YouTube, Facebook और Instagram पर एक लाइक पर कितने रूपये मिलते है

Share Article

 Online कमाई करने के लिए Youtube, facebook और instagram बहुत ही अच्छे option है | लेकिन जो भी युवा Youtube पर अपना  कैरियर बनाना चाहते है वो जानना चाहते है की youtube पर एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं या 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं |

तो दोस्तों मैं आज के इस लेख से आपके मन के सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करूँगा और online कमाई के लिए आपको सही राय भी दूंगा जिसके जरिये मैनें भी अच्छी कमाई की है | तो आइये इस लेख के द्वारा जानते है की facebook, Instagram या यूट्यूब के जरिये आपको एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं | 

Social media प्लेटफार्म आज के समय कमाई करने का अच्छा जरिया बन चुके है और आज बहुत से लोग ऐसे है जो इन social media प्लेटफॉर्म के द्वारा महीने के लाखों करोड़ों रूपये कमा रहे है | लेकिन काम कोई भी हो आपको मेहनत पूरी करनी होती है इसके बाद ही आपको सफलता मिल पाती है | यदि आप सही तरीके से और लगातार मेहनत करते है तो आप social media से अच्छी कमाई कर  सकते है |

बहुत से लोग जिन्हें पता चलता है की social media से कमाई होती है वह यह सोचते है की इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइक  आने से लोगों को कमाई होती है | इसलिए आज के इस लेख में हम आपको इस सवाल के जवाब के साथ ही यह बताएंगे की सोशल मीडिया पर कमाई कैसे होती है |  

Youtube पर एक लाइक पर कितने रूपये मिलते है 

आपको बता दें की यूट्यूब पर एक लाइक पर कोई भी रुपया नहीं मिलता है | यानि की यूट्यूब पर अगर आपके वीडियो पर कितने भी लाइक हो उससे आपको payment नहीं किया जाता है | youtube पर payment की अलग policy है जिसमें google आपके साथ एक एग्रीमेंट करता है जिसके तहत आप adsance के लिए apply करते है |

adsance पर जब आपको अप्रूवल मिल जाती है उसके बाद आपके youtube video पर शुरुआत में बीच में या अंत में कुछ ads दिखाए जाते है उनके बदले में आपको google द्वारा payment किया जाता है|

google का payment निर्भर करता है की आपके वीडियो को कितनी बार देखा जा रहा है और  add के दौरान कोई उस add पर क्लिक करता है तो उसके लिए भी  आपको payement दिया जाता है | youtube पर एक लाइक पर कितने रूपये मिलते है  इस सवाल का जवाब आपको मिल गया होगा | 

Facebook पर एक लाइक पर कितने रूपये मिलते है 

सोशल मीडिया पर बहुत से लोग केवल बहुत सारा समय वैसे ही वीडियो देखने में  बिता देते है | लेकिन अगर थोड़ा समय सही तरह से लगाए तो आप अपने facebook से भी पैसे कमा सकते है |

अब बहुत से लोग यह जानना चाहेंगे की facebook पर एक लाइक पर कितने रुपए मिलते है तो हम आपको बता देते है की facebook आपको लाइक पर पैसे नहीं देता है | facebook पर पैसा कमाने के कई और तरीके है | इसके लिए आप facebook पर अपना page बना सकते है और उस page के द्वारा अपने product को प्रमोट कर सकते है |

Sail कर सकते है | यदि आपको page पॉपुलर है तो आप अन्य कंपनी के product को prmote करने के लिए भी पैसे ले सकते है | 

इंस्टाग्राम पर एक लाइक पर कितने रूपये मिलते है 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में instagram आज सबसे तेजी से पॉपुलर होने वाला प्लेटफॉर्म है | इंस्टाग्राम से भी आप online कमाई कर सकते है | instagram पर कमाई करने के लिए आपके पेज का पॉपुलर होना जरुरी है | इसके बाद ही आप इन्फ्लुएन्स मार्केटिंग के जरिए अच्छी मनी earn कर सकते है |

अन्य प्लेटफॉर्म की तरह इंस्टाग्राम के लिए भी लोग जानना चाहते है की कितने रूपये मिलते है एक लाइक पर |  यह सवाल पूरी तरह से गलत है किसी भी प्लेटफॉर्म पर लाइक का कभी भी कोई पैसा नहीं मिलता है | आपके पेज पर कितने follower है और उनमे से कितने active है इससे आपकी earning decide होती है |

आपके पेज पर अच्छे follower होने पर आप किसी service या product को प्रमोट कर सकते है और उसके बदले अच्छी earning कर सकते है | 

निष्कर्ष 

दोस्तों जैसा की इस लेख में हमने आपको बताया  की facebook, instagram और youtube पर एक लाइक पर कितने रूपये आपको मिलते है | इस जानकारी के द्वारा आप भी ऑनलाइन earning के बारे में सोच सकते है | Social media आज के समय लोगों के साथ जुड़ने का एक बहुत ह अच्छा pletform है और इसके द्वारा आप किसी भी चीज को प्रचारित कर सकते है और अपनी earning को बढ़ा  सकते है | आपको इस post से क्या समझ आया हमको comment करके जरूर बताएं | यदि आपको यह post अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें |

You might also like