Facebook Id कैसे बनाये

Share Article

यदि आप internet पर नए है और आप दुनिया भर के लोगों से Social Media के माध्यम से जुड़ना चाहते है तो आज के इस article में हम आपको btayenge की Facebook Id kaise  bnante hain और Facebook Id बनाने के बाद Facebook kaise kholte hai | 

नमस्कार दोस्तों, Social Media ने आज पूरी दुनिया को एक Digital Village बना दिया है जहाँ पर हम लोगों से जान pahchan कर सकते है, School के old Friends को ढूंढ सकते है और New Friend बना सकते है | आज Internet पर Facebook , Twitter , Tumbler, Instagram जैसे Social Media Platform है जहाँ पर आप अपने दोस्तों के बारे में जान सकते है उनके Picture देख सकते है, उनसे Chat कर सकते है | 

Social media की इन्हीं प्रमुख Platform में से एक है Facebook | Facebook आज केवल सामाजिक नेटवर्क का साधन भर नहीं रह गया है बल्कि user की सुविधा के लिए इसमें Job Search और Online Business करने की सुविधा भी प्रदान की है| तो आइये बिना देर किये अब जानते है की Facebook Id कैसे बनाये लेकिन यह जानने से पहले समझते है Facebook क्या है | 

Facebook क्या है 

Facebook एक Social Media Platform है जिसके द्वारा हम अपने School के Friends को Search कर सकते है, New Friends बना सकते है, Photos और Videos share कर सकते है, Social Page और Group बनाकर समान विचार वाले लोगों के साथ अपने Thoughts आदान प्रदान कर सकते है | इसके अलावा Facebook द्वारा अपने लिए Job Search कर सकते है और अपने Business को Promote कर सकते है, और Online Product की sale कर सकते है | Facebook इस समय दुनिया का सबसे बड़ा Social Media Platform है और जुलाई 2021 में पूरी दुनिया भर में Facebook के 291 करोड़ user थे | वर्ष 2022 तक भारत में Facebook के 48 करोड़ 90 लाख user हो चुके है | 

Facebook Id kaise banate hai  Step by Step 

Facebook पर Id बनाना बेहद आसान है और कुछ आसान process के साथ आप अपनी facebook Id बना सकते है | Facebook Id बनाने और चलाने के लिए आपको एक smartphone और Internet की जरुरत होती है |यदि कोई चाहे तो  smartphone के बजाय computer/ Laptop/Tablate से भी facebook Id बना सकता है | 

Step 1 

यदि आपके पास smartphone है तो अघिकांश Smartphone में Facebook पहले से Inbuild आती है | लेकिन  अगर आपके mobile में Facebook Application Inbuild नहीं है तो आप google Play Store पर जाकर Download कर सकते है और Download करने के बाद इसे Install कर लें | 

Step 2 

Facebook install करने के बाद उसे open करें | वहां पर आपको ‘Create New Facebook Account’  पर क्लिक करें | इसके बाद Join Facebook page ओपन होगा जहाँ पर Next का Button होगा उसे Click करें | 

Step 3 

अब What’s your name Page open होगा वहां पर अपना Name और Surname fill करें | 

Step 4 

अगला Page Enter Your Mobile Number open होगा | उसमें अपना Mobile नंबर डालें | आप चाहे तो Email Address के साथ भी Facebook में Sign up कर सकते है | 

Step 5 

अगली Step में आपको अपनी Date of birth fill करनी होगी | facebook की guideline के अनुसार अगर आप 13 साल से कम उम्र के है तो आप facebook पर sign up नहीं कर सकते है | 

Step 6 

Next पेज Whats your Gender open होगा | Male और Female में से अपना Gender select करें | इसमें Custom का option भी है आप उसमें भी अपना Gender डाल सकते है | 

Step  7 

 स्टेप है Create a Password है जिसमें आपको अपना paasword Creat करना होगा | Password Create करते वक्त ध्यान रखें की simple password नहीं रखे अपने password में Numeric और Symble का भी use करें जिससे की आपकी Facebook Id अधिक secure रहेगी जिसे की कोई hack नहीं कर पायेगा | 

Step  8 

अंतिम Step है Finish Signing up इसमें आपको केवल नीचे दिए गए Sign up button पर Click करना है | इस पर क्लिक करते ही आपके पास एक और Page open होगा जिसमें आपको अपना Mail Account Add करना होगा, अगर आपने कोई Mail Account नहीं बना रखा है तो आप dont add mail account पर जाकर आगे की process कर सकते है | 

Step 9 

इस Step में आपके Mobile के Verification के लिए आपके Mobile पर एक 5 अंक का OTP send किया जायेगा | प्राप्त हुए OTP को submit करें | 

Step 10 

अगले step में आप अगर chahte है की जिन लोगों के Numbar आपकी Conect List में है उन लोगों को जोड़ना चाहते है तो आपको Turn on के button पर click करना होगा | या आप दायीं ओर ऊपर Skip पर click karen  | अगले Page पर आपको Frineds के Suggestion दिए जायेगें आप चाहे तो उनमें  से अपने Friends को add कर सकते है | 

इसके साथ ही Facebook Id बनाने की पूरी Process Complete होती है और आप निश्चित ही समझ गए होंगे की facebook Id कैसे बनाएं | 

You might also like