यदि आप internet पर यह ढूंढ रहे है की Google se paise kaise kamaye तो आप बिलकुल सही जगह आ गए है | friends आज हम आपको बताएंगे की आप किन तरीको से Google से paise कमा सकते है | आज Internet पर काम करने वाला हर व्यक्ति google के बारे में जानता है |
यदि आप इंटरनेट पर नए है और Google के बारे में आपकी जानकारी कम है तो आइये जानते है की google क्या है इसके बाद हम जानेंगे की गूगल से पैसे कैसे कमा सकते है |
Google क्या है
Google एक Search Engine है जहाँ पर अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी Subject या वस्तु के बारे में जानकारी पा सकते है | लेकिन google केवल एक search engine की ही service है देता है | Google के और भी बहुत से प्रोडक्ट है जो हम रोजाना की दिनचर्या में इस्तेमाल करते है |
Google की gmail Service के द्वारा आप mail कर सकते है , Google map के द्वारा आप आने जाने के लिए address की सही location और वहां तक पहुंचने का रास्ता पा सकते है |
इसके अलावा Google Chrome Browser, google Drive, google Translate, google finance, google Duo और भी बहुत से Product है जिनका उपयोग करके हम बहुत से कामों को आसान बना सकते है |
Google को किसने बनाया
Google को United State of America में रहने वाले 2 Students Larry Page और Sergey Brin ने बनाया है | यह दोनों छात्र Stanford University, California में PHD के छात्र थे | सबसे पहले इन्होने 1996 में एक रिसर्च के दौरान वर्ष 1996 में Google की शुरआत की थी |
google की parent company का नाम Alphabet inc है जिसके CEO sundar pichai है | Google आज दुनिया की कुछ सबसे बड़ी Companies में से एक है |
Google से पैसे कैसे कमाए
दुनिया बदलने के साथ ही आज कमाई करने के तरीके बदल गए है आज आ प पुराने ज़माने की तरह काम करके तेजी से अधिक पैसा नहीं कमा सकते है | अधिक पैसा कमाने के लिए आपको आज की Technology का सहारा लेना होगा | अगर आप Search करेंगे तो आज दुनिया के सबसे Richest person जैसे Bil Gates, Mark Zuckerberg, Lary Page और Sargai Brin सभी Internet और Technology का उपयोग करते हुए अमीर बने है |
यदि आप Online Income करना चाहते है तो आपके लिए Google सबसे Best Option है | Google आपको कई तरह के विकल्प देता है जिसके द्वारा आप अच्छी Income कर सकते है लेकिन इसके लिए केवल एक शर्त है की आपको पूरी लगन से मेहनत करनी होती है | आइये अब हम जानते है की Google का उपयोग करके आप पैसा कैसे कमा सकते है |
Youtube Video बनाकर
यदि आपका Intrest Creative, Informational या Comedy वीडियो बनाने में है तो आप अच्छा पैसा कमा सकते है | आपको जब भी किसी विषय के बारे में Information पानी होती है तो आप उसके बारे में या तो Google या youtube पर search करते है | youtube पर दिखने वाले वीडियो को जब आप शुरू करते है तो उसमें कुछ add दिखाई देते है | इन Youtube Add के जरिये Creator को Income होती है |
Youtube google का ही Part है और Google Adsense के द्वारा आप अपने Video पर add दिखाकर Income कर सकते है | आइये जानते है video के द्वारा google से पैसे कैसे कमाए –
- सबसे पहले अपना gmail Id बनाएं |
- उसके बाद youtube channel Create करें|
- अगली स्टेप में आपको अपने youtube channel पर वीडियो बनाने के लिए सबसे Popular niche ढूंढने होंगे | उसके बाद उसकी detail से Information देते हुए वीडियो बनाये |
- वीडियो बना लेने के बाद उसे अपने Youtube channel पर Upload करें |
- Video की attractive Thumbnail Image बनाये और अच्छा Title और Description लिखे |
- जब आपका वीडियो अपलोड हो जाये तो उसे शेयर करे जिससे अधिक से अधिक लोग देखें |
- जब 4000 Hours Watch Time और 1000 Subscriber हो जायेंगे तब आप अपने चैनल पर Adsense के लिए Apply कर सकते है | adsense approve होने के बाद आपके videos पर ads दिखाए जाएंगे जिससे आपको Per View और Ads पर Click होने पर Income होगी जो की आपके Adsense account में show हो जायगी जिसे आप हर महीने अपने Account में Transfer कर सकते है |
Blog बनाकर
यदि आप किसी विषय के बारे में अच्छी Knowledge रखते है तो आप उस विषय की Detail Information लोगों के साथ बाँट सकते है | इसके लिए आप एक blog Website बना सकते है और उस पर Google Adsense पर account बनाकर अपनी Website या Blog पर Add लगा सकते है |
- Online Business कैसे करें और Online Money कैसे कमाएं
- Youtube से पैसे कैसे कमाएं?
- क्रिप्टोकरेन्सी क्या है ?
इन Ads के द्वारा जब भी आपके webpage को खोला जाता है तो उस पर show होने वाले Ads और यदि उन Ads पर Click होता है तो हर Click पर भी आपको Income होती है जो की सीधे आपके Adsense account में जाती है | आप Google के Blogger पर अपना Free Blog बना सकते है और Blogging कर सकते है | या फिर Domain और Hosting लेकर नया Blog बना सकते है |
Google पर Blog बनाकर पैसा कमाने की Process
- सबसे पहले Blogger.com पर जाकर Create your Blog करें |
- Blog के लिए अच्छी सी Theme चुने |
- Blog Create होने के बाद उसमें Post डालने के लिए Niche Select करे और उसकी Detail से Informative Blog upload करें |
- Blog Upload करते वक्त उसका Attractive Title और Description लिखें |
- आपके Blog के Dashboard पर आपको बायीं और Earnings का option दिखाई देगा उस पर Click करें | और वह पर Create Adsense Account करें |
- Adsense account बनने के बाद आपके blog पर Ads दिखाए जाते है जिससे जो Income होती ही वह आपके Adsense account में आ जाती है जिसे की आप अपने Account में ट्रांसफर कर सकते है |
Google Play Store पर Application अपलोड करके
आप अपनी Application बनाकर उसे Google Play Store पर Upload करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है | जैसा की आप जानते है की smartphone के Operating system Android भी गूगल ही प्रोडक्ट है और इसके Play Store पर आप अपनी application upload करके भी Online पैसे कमा सकते है | लेकिन Application Upload करते वक्त यह ध्यान रखे की वह User Friendly हो और उसका Interface अच्छा हो | जिससे जो भी उसको Download करे उसे अच्छा अनुभव हो | Play Store पर जब आप अपनी Application Upload करते है तो उसके लिए आपको $25 का भुगतान करना होता है उसके बाद अपनी एक ID से कितनी भी Application Upload कर सकते है |
तो Friends अब तो आप समझ ही गए होंगे की Google से Paise kaise kama सकते है | यह Blog आपको google से पैसे कमाने में मदद करेगा | यदि आप को इस blog से सबंधित कोई बात कहनी है तो नीचे comment box में लिख सकते है और इस blog को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है |