Google Drive क्या है, Google Drive Account कैसे बनाये

Share Article

Work From Home हो या office में जाकर काम करना Google Drive ने हमारे काम करने के अनुभव को बदल दिया है | दोस्तों पहले काम करने के लिए आपको अपना Data Computer में Save करना होता था | लेकिन ऐसे में अगर आप किसी और Computer पर काम कर रहे है तो ऐसे में आप वहां पर अपने Store Data का उपयोग नहीं कर सकते थे | लेकिन Internet के क्षेत्र में Revolution लाने वाले google ने users के उपयोग के लिए कई बेहतरीन Product उपलब्ध करवाए है इन्हीं में से एक है Google Drive | आज के इस Blog में हम जानेंगें की google Drive क्या है और Google Drive के क्या उपयोग है | 

दोस्तों Google ने पिछले कुछ वर्षों में User की जरुरत को समझते हुए कई सालों तक रिसर्च करने के बाद  Gmail, Google Map, Google Duo, Google Translate, Google meet, Google Business, और ऐसे ही कितने Products को बाजार में Launch  किया है जिनके उपयोग से आज user को काम करना आसान हुआ है | इन्हीं बेहतरीन Products  में एक Product है Google Drive | Internet पर काम करने वाले User के लिए Google Drive बहुत उपयोगी है और इसके द्वारा वह अपने बहुत से कामों को आसानी से कर पा रहे है | आज के इस article में हम Google Drive के बारे में विस्तार से जानेंगे | 

Google Drive क्या है 

Google Drive एक Cloud आधारित Service है जिसमें user Online अपना Data Save कर सकते है और जब जरुरत हो Internet से जुड़कर उन्हें Access कर सकता है | Google Drive की सुविधा User के लिए निःशुल्क है और इसमें User अपने  Documents, Image , videos, Audio और अन्य Data को Store कर सकता है | इसके लिए केवल User को Google Account की जरुरत होती है | Google Drive service का उपयोग User अपने Mobile, Desktop, Laptop, Tablate आदि से कर सकता है | 

Google Drive का  USE  कैसे करें 

Google Drive को उपयोग करना बेहद Easy है अगर आप कोई School Work कर रहे है या अपनी Job, Business या अन्य किसी से सबंधित कोई Work कर रहे है तो आपके Google Drive सबसे बेहतरीन Option है और इसके द्वारा आप कभी भी और कहीं भी अपना Work कर सकते है | 

Google Account बनाये 

यदि आपने पहले से google Account Create कर रखा है तो आप इसे शुरू कर सकते है | यदि आपने कोई google Account नहीं बना रखा है तो सबसे पहले Google Account बनायें | ‘

Google Account बनाने के बाद आप जब Google.com यानि की Google Search engine पर जाते है तो आपको Computer स्क्रीन की दायीं ओर Profile Pic के बगल में आपको 9 Dot दिखाई देंगे | इन Dot पर Click करेंगें तो आपको Google के सभी Products की List दिखाई देगी | यहाँ पर आपको Google Drive का Option भी दिखेगा उस पर Clic करें | 

इसके अलावा आप drive.google.com पर सीधे जाकर भी अपनी Google Drive को खोल सकते है | 

Google Files और Folder Create करें और Upload करें 

आप Google Drive में Google Docs, Google Sheets, Google Slides, Google Forum, Google Drawing का उपयोग कर File बना सकते है  | इसके अलावा आप अपने Computer से भी कोई File और folder upload कर सकते है | 

Share करें 

File बनाने और Upload करने के बाद आप उसे Share कर सकते | आप अपनी फाइल को Organise कर सकते है और जिसके साथ file को share कर रहे है उन्हें viewer, Editor, Owner, Commenter बना सकते है | 

यहाँ आपको Left Side में कुछ Option दिखाई देंगें जिनके बारे में हम नीचे Detailed से जानेंगें – 

New 

लेफ्ट में सबसे ऊपर New का Button है जिसका उपयोग आप My Drive में निम्नलिखित कामों के लिए कर सकते है – 

Make New Folder – 

इस Option के dwara आप आपकी Google Drive में नया folder बनाने के लिए कर सकते है | जिस फोल्डर के अंदर आप कोई Documents , Image, Video आदि को Save करने के लिए कर सकते है | 

File Upload 

इस Option के द्वारा आप अपने Computer, Mobile, Laptop, USB से कोई भी File को अपनी Google Drive Upload कर सकते है | यह File कोई documents , Image या Video भी हो सकती है | 

Folder Upload  

Google Drive में आपको पूरा folder Upload करने की सुविधा भी मिलती है | User अपने computer से कोई भी Folder को अपनी google Drive में Upload कर सकता है | 

