और इनका उपयोग एक अलग तरह के browser TOR का उपयोग किया जाता है | Tor में किसी भी Website के Domain के अंत में .com या .in नहीं आता है इसमें Domain के अंत में .onion लगता है।
आम तौर पर हम Internet को 3 Part में विभाजित कर सकते है | एक वह internet होता है जिसका आम तौर पर इस्तेमाल करते है जिसके की Surface web कहते है | दूसरा होता है Deep Web यह Internet का वह हिस्सा होता है जो की किसी भी तरह के Search Engine पर इंडेक्स नहीं होता है लेकिन यह किसी तरह का illigal नहीं होता है और Internet का तीसरा पार्ट होता है जो की Dark web यह Deep वेब का हिस्सा होता है लेकिन इसमें अधिकांश Illigal Work किया जाता है | आइये Internet के इन 3 [parts को हम Detailed से जानते है |
Surface Web
सामान्य तौर पर हम Internet का जो रूप जानते है और समझते है वह Internet का Surface Web है | हम जो भी webpage .com .in या ऐसे ही अन्य domain सर्च करते है और जो Webpage की information हमें google, Bing और ऐसे ही अन्य Search engine देते है वह सब surface web कहलाता है | Surface Web internet की दुनिया का केवल 4 से 6 % हिस्सा ही है |
Deep Web
Deep का हिंदी में मतलब होता है गहराई जो की internet की गहराई को ही प्रदर्शित करता है | internet की दुनिया का 90% से अधिक हिस्सा Deep Web का ही होता है जिसे की आप सामान्य Search Engine से नहीं खोज सकते है | लोगों को लगता है की Deep Web भी illegal होता है लेकिन यह सोच गलत है Deep web पूरी तरह से Legal होता है |
Deep Web का इस्तेमाल आम organization, Institutes, Governments आदि भी करती है | आप भी रोजाना Deep web का इस्तेमाल कर रहे होंगे लेकिन आपको इसके बारे में जानकारी नहीं होगी | जिन webpage को search engine की indexing से बचाया जाता है और इन्हे Id और Password के द्वारा Protect किया जाता है | जैसे की कोई Bank है उसके सभी page को index search engine द्वारा नहीं किया जाता है उन्हें ID और Password द्वारा Protect किया जाता है |
Deep Web का इस्तेमाल उन TV services और Movies की Files को देखने या Download करने के लिए किया जाता है जो की आम तौर पर जिन्हे कुछ fees देकर देखा जाता है | Deep Web के द्वारा इनके password आदि प्रतिबंधों को दरकिनार कर देखा जा सकता है | यहाँ पर Movies और Songs की Pirated files मिल जाती है ऐसे में USER इन Pirated Files को Download करने के लिए Deep web की और जाते है |
Dark Web
Dark web यानि की जिसे आप अँधेरे की दुनिया भी कह सकते है | यहाँ पर वह काम किये जाते है जो की surface web के साथ नहीं किये जा सकते है | इनका इस्तेमाल करना बहुत ही risky भी होता है | dark Web को आप विशेष प्रकार के Browser के द्वारा ही Access कर सकते है | Dark Web के लिए इस समय कई तरह के Browser है लेकीन इनमें Tor Browser का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है |
Social Media
Dark Web में बहुत सी Hidden Website के साथ ही कई social Media Platform भी है जहाँ पर आप सामान्य Social Media Platform की तरह ही आप नए Friend बना सकते है Page और Group Creat कर सकते है | आम Social Media और Dark Web पर मौजूद Social Media Platform का बड़ा फर्क ये है की जिस तरह Facebook, Instagram, Twitter में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देनी होती है जबकि Dark Web पर किसी भी तरह की व्यक्तिगत जानकारी नहीं देनी होती है |
Dark Web Markets
Dark Web का उपयोग Illegal Products की Selling और purchasing के लिए किया जाता है जिनका Payment Cryptocurrency में किया जाता है | 2011 में Silk Road के रूप में पहला Dark Web Market बाजार में आया था | इस मार्केट में अवैध हथियारों, मादक पदार्थों को ख़रीदा बेचा जाता था और इसके लिए मोलभाव भी किया जाता था |
