Facebook से पैसे कैसे कमाएं जानिए पूरी Information Hindi में

Share Article

अब आप अपने Facebook page को monetization करके Online Money कमा सकते है | Youtube की तरह ही अब Facebook ने भी monetization Scheme शुरू की है जिसके द्वारा कई तरह से कमाई कर सकते है | दोस्तों यदि आप भी सोच रहे है की Facebook se paise kaise kamaen तो इस Blog को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से समझ जायेंगे की किन किन तरीकों से आप Facebook से Paise कमा सकते है | 

दोस्तों आजकल technology तेजी से बदलती जा  रही है और आज Offline के बजाय युवा  Online work करके कमाई करना चाहते है | Online कमाई करने के कई तरीके है लेकिन अधिकांश लोगों को उसके बारे में जानकारी कम ही होती है | अब आज के समय में ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जो की Facebook के बारे में ना जानते है | लेकिन लोगों को लगता है की Facebook केवल Friends बनाने और लोगों से connect होने का जरिया है |  लेकिन Facebook के द्वारा आज बहुत से लोग लाखों रूपये की कमाई कर रहे है और इसकी वजह यह है की उन्हें Facebook के सभी feachers की knowledge है | 

दोस्तों Facebook से Paise  कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है और आप भी इसके बारे में थोड़ी सी Informationn और मेहनत के साथ काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है | तो बिना देरी किये जानते है Facebook से पैसे कैसे कमा सकते है – 

Facebook Video पर Ads को शामिल करके पैसे कमाएं

Facebook में आपने एक section देखा होगा  आप हर तरह के video देख पाते है | अ गर आप को किसी विषय में अच्छी Knowledge है या आप Funny, Informational Video Create करके उन्हें अपने Facebook page या account पर पोस्ट कर सकते है | Facebook की monetization करके अपने video में ads को शामिल कर सकते है | यह ads आपके वीडियो की शुरुआत में, end में या video के बीच में दिखाए जाते है |  इन वीडियो पर दिखाए जाने वाले ads यानि की विज्ञापनों के बदले में आपको income होती है | यह Income इस बात पर निर्भर करती है की आपके Videos पर किस तरह के ads दिखाए जा रहे है और कितने लोग आपके वीडियो को View कर रहे है और कितने लोग उन Ads पर click करते है | 

Facebook Page पर Fan Subscription के द्वारा पैसे कमाएं

यदि आप कोई facebook Page बनाते है और उस पर समय समय पर अच्छा content डालते है तो धीरे धीरे आपके साथ लोग connect करने लगते है और आपके Facebook पेज से बड़ी संख्या में लोग जुड़ने लगते है | आप अपने Page पर कुछ अच्छा content दिखाने के एवज में monthly Subscription रख सकते है | जो यह sabscription लेते है उन्हें आप खास तरह का content दे सकते है उनके साथ Personaly intrection कर सकते है या फिर उन्हें किसी Product पर discount दे सकते है | आप अपने Fan Subscription को बढ़ाने के लिए Monthly Prize या Riward दे सकते है | 

Brands के साथ Collaboration करके 

यदि आप अच्छे Content Creator है तो किसी Brands के साथ Partnership कर सकते है अपने Page के द्वारा किस Brand और उनके Products को Promote कर सकते है | हर एक Brand चाहता है की उनका Product अधिक से अधिक Sale हो और उनकी अच्छी अच्छी बातों के बारे में दुनिया जाने इसलिए Brands अपने Products को Promote करने के लिए Creators को अच्छा payment करती है | Facebook ने भी Brands और Creator को आपस में Connect करने के लिए एक Platform उपलब्ध करवाया है जिसके की Brands Collabs Manager बनाया है जिसके द्वारा Brands और Creator आपसी understanding के साथ एक दूसरे की जरूरतों को पूरा कर सकते है और partnarship कर अपनी Income को बढ़ा सकते है| 

Facebook में Group Subscription के द्वारा पैसे कमाएं 

Facebook पर आप Group बना सकते है और यदि आपके Group में active members की संख्या अधिक है और आप अपने group में Regularly quality conetent  डालते है तो आपका group famous हो जाता है तो अधिक से अधिक लोग आपके Group के साथ जुड़ना चाहेंगे |  ऐसे में आप अपने Group से जुड़ने के लिए लोगों से Sabscription Fees ले सकते है | और जो लोग आपके Group के साथ Paid membership रखते है आप उन्हें Discounts या अन्य तरह के offers दे सकते है | उनके लिए आप अलग से Quality Content भी उपलब्ध करवा सकते है | 

Facebook Page को Sale करके 

यदि आप कोई अच्छा facebook Page चला रहे है तो बाद में अच्छी कीमत में अपने Facebook Page को बेच भी सकते है | क्योंकि एक अच्छे Facebook Page के द्वारा Products को Promote करने में मदद मिलती है | इसलिए अच्छे facebook Page को खरीदने में काफी लोग दिलचस्पी दिखाते है | 

Facebook Marketplace के द्वारा 

Facebook में marketplace द्वारा अब कोई भी व्यक्ति Online किसी भी तरह के product की sale कर सकता है | Facebook marketplace पर आप New Product या used Products भी बेच सकते है | Product बेचने के लिए आपको अपने Product की Photo और उसकी Price share करनी होती है | इसके साथ ही आपको अपनी भी detail डालनी होती है | ऐसे में आपका products यदि किसी को पसंद आता है तो वह आपको message कर सकता है | इस तरह आप Facebook Marketplace पर अपने Products बेचकर पैसे कमा  सकते है | 

Influence marketing से पैसे कमाएं

यदि आप अपना facebook page या Facebook group चलाते है तो आप किसी भी Product को खरीदने के लिए लोगों को Influence कर सकते है | लेकिन इसके लिए आपके Facebook page की Reach भी अधिक होनी चाहिए और अधिक से अधिक मेंबर active होने चाहिए | आज के समय में कई बड़ी बड़ी celebrity भी facebook पर influence marketing के द्वारा अच्छा पैसा कमा रही है | 

इस Blog को पढ़कर आप समझ गए होंगे की Facebook से पैसे कैसे कमाएं और इन तरीकों से आप भी facebook से पैसा कमा सकते है | दोस्तों पैसा कमाने के बहुत तरीके है लेकिन इसके लिए आपको सबसे अपना mind setup करना पड़ेगा | मेहनत और लगन के साथ आप continuously 1 साल तक मेहनत करते है तो आपको सफलता से कोई नहीं रोक सकता लेकिन साथ ही आपको थोड़ा धैर्य भी रखना होगा | क्योंकि काम कोई भी हो हथेली में सरसों नहीं उगती | आपको बीज बोना होता है उसके बाद उसमे खाद देनी होती है और जब मौसम आता है तभी उससे आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होता है | तो आपके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ मैं आशा करता हूँ की आप Facebook का उपयोग मनोरंजन के साथ Paise भी कमा सकेंगे | आपको पोस्ट कैसी लगी हमें comment करके जरूर बताये ह और इस Post को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर जरूर करें | धन्यवाद |

You might also like