डेस्कटॉप क्या है और इसका इतिहास – What is Desktop in Hindi 

Share Article

जब भी आप अपना कंप्यूटर ऑन करते है तो सबसे पहले आपको जो स्क्रीन दिखाई देती है वह ही डेस्कटॉप होती है | डेस्कटॉप के द्वारा कंप्यूटर का उपयोग आज बहुत ही आसान हो गया है | किसी समय कंप्यूटर केवल विशेषज्ञ लोग ही उपयोग कर पाते थे लेकिन आज के समय छोटे से छोटे बच्चे भी कंप्यूटर ऑन करके उसके डेस्कटॉप पर दिए icon को क्लिक करके सॉफ्टवेयर और application का उपयोग कर पाते है | आज के इस लेख में जानेंगें की डेस्कटॉप क्या है ( what is desktop in Hindi ) और यह कंप्यूटर सिखने में कैसे उपयोग है | 

डेस्कटॉप क्या है – What is Desktop in Hindi 

डेस्कटॉप कंप्यूटर का Display क्षेत्र होता है और जब आप computer ऑन करते है तो कंप्यूटर बूट होने के बाद जब आप कंप्यूटर में लॉगिन password डाल देते है तो आपके सामने जो स्क्रीन ओपन होती है वह Desktop होता है | यह आपके computer पर work करने के लिए Center point है और आप यहाँ से ही किसी भी software और Application को open कर पाते है | Desktop को आप Computer की Home Screen भी कह सकते है | 

User के लिए Computer के उपयोग को आसान बनाने के लिए Graphical User Interface बनाया गया जिसमें आपको कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर बहुत से icon दिखाई देते है जिन्हें आप माउस और कीबोर्ड की मदद से ओपन कर सकते है और Computer में मौजूद Saved files को देख सकते है और Icon के रूप में दिखाई दे रहे software को Open कर सकते है | 

शुरुआत में जब कंप्यूटर बने थे  उस समय कंप्यूटर में ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस का उपयोग नहीं होता था जिसकी वजह से हर कार्य के लिए कमांड देनी होती थी | ऐसे में इन कमांड को याद रख पाना भी बहुत मुश्किल होता था | इसके बाद GUI ऑपरेटिंग सिस्टम आया और उससे कंप्यूटर का उपयोग आसान हो पाया | 

डेस्कटॉप का इतिहास 

सभी को यह लगता है की डेस्कटॉप की अवधारणा सबसे पहले विंडोज में की गयी थी लेकिन विंडो से भी पहले 1984 में डेस्कमेट लांच किया गया था जिसमें पहली बार Graphical user Interface का उपयोग किया गया था | इसमें भी आज जिस तरह डेस्कटॉप का उपयोग किया जाता है उसी तरह computer पर वर्क किया जा सकता था | 

इसके 1 साल बाद ही 1985 में Microsoft ने अपना पहला GUI Operating system Windows 1.0 लांच कर दिया था | जिसमें Desktop पर taskbar और Icon मौजूद थे जो की इसके उपयोग को अधिक आसान बनाते थे | अभी तक Microsoft के 11 version आ चुके है लेकिन आज भी इनमें पहले GuI के बहुत से ऑप्शन शामिल है | 

इसे भी पढ़ें – कंप्यूटर का इतिहास

Desktop के मुख्य Feature 

Task bar – 

Computer के Desktop स्क्रीन पर सबसे नीचे आपको एक पट्टी दिखाई देती है जिसमें बायीं ओर Star Button, Windows Explorer, Music Player आदि के आइकॉन दिखाई देते है | और इसके दायीं ओर आपको clock का निशान दिखाई देता है | इसके अलावा यदि आप Laptop पर काम कर रहे है तो आपको दायीं ओर battery का निशान भी दिखाई देता है | 

Start Button – 

Start बटन पर जाकर आप कंप्यूटर में uploded सभी software और application देख सकते है | यहाँ पर ही आपको Control Panel, help एंड support, Document, Default Program और shut Down का ऑप्शन दिखाई देता है | shut down के button का उपयोग Computer को Off करने ओर restart करने  के लिए किया जाता है |  

Windows Explorer 

यह Window को एक्सप्लोर करने का बटन है | इस पर क्लिक करके आप computer में कौन कौनसी फाइल कहाँ पर save है यह देख सकते है | यहाँ से आपकी Memory के पुरे हिस्से को आप एक्सप्लोर कर सकते है | Saved Files को open कर सकते है | नयी Files बना सकते है और किसी भी software और Application को open कर सकते है | 

Music 

Music के Icon पर जाकर आप computer में save songs चला सकते है और अपनी पसद के गानों की Library भी बना सकते है | 

Clock 

डेस्कटॉप के टास्कबार में Time के Icon पर जाकर आप घडी का समय देख सकते है साथ ही इस पर क्लिक करके कैलेंडर भी देख सकते है | 

Software Icon 

Desktop में टास्कबार के अलावा आपको स्क्रीन की बड़ी खाली जगह पर कुछ Icon दिखाई देते है जो की किसी software के Icon होते है | आप इन Icon पर क्लीक करके इन Software को Open कर सकते है | यदि आपको लगता है की कोई software काम का नहीं है तो आप उसके icon को हटा सकते है और डेस्कटॉप को अपने अनुसार Arrenge कर सकते है | लेकिन ICon हटाने से कोई भी software Computer से नहीं हटता है उसके लिए आपको Control पैनल पर जाकर Remove करना होता है | 

Shortcut 

यहाँ पर आप किसी भी file folder और application का shortcut भी बना सकते है | इस shortcut के द्वारा आपकी फाइल computer में किसी भी स्थान पर हो उसे आप डेस्कटॉप पर बने shortcut के द्वारा Direct खोल सकते है |  इसके अलावा आप किसी भी software का भी shortcut डेस्कटॉप पर क्रिएट कर सकते है | 

Desktop Background 

आप अपने desktop के Background पर अपनी पसंद के अनुसार कोई भी Wallpaper Set कर सकते है | यदि आपने अपने Computer में कोई Photo Save कर रखी है तो उसके ऊपर Right Click करे अब set as Wallpaper के Option पर जाये और उस Photo को अपना Wallpaper Set कर लें | 

निष्कर्ष 

आज का समय है Knowledge का इसलिए आप जिस क्षेत्र में कार्य करना चाहते है उसके बारे में जितनी अधिक Knowledge रखते है आपकी तरक्की की राह भी उतनी ही आसान होती है | जिन लोगों का Computer में रुझान है उनके लिए बहुत सी information के साथ यह भी जानना जरूरी है की Desktop क्या है और इसका इतिहास क्या है | इसलिए हमने रिसर्च के बाद यह लेख लिखा है | आपको यह लेख पसंद आया या नहीं हमें comment करके जरूर बताये और इस information को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी जानकारी को भी बढ़ाएं | 

You might also like