Google Duo App से Video Calling कैसे करते है ?

Share Article

आज का हमारा आर्टिकल है Google Duo App पर | आज हम जानेंगे की Google duo से Video Calling कैसे करे | इसके क्या क्या features है और इसे कैसे Setup करते है |

Technology के बदलते दौर में अब Communication के साधन भी बदलते जा रहे है | पिछले कुछ सालों में Communication के तरीकों में तेजी से बदलाव आया है | 4G Technology आने के  बाद Internet की Speed तेज हुई है और अब Video Call करना आसान हुआ है और अब इसमें किसी भी तरह का Interruption नहीं होता है | 

Video Calling के लिए  आजकल Internet पर बहुत सी app मौजूद है लेकिन अपने बहुत ही खास Features के कारन इन सभी में Google Duo App सबसे बेहतर है | यह आपके Video Calling के Experience को बेहतर बनाती है | 

Google Duo App के द्वारा अब आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ Video के माध्यम से Live chat कर सकते है और बात करने के साथ ही Live Video के द्वारा उन्हें Real Time में देख भी सकते है | है ना मजेदार तो आइये बिना देर किये अब जानते है की Google Duo App क्या है और यह कैसे काम करता है आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसमें हम Google Duo App की पूरी Information हिंदी में देने के साथ ही सबंधित FAQ के Answer भी देंगें जिन्हें आप आर्टिकल के अंत में देख सकते है | 

Google Duo App क्या है ? 

Google Products का एक बेहतरीन Product है Google Duo App | यह एक Video calling App है जिसके द्वारा आप कहीं भी Real Time में Video के माध्यम से Chat कर सकते है | यह google की Free Service है जिसके लिए user को किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता है | गूगल डुओ एप सर्विस का User Friendly बनाया गया है जिससे इसका उपयोग करना बेहद आसान है और यह IOS और Android दोनों तरह के Operating System पर काम करता है | 

Google Video Calling App और Google Audio Calling App के रूप में Google Duo की Performance बेहतरीन है और इसमें Video Quality और Audio Quality के स्तर को बेहतर बनाया गया है जिससे लोगों के मध्य Conversation में कोई बाधा ना आये | 

Google Duo कैसे download करें – 

Google Duo App को आप  Android के Play Store या Apple PlayStory से Download कर सकते है | Download करने की क्या प्रक्रिया है आइये जानते है –  

  • सबसे पहले Play Store पर जाएँ | 
  • वहां पर Google Duo लिखकर App सर्च करें | 
  • Google Duo App दिखने पर उसे क्लीक करें और Install करें | 
  • Install करने के बाद App open करें | 
  • इसके बाद आपको एक pop-up दिखाई देगा जिसमें Term & Service और Privecy Policy के लिए authentication मांगेगा | आप I agree पर क्लीक करें | 
  • इसके बाद Google Duo app आपसे App के Regarding कुछ mircrophone और Camera और Device में मौजूद Contacts के Access मांगेगा | आप Give Acess पर क्लीक करें | 
  • Microphone और Video Access को allow करे | 
  • अब अपने नंबर के साथ Google Duo Setup करें और agree करें | 
  • अब आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ Video Call कर सकते है | यह पूरी प्रक्रिया केवल एक से दो मिनिट की प्रक्रिया है | 


अब आप जान ही चुके है की Google Duo app को install करना कितना आसान है अब हम  जानते है इसके features के बारे में – 

Video Calling – 

Google Duo का मुख्य फीचर है इसकी Video Calling | गूगल डुओ के वीडियो कालिंग फीचर से बात करना आसान हो गया है और अब अब आसानी से देश विदेश में कही भी बिना किसी व्यवधान के बात कर सकते है | अब आप अपने Mobile, Computer, Laptop और टैबलेट से अपने खास पलों का मज़ा अपने परिवार और दोस्तों के साथ ले सकते है | 

Group Video Calling – 

अब अपने खास दोस्तों के साथ Group Video Call का भी आनंद ले सकते है | एक साथ अधिक से अधिक 32 People एक साथ Group Video Calling कर सकते है | 

Video Message –

अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ अपने किसी खास पल को Share करना चाहते है और वह व्यक्ति Call Attend नहीं कर रहा है तो आप एक Video Message Send कर सकते है | Google Duo पर Maximum 1 मिनिट का Video Message सेंड कर सकते है | 

Audio Calling – 

Google Duo पर Video Calling के अलावा आप Audio Calling भी कर सकते है | इसमें Audio Calling की Quality बहुत ही बेहतर है और यह आपके बात करने के अनुभव को बेहतर बनाती है | 

Video Calling से पहले देखें Video Preview 

Google Duo की knock knock सर्विस के द्वारा अब अगर कोई आपको Duo के माध्यम से कॉल करता है तो आप call उठाने से पहले देख सकते है की वह क्या कर रहा है | call करने वाला व्यक्ति आपको तब तक नहीं देख पायेगा जब तक की आप Call Attend नहीं करते है | 

Stickar भेजने की सुविधा 

अब आप गूगल duo पर स्टिकर भी भेज सकते है और अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते है | 

Data Usages को बचाएं 

आप Wifi से connect करके भी Duo Video Call कर सकते है लेकिन यदि आप Video Call में Mobile Data का Use कर रहे है तो अपने डाटा को जल्दी ख़त्म होने से बचाने के लिए Call setting में जाकर Data-saving mode को on करें इससे आपके Video Quality को सिमित कर दिया जायेगा जिससे आपका data जल्दी ख़त्म होने से बच जायेगा | 

Video में लग सकते है Filter –

Duo Moments को करें Save 

Video कॉल के दौरान कुछ Moment ऐसे होते है जो आपको अच्छे लगते है तो ऐसे में आप उन खूबसूरत लम्हों को अपने Device में Save कर सकते है | 

अनचाहे Caller को Block करें 

अगर आप किसी spem Call से परेशान है या कोई ऐसा है जो आपको Duo Call करके परेशान कर रहा है तो आप उस Numbar को Block भी कर सकते है | ब्लॉक करने के लिए आप ऊपर दिए गए 3 dot के निशान को click करें उसके बाद कुछ Option Open होंगें |  वहां आपको Block user दिखाई देगा उस पर क्लीक करके आप उस नंबर को Block कर सकते है | 

Google Duo App के Benefits क्या क्या है ?

