यदि आप जानना चाहते है की google par photo kaise dale तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होने वाला है | इस Blog में हम आपको बताएंगे की Google पर आप अपनी फोटो किस तरह देख सकते सकते है | Google सबसे प्रचलित Search Engine है जिसका उपयोग सबसे अधिक किया जाता है |
google पर जाकर आप दुनिया भर की जानकारी पा सकते है | कौनसी जगह कहाँ पर स्थित है या अन्य Information हम Google में सर्च करके जान पाते है | लेकिन इसमें ऐसी कोई जगह नहीं होती है जहाँ पर आप अपनी फोटो Upload कर सके |
ऐसे में मन में सवाल उठना स्वभाविक है की क्या Google हमारे बारे में जानता है | | इसके लिए आपको आपका नाम Google में Type करना होगा और Image पर जाकर उसे Search करना होगा | अब देखने पर यदि आपकी फोटो दिखाई दे तो इसका मतलब की google आपको जनता है और यदि नहीं है तो गूगल को आपके बारे में पहचान नहीं है |
लेकिन यदि आप चाहते है की google पर आप अपना नाम सर्च करें और आपकी Photo दिखाई दें तो इसके लिए आप Google पर फोटो डालने के लिए कुछ उपाय आजमा सकते है | जिसके द्वारा आप जब अपना नाम Search करेंगे तो आपको आपकी फोटो दिखाई देगी | तो आइये बिना देर किये जानते है की google पर अपनी फोटो कैसे डालें |
Google एक सर्च इंजन है और यहाँ पर जो भी Page या Image दिखाई देती है वह विभिन्न website और Social Media Handel की होती है | जब भी आप कोई भी नाम या Information Search करते है तो Google उसके लिए सबसे Authentic Web Page को Search में प्रदर्शित करता है |
इसलिए आपको अपनी image google पर देखने के लिए अपनी Profile की Authenticity मजबूत करनी होगी | इसके साथ ही आप जैसा नाम हजारों लोगों का है तो Google सबसे ऊपर आपकी ही Photo क्यों दिखाएगा इसके लिए आपको अपने नाम के लिए कुछ SEO की भी जरुरत होगी |
इसे भी देखें – Google से पैसे कैसे कमाएं
Google पर फोटो डालने के लिए कोई एक उपाय नहीं है इसके लिए आपको Step by Step कुछ उपाय करने होंगे इनके बाद आप अपनी Photo को google पर देख पाएंगे तो आइये जानते इस पूरी Process के बारे में –
आज के समय बहुत सारी Social media Website है जहाँ पर अधिकांश लोग अपना Account बनाते है| शायद आपने भी अपना account बना रखा होगा | लेकिन अपनी Image देखने के लिए आपको अपनी Professional Profile बनानी होगी | इसके लिए आप LinkedIn पर अपना अ काउंट बना सकते है |
LinkedIn की profile को Google पर ऊपर show करता है | इसलिए यदि आपने LinkedIn पर अपना Account नहीं बना रखा है तो Account बनाये,और उसमें अपना पूरा नाम डालें और Bio को भी पूरा लिखे, आप जितने Detail से अपनी जानकारी देंगे Google की नजर में आपकी विश्वसनीयता उतनी अधिक होगी |
इसके अलावा गूगल पर अपनी फोटो डालने के लिए आप LinkedIn के अलावा, Facebook, Instagram, Twitter पर भी अपना Account बनाये |
इसे भी देखें – Social Media क्या है, फायदे और नुकसान
अपनी free Website बनाकर आप Google par photo daal सकते है | इसके लिए आप google के blogspot या फिर wordpress पर free blog बनाकर अपनी photo upload कर सकते है | google पर आपके नाम के हजारों लोग होंगे इसलिए आपको अपने नाम का महत्व बनाना होगा |
यदि आपका नाम विजय है तो बहुत सारे विजय का Social media account होगा लेकिन ऐसे Vijay बहुत कम होंगे जिनकी website होगी और जिन्होंने कोई Blog लिखा होगा | इसलिए आप अपना Blog लिखकर अपना नाम google पर डाल सकते है|
बहुत सी ऐसी Website होती है जिन पर लोग किसी Subject को लेकर Discussion करते है | ऐसे में आप भी इन website पर अपना Account बना सकते है और Active रूप से Discussion करके अपनी image को google पर देख सकते है |
Google की नजरों में कुछ website की value बहुत अच्छी होती है और उनके Content को वह ऊँची page Rank देती है | यदि आप अपना account Quora जैसी Website पर बनाते है तो आपकी Profile pic की गूगल पर आपकी फोटो upload होने की सम्भावना अधिक हो जाती है |
Youtube Google का ही एक Product है और Youtube पर Profile और अपना Yout ube channel बनाकर आप अपने नाम की विश्वसनीयता को ओर अधिक बढ़ा सकते है | इसके लिए अपने चैनल का नाम भी चाहे तो आप अपने नाम पर रख सकते है | इसके अलावा आपको आपके नाम का जिक्र आपके about us में भी करना चाहिए |
जब आप video बनाते है और वो rank करने लगते है तो आपके नाम की भी Authenticity भी बढ़ जाती है | यदि आप देखेंगे की जिन भी लोगो के youtube Channel famous है | उनके नाम को search करने पर उनकी फोटो को Google ऊपर ही ऊपर दिखाता है |
इसे भी देखें – Youtube से पैसे कैसे कमाएं
Friends आपको हमने google par photo kaise dale के बारे में Detail से जानकारी दी है | यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी ऐसी हम आशा रखते है | यदि आप कोई ओर जानकारी पाना चाहते है तो हमें comment करके बताये | हम आपके लिए जरुरी रिसर्च करके उस पर आपको पूरी Information देने का प्रयास करेंगे धन्यवाद |