आज कल हम युवाओं का पहला तो खान पान ऐसा हो गया है जो हमारे शरीर के लिए बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं होता है, और दूसरा हमारा डेली रूटीन। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी और भागदौड़ भरी लाइफ ऐसी हो गई है जिसमें हम हमारे शरीर के ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिससे हमारा शरीर अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाता है और हमें पता भी नहीं चलता हैं। जिनमें से एक बीमारी है गले के कैंसर कि। गले के कैंसर के लक्षण प्रारंभ में हमें दिखाई तो देते हैं लेकिन प्रारंभ में ये लक्षण बहुत कम दिखाई देते हैं जिसके कारण हम इन लक्षणों पहचान नहीं पाते और नॉर्मल मानकर इसे इग्नोर करते जाते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि यह बिमारी हमारे लिए बाद में घातक होती जाती है और हमारी जान पर बन आती है।अब सवाल उठता है कि गले के कैंसर के लक्षण को कैसे पहचाने।
कैंसर कोई सा भी हो और शरीर के किसी भी हिस्से में हो वो काफी गंभीर माना जाता है। इसी तरह गले का कैंसर भी हमारे शरीर के लिए काफी नुकसान पहुंचाने वाले होता है। गले में कैंसर होने पर एबनॉर्मल सेल्सो की संख्या बढ़ने लगती हैं। ये एबनॉर्मल सेल्स एक गांठ का रूप ले लेती हैं। इस गांठ के होने पर गले के कैंसर की आशंका बढ़ जाती है।
कई रिसर्च से यह निस्कृस निकला है कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ये कैंसर ज्यादा होता है। अगर गले के कैंसर के लक्षणों को सही समय पर पहचान लिया जाए तो इस बिमारी को कंट्रोल किया जा सकता है।
अगर आप काफी लम्बे समय से खाँसी से परेशान हैं और खांसी के साथ साथ आप को आपके गले में ब्लड क्लॉटिंग भी हो रही है, तो आप सतर्क हो जाएँ और इसे लक्षण को हल्के में न लें। यह गले के कैंसर के आरंभिक लक्षण हो सकते हैं।
लेकिन हर बार जरूरी नहीं कि ये लक्षण गले के कैंसर के हो। ये भी हो सकता हैं की ये सभी लक्षण गले से सम्बन्धित किसी गंभीर बीमारी के होने की आकांक्षा को दर्शाता हो। गले का कैंसर बहुत ही खतरनाक होता है और आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि इस बिमारी का कोई इलाज भी नहीं होता।
अगर आप को कैंसर के लक्षण के बारे में नहीं पता हो तो यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि यह गले मे कैंसर है या नहीं।
इसीलिए आज हम आप को गले के कैंसर के लक्षण के बारे में और अधिक जानकारी देने वाले हैं। की किस प्रकार हम ये पहचान सकते है की हमे गले में कैंसर है या नहीं।
गले के कैंसर के लक्षण
जब हम किसी बिमारी से ग्रसित होते हैं तो उस बिमारी के लक्षण हमारे शरीर में कुछ बदलाव के साथ दिखाई देने लगते हैं। उसी प्रकार जब हम गले के कैंसर से पीड़ित होते हैं तो गले के कैंसर के लक्षण हमारे अंदर दिखाई देने लग जाते है, हो सकता की आरंभ में ये लक्षण हमे कम दिखाई दे, पर दिखाई जरूर देते है। बस हमे उन्हें पहचान की जरूरत होती हैं।
शुरुआती चरणों में गले के कैंसर का पता लगाना मुश्किल हो सकता है। गले के कैंसर के सामान्य लक्षणों में निम्नलिखित लक्षण शामिल हैं:
आवाज में परिवर्तन
