सबसे अच्छे गाड़ी वाला गेम कौनसा है जानिए ?

Share Article

जवान हो या बूढ़े सभी को गाड़ी वाला गेम बहुत ही पसंद होता है | गाड़ी वाला गेम खेलकर जहाँ रोमांच का संचार होता है और रेस जीतने पर ख़ुशी भी बहुत मिलती है | वैसे तो कंप्यूटर और मोबाइल पर बहुत से गाड़ी वाले गेम होते है लेकिन इनमें से कौनसे गाडी वाले गेम सबसे अधिक मजेदार होते है इसके  बारे में सभी को जानकारी नहीं होती है | लेकिन आज हम आपको मोबाइल के कुछ बेहतरीन गाड़ी वाले गेम के बारे में बताएंगे जिन्हें खेलकर आपको मजा आ जायेगा तो आइये जानते है उन गेम्स के बारे में | 

पहले कंप्यूटर पर गेम खेलने का चलन था लेकिन जब से मोबाइल बाजार में आये है तब से मोबाइल में गेम खेलना सभी को सुविधाजनक लगता है | मोबाइल पर बहुत प्रकार के गेम्स है जैसे पजल गेम, एडवेंचर गेम, सिटी प्लानिंग गेम, एंटरटेनमेंट गेम्स, रेसिंग गेम जिनमें गाडी वाले गेम होते है | मोबाइल पर सबसे अधिक गाड़ी वाले गेम खेले जाते है | तो आइये बिना देर किये जानते है सबसे शानदार गाड़ी के गेम के बारे में | 

Need for Speed  

साइज – 123 MB 

Download – 10,00,00,000

यह एक बहुत ही पॉपुलर गाड़ी वाला गेम है जिसमें बहुत से गाड़ियों के आप्शन है | यह एक बहुत ही एडवांस गेम है और इसमें बहुत से लोकेशन के साथ ही बहुत सी गाड़ियों के ऑप्शन है | इसमें आपको बहुत सी गाड़ियों के साथ race करनी होती है | हर रेस के बाद आपको कुछ रिवार्ड पॉइंट्स मिलते है जिससे आप कुछ गाड़ियों को unlock कर पाते है | इसमें आपको लैम्बॉर्गिनी, मैक्लारेन,जैसी गाड़ियों के ऑप्शन आपको मिलते है | 

Street Racing 3D 

साइज – 91 MB 

Download – 

यह ग्राफ़िक के लिहाज से एक बहुत ही शानदार गाडी वाला गेम है इसमें आपको 30 से भी अधिक कार के option मिलते है| इसमें आप अपने दोस्तों  को रेस के लिए चैलेंज कर सकते है | इसमें आप स्ट्रीट रेसिंग के साथ ही कार को ड्रिफ्ट भी कर सकते है | आप कार की स्पीड को बढ़ाने के लिए टर्बो का इस्तेमाल कर सकते है | आप रेस में कॉइन और डायमंड जीत सकते है |  यदि आप pvp इवेंट जीत लेते है तो आपको एक बहुत ही अच्छा रिवॉर्ड प्राप्त होता है | 

Hill climb racing 

साइज – 75  

Donload – 50,00,00,000 

इस गेम को मैं स्वयं आपको रिकमंड करता हूँ | इस गेम में आपको अलग अलग चेलैंज मिलते है जिसके द्वारा आप इस गेम में पॉइंट earn करते है और उनसे अपनी बाइक और गाड़ी को अनलॉक कर पाते है | साथ ही इसमें बहुत सी location है जिनमें गाड़ी चलाना बहुत ही कठिन होता है लेकिन इसमें बहुत मजा आता है | निश्चित ही यह एक बहुत ही अच्छा गाड़ी वाला गेम है जो की आपको एंटरटेन करता है | इसमें यदि आप गाड़ी को 360 डिग्री पर फ्लिप कर देते है तो आपको बहुत अच्छे पॉइंट मिलते है | 

Asphalt 9 

इस गेम को खेलते हुए आपको ऐसा लगेगा की आप रियल में गाड़ी चला रहे है | इस गेम में आप फेरारी, पोर्श्च, लैम्बॉर्गिनी के जैसी कई international ब्रांड्स की कार चला सकते है | इस गेम में आप कार चलाकर स्टंट भी कर सकते है | इसमें आपको बहुत सी रियल लोकेशन मिलती है जिससे आपको यह गेम थोड़ा रियल लगता है | इसमें जैसे आप लेवल अप करते जाते है वैसे ही आपकी ड्राइविंग के कंट्रोल बेहतर होते जाते है | इस गेम  मल्टीप्लयेर मोड में भी खेल सकते है | इस गेम में भी आप ड्राइव करने के साथ साथ अपनी गाड़ी को ड्रिफ्ट भी कर सकते है | 

Traffic Rider 

साइज – 88 MB 

Download – 10,00,00,000  

युवाओं को यह गेम बहुत पसंद आता है इस गेम में आप 29 motarbike में से अपने लिए बाइक  चुन सकते है | इसमें आप को बेहतर अनुभव मिले इसके लिए इसमें आपको कैमरा व्यू भी मिलता है | इस गेम की लोकप्रियता इतनी अधिक है की इसे 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है | इसमें आप जितना अच्छा गाड़ी चलाते है उतने ही अधिक आपको points मिलते है | यदि आप ट्रैफिक में अच्छी गाड़ी चलाते है तो आपको बोनस पॉइंट मिलते है | 

निष्कर्ष 

ये सभी गाड़ी वाले गेम्स बहुत ही अच्छे है इनमें अच्छे ग्राफिक्स और बेहतर कंट्रोलिंग होने के कारन इन्हें अच्छी रेटिंग मिली हुई है | इन गेम्स को आप अपने playstor पर जाकर डाउनलोड कर सकते है | मुझे उम्मीद है की आज की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी आप इस पोस्ट के माध्यम से कुछ अच्छे गाड़ी वाले गेम के बारे में जान पाए होंगें | आपको इनमें से कौनसा गेम पसंद है हमें कमेंट करके बताएं | यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें | 


You might also like