Hacking के लिए
आज के समय बहुत से hackers किसी भी क़ानूनी प्रक्रिया से बचने के लिए अपनी Services को ऑनलाइन Darkweb पर Sell करते है | यहाँ पर hackers द्वारा अवैध तरीके से प्राप्त की गयी लोगों की Personal Information भी खरीदी व बेचीं जाती है जो की पूरी तरह से अवैध होती है |
Dark Web का उपयोग कैसे करें
Dark Web का उपयोग करने के लिए user को सबसे पहले एक VPN की आवश्यकता होती है | जिसके द्वारा user का IP Address Track नहीं हो पाता है | लेकिन अगर अपराधी Technology का उपयोग कर बच सकते है तो सुरक्षा एजेंसी के पास भी Technology के कई ऐसे Tool होते है जिससे वे Dark Web पर भी अपराधियों को चिन्हित कर सकते है | Dark Web का upyog करने के लिए निम्नलिखित steps को ध्यान में रखें |
- कोई VPN Download करें
- Dark Web को सामान्य Web browser से Open नहीं कर सकते है इसलिए Tor Web Browser को download करें |
- Tor Browser File को extract कर उसे install करें |
- इनस्टॉल होने के बाद आप Browser ओपन करें, अब आप इसका उपयोग कर सकते है |
Dark Web से सुरक्षा को क्या क्या खतरे हो सकते है
जहाँ तक हो सके आपको Dark Web को Access करने से बचना चाहिए | क्योंकि यहाँ पर आपके Data और अन्य तरह किस सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है |
सुरक्षा एजेंसीज की Monitoring
Dark Web को लेकर सुरक्षा agency सतर्क रहती है इसलिए अगर आप इस तरह की Dark Web पर जा रहे है तो सुरक्षा एजेंसी आपसे पूछताछ कर सकती है | सुरक्षा एजेंसियो की नजरों में ऐसे कई बड़े drugs Scam और Pornography जैसे केसेज आ चुके है जिनमें Dark Web का इस्तेमाल किया गया था इसलिए इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए national और International Agency हमेशा चौकन्नी रहती है और Dark Web के गलत इस्तेमाल के कारन User को jail भी जाना पड़ सकता है |
Hackers द्वारा खतरा
Dark web पर हमेशा Hackers मौजूद रहते है जो की किसी की व्यक्तिगत Information या Website को hack करने का कार्य करते है इसलिए आपको अपने Data को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए और Dark Web के इस्तेमाल से बचना चाहिए | कई बार Dark web के द्वारा कुछ Software instal करवाकर आपके computer या आपके webcam को hack किया जा सकता है और आप क्या कर रहे है इसको hackers live देख सकते है |
Virus
अगर आप अपने computer को Virus से सुरक्षित रखना चाहते है तो भी आपको डार्क वेब के इस्तेमाल से बचना चाहिए | क्योंकि यहाँ पर कई तरह के Bug और Virus को user की Information निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
Malicious Software
अगर आप Dark Web पर कोई website Access करते है तो कई तरह के Malware Attack का खतरा उठा सकते है क्योंकि Dark Web पर Security Point पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता है और हर तरह की file खोलने के लिए Security से समझौता किया जाता है जो की आपके computer और Data के लिए अधिक खतरनाक हो सकता है | और इन website से अगर आप कोई Software download करते है तो यह और भी जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि यह software कई तरह के Malware या अन्य तरह के Virus से effacted हो सकते है |
Dark Web Conclusion
दोस्तों आपको आज का यह Blog Dark Web क्या है जरूर पसंद आया होगा हमने इस आर्टिकल में Dark Web से जुडी सभी Information Detailed से समझायी है | इस लेख के बारे में आपकी क्या राय और सुझाव है हमें Comment करके जरूर बताएं और आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे social media पर जरूर share करें | धन्यवाद |