Google Assistant क्या है यह कैसे काम करता है ?

Share Article

 यदि आप Google Assistant क्या है और Google Assistant से सबंधित जानकारी जैसे Google Assistant कैसे ओपन करें, Google Assistant कैसे download करें या google assistant कैसे काम करता है जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है | findinhindi में हमारा उद्देश्य आपको Technology से जुडी जानकारियों को आप तक पहुँचाना है | 

दोस्तों Google ने आज हमारी life को आसान बनाने के लिए Technology पर बहुत work किया है| Google Assistant भी यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल का  बेहतरीन प्रयास है | Google Assistant के द्वारा आज Mobile पर work करना user के लिए और भी आसान हो गया है | और इसी voice कमांड  के द्वारा गाने सुनना, कोई Information लेना , Call करने जैसे काम अब यूजर बिना हाथ के इस्तेमाल के कर सकते है | 

Google Assistant क्या है ? 

Google Assistant Artificial Intelligence (AI) Technology पर आधारित एक Voice Assistant है जो की सभी Android डिवाइस के लिए बनाया गया है | Google Assistant के द्वारा आप voice command देकर अपने Android device से अपनी भाषा में कई तरह के Task पुरे करवा सकते है | Google Assistant में आप voice के अलावा Text द्वारा भी command दे सकते है | यदि आप Android Phone use करते है तो आप Phone lock के समय भी google Assistant को Command दे सकते है | यह आपको Information देने के साथ ही कई तरह की टास्क को पूरा करने में आपकी मदद भी करता है | यह Mobile के साथ ही Home Automation device के रूप में कार्य करता है | 

Google Assistant कब और कैसे बना 

सबसे पहली बार Google Assistant को वर्ष 2016 में Google की Messaging App service Allo के ही एक हिस्से के रूप में लाया गया था | इसके अलावा Google Home Speaker में भी Google Assistant का उपयोग किया गया था | इसके बाद वर्ष 2017 google ने अपना Phone Pixel Launch किया था जिसमें भी Google Assistant का उपयोग किया गया था | इसके बाद से ही इसे एक अलग App के रूप में लांच किया गया जिसे कोई भी Smartphone user Dwonload करके Use कर सकता है | इसमें सुधार करते हुए इसे कारों में, Google wearable और smart घरेलु उपकरणों में के लिए विकसित किया गया | 

Google Assistant क्या  क्या काम कर सकता है ?

यह अपने आप में कई खूबियों के साथ Launch किया गया था | Technical team द्वारा इसकी technology में लगातार सुधार किया जा रहा है और हर बार यह और भी नए Feature के साथ हमारे लिए उपलब्ध हो रहा है | आइये जानते है Google Assistant हमारे लिए क्या क्या काम कर सकता है –

  • यह आपके सवालों के जवाब दे सकता है | Example के लिए आप किसी महापुरुष की जन्मतिथि, किसी देश के बारे में, या logical question का answer आप google Assistant से पा सकते है | 
  • यह आपके पसंद का Song या भजन Play कर सकता है | 
  • यह आपके मनोरंजन के लिए कोई चुटकुला सुना सकता है | 
  • आज का मौसम और आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा इसके बारे में आप Google Assistant से जान सकते है| 
  • आपके Device के हार्डवेयर की सेटिंग को यह ठीक कर सकता है | 
  • आप google Assistant के द्वारा अपने लिए अलार्म सेट कर सकते है | 
  • आपके लिए यह Notification Read कर सकता है | 
  • यह आपके लिए Call भी लगा सकते है | 

Google Assistant का Future क्या है ?

User Experience को बेहतर बनाने के लिए Google की टीम हमेशा प्रयासरत रहती है | यही वजह है की Google Assistant में पिछले कुछ सालों में ही इसमें लगातार नए feature जोड़े गए है और इसे बेहतर बनाया गया है | 

Google ने घोषणा की है की वह कैमरे के उपयोग से वस्तुओं को पहचानने, उनकी जानकारी लेने के साथ ही उनके लिए online order करने और उनका भुगतान करने में भी सक्षम होगा | 

Google Assistant एक नया feature भी लाने वाला है जिसका नाम है duplex जिसमें यह आपके तरह से business call करने के साथ ही आपके लिए appointment भी बुक कर पाने में सक्षम होगा | 

Google Assistant और Amazon Alexa में क्या बेहतर है ?

जब भी हम किसी Technology, या Gadget के बारे में जानना चाहते है तो उसके सबसे बड़े Compatitor के साथ उसकी तुलना करते है | Google Assistant के साथ भी ऐसा होना स्वभाविक है | Google Assistant की तुलना Amazon की Alexa से की जाती है| हर कोई यह जानना चाहता है की कौन बेहतर है | दोनों के अधिकतर Feature समान ही है लेकिन google Assistant एक Android पर आधारित है इसलिए यह अधिकांश Phone को Support करता है और उनकी सारी सूचनओं से यह Integrated रहता है जिसके वजह से user की अधिक से अधिक जानकारी, उसे क्या पसंद है, उसकी क्या जरुरत है के अनुसार बेहतर परिणाम प्रदान करता है | 

Google Assistant कैसे Install और Open करें 

 अधिकतर Android phone में यह पहले से ही inbuilt आता है | आप यदि जानना चाहते है की आपके Mobile में google Assistant है या नहीं तो आप अपने Mobile की Home Screen पर जाएं और बीच वाले Button को थोड़ी देर के लिए Press करके रखें | आपके सामने google Assistant Open हो जायेगा | यदि google Assistant open नहीं हो रहा है तो आप Play Store में जाकर Google Assistant Install कर सकते है | 

अंतिम निष्कर्ष google Assistant पर 

आज Technology के साथ आगे बढ़ने का समय है इसलिए आप भी google Assitant की सुविधा का उपयोग करके अपने  Android Device को use करने के अनुभव को बेहतर बना सकते है | इस Artical में हमने Google Assistant के सभी मुख्य बिंदुओं को समझाने की पूरी कोशिश की है | यदि इससे सबंधित कोई सुझाव आप देना चाहे तो हमें निचे Comment Box में लिखकर send कर दें | हमने इस Post को लिखने में बहुत रिसर्च की है यदि आप इसे social media पर share करते है तो हमें बेहतर लगेगा, धन्यवाद | 

You might also like