गूगल हिंदी इनपुट टूल डाउनलोड कैसे करें 

Share Article

इंटरनेट पर हिंदी आज सबसे तेजी से बढ़ती हुई भाषा है और यह हम सभी के लिए गर्व की बात है | बहुत से हमारे रीडर हमसे जानना चाहते है की हम इंटरनेट पर हिंदी में कैसे लिख सकते है | मोबाइल पर तो हिंदी में लिखने के बारे अधिकतर लोग जानते है लेकिन कंप्यूटर पर यदि आप इंटरनेट चला रहे है तो ऐसे में यह पता नहीं होता की हिंदी में कैसे लिखते है | आपकी सुविधा के लिए हम बता दें की google की एक बहुत ही अच्छा प्लगइन है जिसके द्वारा आप इंटरनेट पर भी हिंदी में टाइप कर सकते है | इस प्लगइन का नाम है गूगल हिंदी इनपुट टूल | इस लेख में हम जानेंगें की गूगल हिंदी इनपुट टूल क्या है इसे कैसे डाउनलोड कैसे करते है और डाउनलोड करने के बाद हिंदी में टाइप कैसे करते है | 

Google Hindi Input Tool क्या है 

हिंदी इनपुट टूल हिंदी भाषी लोगों के लिए एक बहुत ही सुविधाजनक टूल है इसके द्वारा आप हिंगलिश में टाइप करके देवनागरी भाषा में अपना कंटेंट, मैसेज या अन्य कोई टेक्स्ट टाइप कर सकते है | पहले हिंदी टाइपिंग करने के लिए हिंदी टाइपिंग की ट्रेनिंग करनी होती थी उसके बाद ही आप हिंदी टाइप कर पाते थे | लेकिन user की समस्या को समझते हुए google ने बहुत सी भाषाओँ के साथ हिंदी भाषा की टाइपिंग को आसान बनाने के लिए google hindi input tool उपलब्ध करवाया है जिसके द्वारा अब कोई भी व्यक्ति जिसे हिंदी टाइपिंग करना ना आता हो वह भी हिंदी में टाइपिंग कर कर सकता है | input tool द्वारा हिंदी के अलावा अन्य बहुत सी भाषाओँ में टाइपिंग की जा सकती है | 

Google hindi Input Tool का उपयोग कैसे करें 

हिंदी में लिखने के लिए ऑनलाइन भी इनपुट टूल का उपयोग किया जा सकता है | जानिए ऑनलाइन इनपुट टूल का उपयोग करने के लिए क्या करना है | 

  • सबसे पहले गूगल के सर्च बॉक्स में जाकर  “google input tool”  लिखकर सर्च करें | 
  • अब दिखाई दे रहे सभी results में से सबसे ऊपर के Result पर क्लीक करें | 
  • अब आपके सामने एक वेबपेज ओपन होगा इसमें एक blanck बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आप टाइप कर सकते है | 
  • इस ब्लैंक बॉक्स के बायीं कार्नर पर ऊपर आपको language का button दिखाई देगा जिसमें defult के रूप में englsih सेलेक्ट होगी | 
  • इस बटन पर जाकर आप जिस भाषा में टाइप करना चाहते है वह भाषा Select कर सकते है | 
  • इसमें 138 भाषाओँ में टाइपिंग की सुविधा है जिनमें से हिंदी के अलावा कई और भारतीय भाषाओँ को शामिल किया गया है | 

Google Hindi Input Tool को डाउनलोड कैसे करें 

यदि आप चाहते है की google chrome पर आप सर्च बॉक्स में भी हिंदी में ही टाइप करें या फिर क्रोम पर google docs पर भी हिंदी में टाइप करना चाहते है तो इसके लिए आपको आपके Chrome Browser पर एक Extention download करना  होगा | इस एक्सटेंशन को download और इंस्टॉल करने के बाद आप केवल एक बटन पर क्लिक करने के बाद हिंदी में टाइप कर सकते है | google hindi input tool को डाउनलोड और इंस्टाल करने की क्या प्रक्रिया है आइये जानते है – 

  • Google Hindi Input Tool के extention को download करने के लिए Chrome Store पर जाएं | 
  • Chrome Store पर आपको बायीं ओर Search Extensions का ऑप्शन दिखाई देगा | 
  • Search Box में Google Input Tools टाइप करें | 
  • अब आपको ऊपर ही ऊपर google Input Tools दिखाई देगा |  
  • अब इस पर क्लिक करें | 
  • अब दायीं और Add to Chrome के बटन पर क्लीक करें | 
  • अब ऊपर की ओर एक पोप-अप विंडो ओपन होगी उसमें आपको add Extensions के बटन पर क्लिक करें | 
  • अब आपका गूगल इनपुट टूल extensions ऐड हो गया है | यह extensions आपको url के एड्रेस बार के दायीं ओर दिखाई देंगें | 
  • अब google input tool के extension पर क्लीक करें |  वहां पर दिखाई दे रहे extensions option पर क्लीक करें | 
  • अब एक वेब पेज ओपन होगा जिसमें बहुत सी languege दिखाई देगी अब आपको उसमें हिंदी सेलेक्ट करनी है और उसके बगल में दिखाई दे रहे aerrow के बटन पर क्लिक करना है | इससे आपकी language आपके extensions में add हो जाएगी | 
  • अब आपको जब भी हिंदी में टाइप करना हो तब गूगल input tool extensions पर जाकर हिंदी पर क्लिक करें और इस तरह आप हिंदी में टाइप कर सकते है | 

Android में Google Input Tools कैसे डाउनलोड करें 

 यदि आप अपने मोबाइल में हिंदी में टाइप करना चाहते है तो इसके लिए google ने कंप्यूटर के लिए input tools की सुविधा दी है उस तरह मोबाइल के लिए Gboard – The Google Keyboard की सुविधा दी है | इसके द्वारा आप अपने मोबाइल से हिंदी में आसानी से टाइप कर सकते है | इस एप्लीकेशन को आप अपने android mobile के Play Store से Download कर सकते है |  

Google Input Tools इनस्टॉल करने के फायदे 

यदि आप गूगल इनपुट टूल इंस्टाल करते है तो इसके  क्या फायदे है आइये  जानते है – 

  • इस टूल के द्वारा आप ऑनलाइन हिंदी या अन्य किसी भाषा में टाइप कर सकते है | 
  • इस टूल के द्वारा आप कोई सर्च हिंदी भाषा या अन्य भाषाओं में भी कर सकते है | 
  • आप अपना Email भी हिंदी में लिख कर भेज सकते है | 
  • सोशल मीडिया पर हिंदी या अन्य भाषाओँ में पोस्ट कर सकते है | 
  • एक बटन के द्वारा आप अपनी भाषा को चेंज भी कर सकते है | 

निष्कर्ष 

Google Input Tools द्वारा अब internet पर हिंदी टाइप करना बहुत आसान हो गया है | यदि आप भी हिंदी में कुछ लिखना चाहते है तो ऊपर बताये गए तरीके से गूगल इनपुट टूल्स डाउनलोड करके आसानी से हिंदी में लिख सकते ही | हिंदी इनपुट टूल्स की यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं | यदि गूगल इनपुट टूल्स के इस लेख से सबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करें, हम आपके सभी सवालों के समाधान की पूरी कोशिश करेंगे | इस लेख की उपयोगी जानकारी को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से साझा कर सकते है |

You might also like