यदि आप इस Artical पर पहुचे है तो निश्चित ही आप अपना Gmail ID का Password भूल गए है और जानना चाहते है की Gmail id का password कैसे पता करें | दोस्तों आज के समय में बहुत से Email Services है लेकिन अधिकांशतः लोग Gmail का उपयोग करते है |
Gmail में जब आप अपना नया Account Create करते है तो आपको अपने Account की सुरक्षा के लिए एक Password Set करना होता है | लेकिन कई बार User अपना Password भूल जाते है ऐसी स्थिति में वह अपनी Mail और google के अन्य Product का भी उपयोग नहीं कर पाते है |
लेकिन Google ने ऐसी परिस्थिति के लिए कुछ Process निर्धारित कर रखा है | जिसके द्वारा आप अपना सुरक्षित तरीके से अपना Account का Password प्राप्त कर सकते है या नया Password set कर पाते है | आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की आप अपनी gmail ID का password कैसे पता कर सकते है |
Chrome Setting के द्वारा अपना Gmail ID का Password पता करें
यदि आप अपना Gmail Account ओपन करना चाहते है लेकिन अपना Password भूल गए है तो चिंता की बात नहीं है आप अपने chrome Web Browser की Setting में जाकर अपना पासवर्ड पता कर सकते है | आइये जानते है Chrome Setting के द्वारा अपना Password कैसे पता करें –
- सबसे पहले अपना Chrome Browser Open करें |
- अब दायीं और ऊपर ही ऊपर दिखाई दे रहे 3 dot के निशान पर Click करें |
- अब आपके सामने small window open होगी जिसमें से आपको Setting के Option पर Click करना है |
- अब आपके सामने एक page ओपन होगा जिसमे Setting के Option दिखाई देंगे | इसमें आपको 2nd number के Option पर click करना है |
- अब आपके सामने जो Page Open होगा उसमें 3 Option होंगे | उनमें ऊपर ही ऊपर Password का Option दिखाई देगा | आपको Password के Option पर Click करना है |
- अगले Page पर आपको Mouse को Scroll करेंगे तो Save Password के नीचे बहुत से अलग अलग account और उनके save Password जान सकते है |
- इसमें अपना Gmail Account ढूंढकर उसके सामने आँख के निशान पर click करें | अब आपको अपना Password Show हो जायेगा | अब आप अपने Password को यहाँ से देखकर type करके अपने Gmail ID को Open कर सकते है |
Mobile के द्वारा अपना Gmail Password पता करें
जब भी आप अपना gmail Account बनाते है तो उसमें आपको अपने Mobile number भी Add करने होते है | ऐसे में आप यदि आपका Password भूल गए है तो आप अपने mobile और Mobile Number के द्वारा Gmail का password Reset कर सकते है | आइये step by Step जानते है की आपको Gmail ID का password कैसे पता करना है |
- सबसे पहले अपने Google Account को Sign In करने के लिए अपनी Gmail की ID fill करें | अब Next के Button पर Click करें |
- अगले Step में एक नयी window open होगी जिसमें आपको अपना Password fill करना होता है | यदि आपको अपना Password याद नहीं है तो आप निचे दिए गए Forgot Password के Option पर Click करें |
- Forgot Password का Option दबाने पर अब आपके सामने Account Recovery की window Open होती है | जिसमें आपके mobile पर एक Notification भेजी जाती है | और जब आप अपने Mobile की Notification पर Yes पर click करते है तो आपका Account verify हो जाता है |
- Account Verify होने के बाद आप अपना account open कर सकते है और Work कर सकते है | इसके अलावा आप अपने Password को Change भी कर सकते है |
OTP प्राप्त करके अपना Gmail Password Reset करें
यदि ऊपर बताये गए तरीके से आपको आपके mobile पर कोई Notification प्राप्त नहीं हुई है तो आप OTP प्राप्त करके अपना gmail Id का Password पता कर सकते है |
- सबसे पहले Gmail.com पर जाये और Sign up के Button पर Click करें |
- अब अपना gmail Id Fill करें और Next के button पर Click करके Forgot Password पर Click करें |
- इसके बाद आपको निचे Try Another Way का Option दिखाई देगा उस पर Click करें |
- अब आपके सामने Recovery page ओपन होगा | इसमें आपको एक Verification Code Send किया जायेगा | आप चाहे तो call के द्वारा भी Verification Code को Verify कर सकते है | Verification code के लिए आपको एक 6 number का Otp प्राप्त होगा |
- OTP Submit करने के बाद आपके सामने एक नयी Window open होगी जिसमें आप अपना नया Password Set कर सकते है |
- नया Password डालने के बाद आप Save Password के Option पर जाकर अपना Password Reset कर सकते है |
Recovery Email के द्वारा अपना Gmail ID का Password पता करें
- Forgot Password तक तो वो ही Process आपको अपनानी है जो की ऊपर बताई गयी है | इसके बाद आपके सामने एक window ओपन होगी | जिसमें पूछा जायेगा की आपको अपने Account का जो Last Password याद है उसे fill करें | इसके बाद आपको Next Button पर click करना होता है |
- Next Button पर Click के बाद आपके सामने एक नयी Window Open होती है | जिसमें आपको अपना वह Recovery Email Address भरना होता है जो की आपने अपने नए Account को बनाते वक्त Recovery Email Id की जगह fill की थी |
- अब आपके उस Recovery Mail Id पर आपको एक Verification Code Send किया जाता है जो की आपको Fill करना होता है | जब आप अपना 6 Verification code डालते है तो यह Verify हो जाता है |
- अब आपके सामने जो विंडो open होती है उसमें आप अपना नया Password Set कर सकते है | और अपने Account का उपयोग कर सकते है |
तो दोस्तों इन तरीकों से आप अपने Gmail Account का Password पता कर सकते है और उन्हें Open कर सकते है | वैसे आपके Password बहुत ही sensetiv होते है ना तो इन्हें किसी को बताना चाहिए और थोड़ी अधिक सुरक्षा के लिए आपको आपके Gmail account के Password में Capital latter, Numeric का उपयोग करना चाहिए | इस Article में हमने आपको Gmail Id का Password कैसे पता करें के बारे में बताया है | आप इस महत्वपूर्ण जानकारी को ओर लोगों के साथ अपने Social media Account पर भी शेयर कर सकते है |