जब आप गले के कैंसर से पीड़ित होते हैं तो प्रारंभिक अवस्था में आप की आवाज में परिवर्तन आने लगता हैं। आप की आवाज भारी होने लगती हैं और भारी होने के साथ साथ आप कि आवाज लड़खड़ा ने लगती हैं।
निगलने में परेशानी
जब आप के गले में कैंसर होने लगता हैं तो हो सकता हैं, कि आप कुछ भी खाने में खाए तो आप को परेशानी का सामना करना पड़े।
क्योंकि गले के कैंसर के अंदर आप की आहार नली सिकुड़ने लगती हैं और आप जब कुछ खाते या पीते हैं तो इस सिकुड़ी हुई आहार नली के कारण आप को निगलने में परेशानी आने लगती हैं।
वजन घटना
जब आप कैंसर से पीड़ित होते है, तो आपके शरीर का वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है, और जैसे-जैसे कैंसर का लेवल बढ़ता जाता है। वैसे वैसे आप शरीर का वजन भी बहुत तेजी से घटता जाता है
गले में खराश
गले के कैंसर के लक्षण में से एक लक्षण गले में खराश होना भी है। जब आप गले के कैंसर पीड़ित होते तब आप गले में अधिकतर खराश बनना लाज़मी बात है।
गले को साफ़ करने की लगातार आवश्यकता लगी रहना
जब आप गले में कैंसर से पीड़ित होने लगते हैं, तो आपको बार-बार गले में ऐसा लगता है कि जैसे कुछ अटका हुआ है। आपको अपने गले को बार-बार साफ करने की आवश्यकता लगी रहती है । जिससे आपको बार-बार आपके गले को साफ करना पड़ता है।
लगातार खांसी (रक्त खांसी)
आपको मौसमी बीमारियां होना आम बात है। इसमें मौसमी बीमारियों में खांसी, जुखाम हर किसी को होती रहती है। लेकिन जब आपको खांसी लगातार बनी रहे और ये सही न हो तो ये आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है, क्योंकि पहला तो लगातार खांसी टी बी नामक बिमारी का प्रारंभिक और महत्वपूर्ण लक्षण होता है, और साथ ही साथ ये गले के कैंसर का भी लक्षण हैं।
जब आप को काफी लम्बे समय से खाँसी से परेशान हो रही है और खांसी के साथ साथ आप को आपके गले में ब्लड क्लॉटिंग भी हो रही है, तो आप सतर्क हो जाएँ और इसे लक्षण को हल्के में न लें। यह गले के कैंसर के आरंभिक लक्षण हो सकते हैं।
गर्दन में सूजन
जब आप को गले में कैंसर होना प्रारंभ होता है तो आपके गर्दन में हल्की हल्की सूजन देखने को मिल सकती है क्योंकि गले के कैंसर में आपकी श्वास नली और आहार नली दोनों सिकुड़ने लगती है और एबनॉर्मल सेल्स बढ़ने लगते हैं, और बढ़ते इन सेल्स के कारण आपकी गर्दन में सूजन दिखाई देने लगती है।
कान का दर्द
गले के कैंसर के अंदर आप को कान का दर्द भी सकता है क्योंकि आपके नाक, कान और गला यह तीनों आपस में जुड़े हुए होते हैं। इस लिए इनमें से किसी भी अंग में तकलीफ होने लगे तो बाकी के दो अंगों में अपने आप में परेशानी आने लग जाती है। इसी के कारण गले में बढ़ते एनमॉर्मल सेल्स के कारण कान में दर्द होना लाज़मी बात है।
आवाज बैठना
एबनॉर्मल सेल्स का सीधा असर हमारे वॉइस बॉक्स पड़ता है जिसके कारण हमारी आवाज एक दम सही नहीं आती हैं मतलब मानो ऐसा लगता हैं कि जैसे हमे जुखाम हुआ है। एबनॉर्मल सेल्स बढ़ने के कारण आवाज में बदलाव और गला बैठना जैसे संकेत हमे दिखाई देने लगते हैं।
यदि आप इनमे से कोई भी लक्षण अपने आप में महसूस करते हैं और दो से तीन सप्ताह बीतने पर भी इनमे कोई सुधार नहीं दिखाई न दे तो आप को डॉक्टर सलाह अवश्य लेनी चाहिए।