Hard Disc Computer का एक महत्वपूर्ण Part होती है | दोस्तों आज हम अपने Blog में जानेंगें की Hard Disc क्या है और Hard Disck के प्रकार के बारे में | साथ ही हम जानेंगें की अगर आपके Computer में Hard Disc खराब हो जाये तो Hard disc को ठीक कैसे करें और Hard Disc का Data Recover कैसे करें |
दोस्तों Hard Disc को Hard Drive भी कहते है और यह Image, Text, File, Video या अन्य तरह का Data Store करने का काम करती है | सबसे पहली हार्ड डिस्क वर्ष 1956 में IBM ने बनाई थी | यह Hard Disc आकर में आज के समय के फ्रिज से भी दोगुनी बड़ी थी लेकिन इसकी Stores Capicity केवल 3.75 मेगाबाइट क्षमता थी | दोस्तों आइये तो बिना देर किये जानते है हार्ड डिस्क क्या है |
Hard Disc क्या है
Hard Disc एक इलेक्ट्रो मैकेनिकल Data Stores Devices है जो की Computer में Internet द्वारा Download Data और USB,Floppy,CD,DVD, या अन्य तरीको से Upload किये जाने वाले Data को Digital रूप से Permanently Store करती है और दोबारा उपलब्ध करवाती है |
Computer में Data Store करने के लिए 2 तरह के Memory Device होते है | पहली होती है Random Access Memory जिसे की प्राथमिक मेमोरी डिवाइस कहा जाता है | यह भी Memory को Store करने का कार्य करती है लेकिन यह केवल कुछ समय के लिए Data को Store करती है | जब Computer Off होता है तो इसमें मौजूद सारा Data Delete हो जाता है |
ory भी कहते है और इसमें जो भी Data Save किया जाता है वह Permanently Save रहता है | Computer को Off करने के बाद भी इसमें Data सुरक्षित रहता है | इसमें से Data तभी Delete होता है जब आप इसे Delete करना चाहे |
Hard Disc के प्रकार
Hard Disc क्या होती है यह तो आप जान चुके है अब हम जानेंगे की Hard Disc कितने प्रकार की होती है |
आज के समय की बात करें तो विभिन्न प्रकार की Technology, Store Capacity के आधार पर Hard disc का वर्गीकरण किया जा सकता है | जब भारत में Computer शुरुआती अवस्था में थे तब Computer से Hard Disc को जोड़ने के लिए PATA Port का उपयोग किया जाता था | इन मैकेनिकल हार्ड ड्राइव को Integreted Drive Electronic Hard Drive कहा जाता था | इनके द्वारा Transfer Data की दर बहुत धीमी होती थी यह Maximum 133 MB/S तक जा सकती थी | उस समय Motherboard में 2 ड्राइव चैनल होते थे जिनसे एक साथ 4 Eide को जोड़ा जा सकता था | इन Hard Drive को Moterhbord से जोड़ने के लिए जो Cable लगी होती थी वो 40 पिन की होती थी |
Sata Hard Disc Drive ( HDD )
यह Hard Disc के विकास के अगले चरण की Hard Disc है इसमें Data Transfer की Speed Pata hard Disc की तुलना में अधिक होती है | HDD hard Drive और Pata hard drive की आंतरिक प्रणाली समान होती है लेकिन इसमें मुख्य अंतर इनके Connection Cable का होता है जो की Computer के motherboard से जुडी होती थी | Sata Hard drive में Data transfer की speed 150 से लेकर 600 MB/S तक होती है |
Pata और Sata Hard Drive दोनों में Magnetic Pleter द्वारा Data को Store किया जाता है | Sata hard Disc में data एक पतली metal ki एक गोल plet पर Store होता है | इस पर एक Megnet की पतली parat होती है जो की Data को Binary digit यानि की 0 और 1 के रूप में save करती है | इन Disc के घूमने की Speed अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग होती है | सामान्य रूप से यह प्रति मिनिट 5600 से लेकर Server में 15000 चक्कर लगा देती है |
Solid State Drive ( SSD )
अगर आप Computer और laptop पर काम करते है और आपको अपने Computer की speed कम लगती है तो इसको आप अपनी Hard disc बदलकर ठीक कर सकते है | SSD Hard Disc आज सबसे उपयोगी सिद्ध हो रही है | इनकी Speed Hdd hard disc की तुलना में अधिक होती है | यह magnetic technology पर कार्य नहीं करती है, इसमें Data को Store करने के लिए Flash Technology का उपयोग किया जाता है | Hdd की तुलना में SSD hard disc में Data transfer करने के Speed अधिक होती है |
SSD Hard Disc सामान्य उपयोग में ली जाने वाली HDD हार्ड डिस्क की तुलना में महंगी होती है | इसलिए लोग SSD का उपयोग computer को Boot करने के लिए करते है यानि की computer की window और अन्य Programing Software SSD से Run करते है और अन्य Data जैसे Pics, Video और अन्य Data के लिए HDD में Save करते है |
NVMe Drives
NVMe Hard Drive आज के समय की सबसे उन्नत Hard Disc Technology है और इसकी speed अन्य सभी Hard Disc की तुलना में अधिक होती है | यह Non Volatile Host controller Interface पर आधारित है जिसे हम NVMe के रूप में जानते है | इसे Solid State के लिए विकसित किया गया है और इसमें Data Transfer की Speed 32GB से लेकर 64GB तक हो सकती है | इसकी speed तो अच्छी है लेकिन इसकी कीमत बहुत अधिक है इसलिए अगर आप सामान्य Computer work करते है तो यह आपके लिए उपयोगी नहीं है | लेकिन अगर आप Gaming के शॉकिंग है और आपको उपयोग के लिए High Speed चाहिए तो आप NVMe Drive खरीद सकते है |