क्या आप Facebook से परेशान हो चुके है, Facebook की लत के कारन आप अपने काम और पढाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे है और Facebook Account को Delete करना चाहते है | तो आप बिलकुल सही जगह पर है आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की Facebook account delete kaise kare |
कोई भी चीज हो उसकी अधिकता जीवन में परेशानी पैदा करती है | Facebook जो की आज एक दूसरे से connect करने, chat करने का सबसे लोकप्रिय साधन बन गया है | लेकिन इसके बहुत से फायदे है तो बहुत नुकसान भी है | Student हो, गृहणी हो, Worker हो या कोई अन्य कार्य करने वाला बहुत लोगों को यह महसूस होता है की facebook के कारण उनका बहुत सा कीमती समय नष्ट हो जाता है |
इसके अलावा वे अपने काम में Concentrate नहीं कर पाते है | इसकी वजह से पढ़ना हो, जॉब हो या कोई Business व्यक्ति पूरी मेहनत से काम नहीं कर पाता है और District हो जाता है | इसके अलावा हाल ही में Facebook पर Data Leak करने के भी आरोप लग चुके है | अपने Data को सुरक्षित रखने के लिए भी बहुत से लोगों ने Facebook Account को Delete करने का फैसला किया है |
ऐसे में बहुत से लोग Facebook account को deactivate करते है लेकिन वह कुछ ही दिन इससे दूर रह पाते है | कई इसे स्थाई तौर पर Delete करना चाहते है लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है | आज के इस Blog में हम आपको Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करे इसके बारे में बताएंगे |
Facebook Account को Delete करने के लिए आप 2 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है | यदि आप कुछ दिनों के लिए ही Facebook से दूर रहना चाहते है तो आप अपने Facebook Account को अस्थायी तौर पर Deactivate कर सकते है | और यदि आपने सोच लिया है की अब आप Facebook का Use नहीं करना चाहते है तो आप Facebook को Parmanentely भी Delete कर सकते है | सबसे पहले हम Facebook को अस्थाई तौर पर Deactivate करने की पूरी Process के बारे में जान लेते है |
Facebook Account Deactivate करने की Step by Step Process
- सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को ID और Password डालकर Login करें | यदि आपका Facebook Account पहले से Login है तो आपको पुनः Login करने की जरुरत नहीं है |
- अब Account के Home पेज ओपन होगा | Home Page की स्क्रीन पर दायीं और ऊपर आपको 3 लाइन दिखाई देंगी उन पर Click करें |
- इसके बाद आपके सामने Facebook Menu Open होंगें | इनमें से आपको Setting पर Click करना है |
- अब आपको Account Section में जाकर “ Personal and account information” पर Click करना है |
- अब आपके सामने नया page open होगा जिसमें आपका Name, Email Address, Phone Number और Account Ownership and Control दिखाई देंगे | आपको इनमें से “Account Ownership and Control” पर क्लिक करना है |
- नए पेज में आपको 2nd Option “ Deactivation and Deletion” पर क्लिक करना है |
- फिर आपको 2 Option दिखाई देंगें | आप यदि अपने account को Deactivate करना चाहते है तो ऊपर वाले option “Deactivate Account” को Select करें | और नीचे दिए गए continue बटन पर Click करें |
- अब आपको Account क्यों Deactivate कर रहे है इसका Reason select करना होगा और इसके बाद जब आप Continue करते है तो आपका Account अस्थायी रूप से Deactivate हो जाता है |
Facebook Account delete करने से पहले जान लें कुछ जरुरी बातें
यदि आप अपना Facebook account Delete करने जा रहे है तो आपके Facebook Account की सभी Photo, Videos, Post और Profile delete हो जाएगी और आप उन्हें पुनः प्राप्त नहीं कर पाएंगे | इसलिए अपने Facebook account Delete करने से पहले अपने account का Data ले लें | Data लेने के लिए क्या करें –
- Facebook Login करने के बाद Home page पर दायीं और ऊपर दिखाई दे रही 3 Line पर Click करें | इसके बाद Setting and Privacy के Section में Setting पर Click करें |
- Setting में आपको निचे Your Information का Section दिखाई देगा इसमें “ Download your information” पर click करें |
- इसमें आपकी अभी तक की सभी तरह की Activity Select होगी | आप जिन्हें जरुरी समझे उन को select कर सकते है | यदि आपको पूरा ही Data चाहिए तो आप सभी को Select रहने दे सकते है |
- इस Section में नीचे ही नीचे Create File का Button होगा, आपको उस पर Click करना है | यह एक तरह की Request है, इसे Process होने में समय लगता है | उस समय यह Pending दिखायेगा | जब आपकी File की Information complete हो जाएगी तब आप इसे Download कर सकते है |
यदि आपने किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर Facebook Id के द्वारा लॉगिन किया हुआ है तो ऐसे में आपका वहां से login भी समाप्त हो जाता है | इसलिए अन्य प्लेटफॉर्म पर अपनी Id को भी जांच लें |
एक बार जा आपका अकाउंट permanent यानि कि स्थायी रूप से बंद हो जाता है तो फिर आप किसी भी तरीके से उसे पुनः प्राप्त नहीं कर सकते है |
स्थायी रूप से Facebook Account Delete kaise करें
Facebook Account को जब आप Delete करते है तो वह उसी समय स्थायी रूप से बंद नहीं होता है | Facebook Account को delete करने के बाद वह स्थायी रूप से 30 दिन के बाद बंद होता है | इस बीच यदि आप फिर उसे login करते है या चाहते है की आप अपना facebook Account फिर चला सके तो आप Facebook Account की Delete प्रक्रिया को रोक सकते है | आइये अब जानते है Facebook account delete kaise kare –
- Facebook Account में Id और password डालकर Login करें | अब Home page पर दायीं और ऊपर दिख रही 3 लाइन पर क्लिक करें |
- अब आपको कई option दिखाई देंगे इनमें से आपको Setting के Button पर click करना है |
- Setting पर click करने के बाद आप Personal and Account Information पर जाएं |
- यहाँ आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे आप “ Account Ownership and Information पर क्लिक करें |
- इसके बाद नए पेज पर दिखई दे रहे Deactivation and Deletion पर click करें |
- यहाँ आपको 2 option दिखाई देंगे, जिनमें से एक तो deactivate Account होगा और दूसरा Delete Account | आपको दूसरे option Delete Account को Select करना है |
- इसके बाद नीचे “ Continue to account deactivation” पर click करें |
- इस तरह आप अपना Account स्थायी रूप से बंद कर सकते है |
दोस्तों Facebook Account delete kaise kare में हमने आपको पूरी Process के बारे में बताया है जिससे आप facebook account को delete और deactivate कर सकते है | बहुत से लोग और भी है जो अपना Facebook Account delete करना चाहते है तो ऐसे में आप उनसे इस जानकारी को शेयर कर सकते है | यह लेख आपको कैसा लगा हमें comment करके जरूर बताये धन्यवाद |