Google Docs 

इसमें आप Text Documents बना सकते है, यह Microsoft के Word की तरह है इसमें आपको Work करने के बहुत से Option मिलते है आप अपने Text को colour कर सकते है इसके अलावा आप इसमें Image भी Add कर सकते है और अपनी इस Document File को attractive बना सकते है | 

Google Sheets 

Google Drive में आपको Google sheets बना सकते है जो की Office Work के लिए एक बहुत ही जरुरी Tool है | इसमें आप अपने Data को कई तरह से Filter कर सकते है और Formula लगा सकते है | 

Google Slides 

Google Drive के इस Option में user अपने School, Office या Business के लिए presentation बना सकता है | 

Google Forms 

इसके द्वारा आप ऑनलाइन form बना सकते है और किसी Product, Service या अन्य के लिए सर्वे कर सकते है | 

इनके अलावा भी Google Drive में आप और भी Application का उपयोग कर सकते है और अपने Imprtant Data को Save कर सकते है | 

My Drive 

यह आपकी Google ड्राइव है और इसमें आपके Google Drive में जो आपने Folder बना रखे है उनके shortcut होते है और यहाँ से आप उन folders को सीधे Access कर सकते है | 

Computers 

इस Option के द्वारा आप अपने Computer को Google Drive के साथ Synchronize कर सकते है और google Drive के द्वारा अपने Computer के folder को Open कर सकते है | 

Share With Me 

Google Drive का एक बहुत ही खास Feature है Share, इसके द्वारा आप अपने document को किसी के साथ भी Share कर सकते हो | Share With Me में आपको वो Files और Folder Show होते है जो आपके सहकर्मी या किसी अन्य ने आपके साथ Share किये है | यह File Text Document, Image, Video के रूप में भी हो सकती है | 

Recent 

यहाँ पर आप उन Files को Find कर सकते है जिन्हें हाल ही में Use किया है | इससे आपका कीमती समय File ढूंढने से बच जाता है | 

Starred 

अगर आपकी google Drive में बहुत सी फाइल है और आप अपनी किसी Important file को Starred Category दे सकते है इसके द्वारा आप अपनी उस महत्वपूर्ण file को इस section में find कर  सकते है | 

 Bin 

अगर आपको लगता है की कोई File अब आपके  है तो आप उसे अपनी Google Drive से Remove कर सकते है | Remove करने के बाद वह file Google Drive के Bin Section में चली जाती है | Remove की गयी file Bin में 30 दिन तक रहती है अगर आप उसे वापस से restore करना चाहते है तो Bin में जाकर File को select करके mouse का left button दबाएं | आपको दो option दिखाई देंगे एक तो Restore और दूसरा Permanently Delete  | Restore पर clic करके आप File को वापिस उसी location पर पा सकते है | अगर आप Permanently Delete को select करते है तो वह File हमेशा के लिए Delete हो जाएगी | 

क्या Google Drive में आपका Data Secure है 

Google drive में आपके Data की security और privacy का पूरा ध्यान रखा जाता है यह online Data पूरी तरह से सुरक्षित है |  आप जो भी Data अपनी google Drive में save करते है वो Google के विश्वस्तरीय Data Center में encrypted रूप में सुरक्षित रहता है | अगर आप इन Files को Offline Access करना चाहते है तो इस Information को आपके Device में store किया जाता है |   

क्या Google Drive द्वारा आपके Data को उपयोग Add Personalization के लिए क्या जाता है 

Google Drive में आपका Data Encrypted रूप से save रहता है और इसके ऊपर पूरी तरह से आपका नियंत्रण रहता है इस Data को किसी भी Add Personalization के लिए कभी भी उपयोग नहीं किया जाता है | 

क्या आप अपनी Google Sheet को किसी और के साथ Share कर सकते है 

आप अपने Google Drive की Sheet , Documents , Slides, Image और Video को अन्य लोगों लोगों के साथ शेयर कर  सकते है | 

क्या Microsoft में उपयोग लिए जा रहे Tools और Apps की तकनीक का उपयोग Google में कर सकते है 

Google में आप Microsoft के Word, Excel, Powerpoint आदि की फाइल्स को google की Application के साथ intriget कर सकते है और उपयोग में ले सकते है | 

निष्कर्ष 

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आज का Blog Google Drive क्या है आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा | इस ब्लॉग में मैंने आपको Google Drive से सबंधित Information detail से बताई है | लेकिन अगर आपको इस आर्टिकल से सबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं | इस importent Information को अपने दोस्तों के साथ share करना ना भूलें धन्यवाद |  

You might also like