Internet पर Personally और Official Communication के लिए Email का उपयोग किया जाता है | Gmail Internet पर एक बहुत ही भरोसेमंद और सुविधाजनक Email Service है | यदि आप नए है और यह नहीं जानते है की Gmail ID kaise banaye तो आप बिलकुल सही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए है | यहाँ पर हम आपको Gmail पर ID कैसे बनाये के बारे में डिटेल से बताएंगे |
Gmail ID क्या है ?
Gmail एक Email Service है जिसके द्वारा कोई कहीं से भी किसी व्यक्ति को उसके mail ID पर Mail के द्वारा कोई सन्देश, Image या Documents भेज सकता है और प्राप्त कर कर सकता है | Gmail Service 1 अप्रैल 2004 को शुरू की गयी | Gmail की Service पूरी तरह Free थी | जब Gmail ने अपनी Email Service शुरू की तब अधिकांश Companies केवल 2 से 4 MB की Free Email Memory Space प्रदान करती थी लेकिन Gmail ने शुरुआत से ही 1 GB Free mail Space देकर अपने प्रतिद्वंदियों से तकनिकी रूप से बढ़त बना ली थी|
Gmail id Computer में कैसे बनाते है ?
Gmail पर ID बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान है और आप कुछ आसान Step के द्वारा अपनी Gmail ID बना सकते है | आइये अब जानते है की Gmail ID kaise banaye –
Step 1
Gmail ID बनाने के लिए आप अपने किसी भी Web Browser पर जाकर Address Bar में जाकर Gmail.com टाइप करें | अब आपके सामने एक Window Open होगी जिसमें Login ID fill करने की जगह होगी, यदि आपका पहले से Account बना हुआ है तो आप उस पर जाकर अपने Email या Phone से Login कर सकते है | लकिन यदि आपका पहले से Gmail Account नहीं बना हुआ है तो आप उसी Window में सबसे नीचे Create Account पर Click करके अपना नया account बना सकते है |
Step 2
जब आप नया account बनाने के लिए Create Account पर Click करते है तो आपके सामने एक Form खुलता है जिसमें आपको आपका नाम, सरनेम, जिस नाम से Id बनाना चाहते है वह नाम की Mail ID, और Password Fill करना होता है | यह सब Fill करने के बाद नीचे दिए गए Next Button पर click करें |
Step 3
Next करने पर आपके सामने एक नया Page open होता है जिसमें आपको अपना Number Fill करना होता है | इसलिए अपना 10 अंकों का Mobile Number Fill करें और Next Button पर Click करें |
Step 4
अब आपको एक 6 अंको का OTP प्राप्त होगा जो की आपके Mobile Number के Verification के लिए होगा | अब आप OTP number दर्ज करें और Verify के Button पर Click करें |
Step 5
अब आपके सामने एक नया Page Open होगा जिसमे आपको अपने Mobile Number, Recovery Email ID, Date of Birth और अपना Gender Fill करना होगा | इसके बाद नीचे दिए गए Blue Colour के Next Button पर Click करें |
Step 6
इस स्टेप में गूगल की कुछ नियम एवं शर्ते आपको बताई जाएगी इन पर जब आप agree करते है तब आपका Account Creat हो पाता है और आपको Welcome पेज दिखाई देगा इसके अलावा आपको Google के द्वारा 2 Mail भी प्राप्त होती है |
तो Friends इन Step के द्वारा आप आसानी से अपना Gmail Account बना सकते है और Gmail की Mail Service के साथ ही Google के अन्य Product का भी इस Account के द्वारा उपयोग कर सकते है |
Gmail ID को Sign Out कैसे करें
यदि आपने Gmail account बना लिया है और आप अपने स्वयं के computer पर कार्य नहीं कर रहे है | यानि की कही Cyber Cafe या किसी Office में कार्य कर रहे है तो आपको चाहिए की Mail करने के बाद अपनी gmail ID को Logout करें | क्योंकि आपकी Official Gmail ID के द्वारा कोई आपकी Personal या अन्य जानकारियों को जान सकता है | इसके अलावा कोई गलत व्यक्ति को मेल भी कर सकता है इसलिए अपने Gmail ID पर कार्य पूरा करने के बाद उसे Sign out जरूर करें | Gmail को Sign out करने का क्या तरीका है आइये जान लेते है –