  1. इसमें आप अपने Friends, Family Member, या अन्य किसी के साथ Video Calling द्वारा बात कर सकते है | 
  2. इसमें आप ग्रुप चैटिंग भी कर सकते है | 
  3. यह पूरी तरह फ्री है और Video calling की सुविधा के लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता है | 
  4. Video calling के दौरान image Save कर सकते है | 
  5. Video Calling  के दौरान Filter लगाकर अपनी वीडियो कालिंग को और भी मजेदार बना सकते है | 
  6. सभी तरह के Gadgets के द्वारा आप Video Calling कर सकते है | 
  7. आप केवल Mobile Number या Mail Id के द्वारा Google Duo का उपयोग कर सकते है | 
  8. यह Android और IOS दोनों तरह के device के उपयोग के लिए बनाया गया है | 
  9. अपने contact में Save Numbar के साथ ही उन logo से भी आप Google Duo के द्वारा बात कर सकते है जो नंबर आपके मोबाइल में सेव नहीं है | 

Google Duo से वीडियो कॉल कैसे करें  

  1. सबसे पहले अपने Device में Google Duo App open करें | 
  2. इसके बाद New Call के Button पर क्लीक करें | 
  3. आपके सामने आपके सामने आपके फोन की Contacts List खुल जाएगी | 
  4. अब जिन लोगों के मोबाइल में google duo पहले से Save है उनसे आप Video call या Audio Call कर सकते है | जिन लोगों के mobile में google Duo Install नहीं है उन्हें आप Invite कर सकते है | 

Google Duo की Setting  

गूगल डुओ की सेटिंग में 4 ऑप्शन आपको दिखाई देंगें | 

Account –

account पर क्लीक करने के बाद आपको निम्नलिखित Option दिखाई देंगें | 

  • Phone Number – इस ऑप्शन के द्वारा आप अपने मोबाइल का नंबर चेंज कर सकते है |
  • Reachable with Email Address – इस ऑप्शन को On करके आप तय कर सकते है की email के द्वारा भी कोई आपको video call कर सकता है | Off करने से कोई आपके email के द्वारा call नहीं कर पायेगा | 
  • TV sign in – इस setting के द्वारा आप चाहे तो अपने smart Tv की बड़ी स्क्रीन पर भी Google duo की video Calling का मजा ले सकते है| लेकिन इसके लिए यह जरुरी है की आपका Smartphone  और आपका Smart TV दोनों Same WiFi Connection से connect हो | 
  • Remove Google Account from Duo – इस सेटिंग के द्वारा आप Google Duo के Account को Remove कर सकते है | 
  • Manage History – इस Option पर जाकर आप Delete Items in history पर जाकर यह तय कर सकते है र की हिस्ट्री 30 दिन या 60 दिन में Delete हो या कभी ना हो | इस ऑप्शन में जाकर आप अपनी history को Delete भी कर सकते है | 
  • Sign out of Duo on this Device – इस optionपर जाकर आप अपने Google duo के account  को Sign out भी कर सकते है | 
  • Delete Duo Account – इस option में जाकर आप अपने account को delete भी कर सकते है | 

Call Setting –

निम्नलिखित ऑप्शन की सेटिंग को mainege कर सकते है –

  • Knock Knock for this device – इस Setting के द्वारा आप knock Knock के feature को On और Off कर सकते है | 
  • Low Light Mode – अगर वीडियो कालिंग के समय light कम है तो यह video Quality को बेहतर बनाने में मदद करता है | 
  • Mirror Mode – इसके द्वारा आप video Calling के दौरान खुद को भी देख सकते है अगर आप इस सेटिंग को ऑफ़ करते है तो आपका वीडियो नहीं दिखाई देगा | 
  • Duo Moments – Video Calling के दौरान अगर आप कोई Mooment क्लीक करते है तो इस ऑप्शन को on करने से वह आपके उस ग्रुप में share हो जायेगा | 
  • Data usages – इसके द्वारा आप Video Quality  Adjust ऑप्शन को On करके अपने Data को जल्दी ख़त्म होने से बचा सकते है | 

Message Setting – 

इस सेटिंग में जाकर आप duo के videos, Voice message, Photos और notes को सेव कर सकते है | इसके साथ ही आप अपने Audio message के Caption को भी on और off कर सकते है | 

Notification –

इस सेटिंग के द्वारा आप Google Duo की notification setting को Change कर सकते है | 

Choose Theme- 

इस setting के द्वारा आप अपने Google Duo की theme को Light या Dark कर सकते है | 

Blocked users –

 इस ऑप्शन में जिन नंबर को आपके द्वारा Block किया गया है उन सभी Block Number की list आप इसमें देख सकते है | 

Conclusion – 

इस Blog के माध्यम से आप जान गए होंगे की google duo क्या है और यह कैसे काम करता है | इसके साथ ही आपको Google Duo की Setting और इसके fitures के बारे में भी पूरी जानकारी मिल गयी होगी | इस लेख से सबंधित आपके मन में किसी भी तरह के सवाल हो तो आप हमें नीचे Comment कर सकते है और अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है | 

You might also like