- Gmail Account को Signout करने के लिए ऊपर दायीं और Profile Pic पर Click करें |
- यहाँ पर आपको Sign out का Option दिखाई देगा उस पर Click करें | इससे आपका Gmail account Signout हो जायेगा | इसे आप तभी login कर पाएंगे जबकि आप इसमें अपना mail ID और Password डालेंगें |
Gmail के Feature
Gmail में user की सुविधा के लिए सभी Feature को बेहतर तरीके से व्यवस्थित किया गया है जिनके द्वारा आप Mail भेजना प्राप्त करना , ड्राफ्ट आदि का सही तरह से उपयोग कर सकते है | आइये इनके बारे में विस्तार से जानते है |
Inbox
यह Gmail का वह भाग है जहाँ पर आपको वो Mail दिखाई देती है जो किसी भी व्यक्ति, संस्था या companies के द्वारा आपके Gmail ID पर भेजी गयी है | जीमेल पर सभी Mail को 3 श्रेणी 1. Primary 2. Social 3. Promotion में विभाजित किया जाता है | Primary श्रेणी में आपको वो मेल Show होती है जो किसी ने आपको व्यक्तिगत रूप से Send की है | Social में आपको वो मेल प्राप्त होती है जो की आपके Social Media Account से सबंधित होती है | Promotion में आपको वो Mail प्राप्त होती है जो की किसी Product या Service के प्रमोशन से सबंधित होती है |
Send
यहाँ पर आप उन Mail को देख सकते है जो की विभिन्न समय पर आपने किसी Gmail या अन्य Mail Account पर भेजी है |
Compose
आप जब कभी किसी को Mail भेजना चाहते है तो इसके लिए आपको Gmail के डेशबोर्ड पर बायीं ओर एक प्लस + का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें | अब आपके दायी और एक छोटी New Message window ओपन होगी जिसमें ऊपर ही ऊपर From यानि की जिसके द्वारा Mail भेजी जा रही है वहां पर automatic रूप से आपकी Gmail ID fill होगी |
उसके नीचे To के सामने आपको उस ID को Fill करना होगा जिसे आप Mail भेजना चाहते है | इसके नीचे Subject होगा जहाँ पर आपको Mail किस विषय पर है यह लिखना होगा | और अंतिम में आपको अपनी mail लिखने के लिए एक Box होगा जहाँ पर आपको अपनी Mail Type करनी होगी |
यदि आप अपनी Mail के साथ कोई Document, Image आदि भी सेंड करना चाहते है तो इसके लिए भी नीचे option दिखाई देंगे | Mail Type करने के बाद आप Send के Option पर Click करके Gmail के द्वारा अपनी Mail भेज सकते है |
ड्राफ्ट
यदि आप कोई Mail Type करते है और किसी कारणवश उसे सेंड नहीं करते है तो वह mail Draft के Section में जाकर Save हो जाती है | जिसे की आप बाद में देख सकते है और उसमें edit करके उसे Send कर सकते है |
Starred
आपके Mail Id पर बहुत सी Mail आती है लेकिन उनमें कुछ बहुत ही Improtent होती है ऐसे में आप चाहे तो उन Important mail को Starred पर क्लिक करके उन महत्वपूर्ण Mail को अलग से श्रेणीबद्ध कर सकते है |
Trash
आपको जो भी Mail प्राप्त होती है जिनमे से बहुत सी Mail ऐसी होती है जो की गैरजरूरी होती है ऐसे में आप चाहे तो उन्हें Delete कर सकते है ऐसे में वे Mail Trash के Section में चली जाती है, यह सभी Mail 30 दिन के बाद permanent रूप से Delete हो जाती है | यदि आपने किसी जरुरी Mail को गलती से Delete कर दिया है तो आप Trash section में जाकर उसे पुनः Recover कर सकते है |
अंतिम निष्कर्ष
Email भेजने और प्राप्त करने के लिए Gmail एक बहुत ही अच्छी मेल service है जहाँ पर आपको बहुत से Feature मिलते है | सामान्य समझ के साथ ही आप अपना Gmail Account कुछ आसान step के साथ बना सकते है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर step by step जानकारी दी है | हम आशा करते है की आज का यह Article आपके लिए उपयोगी साबित होगा | और इस Article की मदद से आप अपना Gmail Account आसानी से बना पाएंगे |