IAS कैसे बने जानिए पूरी प्रोसेस | IAS kaise bane in Hindi

Share Article

जिस नौकरी में अच्छी सैलेरी के साथ रुतबा भी है तो वो है आईएएस की नौकरी | आईएएस बनकर आपके सामने अपने क्षेत्र के विकास और कानून व्यवस्था को संभालने का दायित्व तो होता है ही साथ ही इसमें आपको लोगों से बहुत सम्मान भी मिलता है | लेकिन हर युवा जो अपना कैरियर बेहतर बनाना चाहता है वो जानना चाहता है की IAS kaise bane | 

IAS केवल एक जॉब नहीं है यह एक दायित्व है एक जिम्मेदारी है अपने सपनों के साथ ही लोगों के जीवन को सुगम और सरल बनाने की | बहुत से IAS ने ऐसी मिसाल भी पेश की है | IAS बनने के लिए आपको अपने लक्ष्य के लिए पुरे  समर्पण के साथ तैयारी करने की जरुरत होती है | 

आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें हम आपको बताने वाले है की आप किस तरह सही तैयारी करके आईएएस बन सकते है | आईएएस बनने के लिए क्या योग्यता की जरुरत होती है और आईएएस के लिए एग्जाम का क्या पैटर्न रहता है, IAS के Interview में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और अंत में एक IAS की सैलेरी कितनी होती है इन सभी बातों के बारे में हम आज के लेख में जानेंगें | 

IAS की Full Form क्या होती है | IAS Full Form 

IAS एक इंग्लिश शब्द है और इसकी फुल फॉर्म होती है Indian Adminastration Service | जिनका इस Post के लिए चयन होता है उन्हें Indian Adminastration Service Officeer  कहा जाता है | 

IAS को हिंदी में क्या कहते है | IAS Meaning in Hindi 

IAS को हिंदी में आईएएस कहते है और इसका पूरा नाम भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते है और जो उम्मीदवार इस पद के लिए चयनित होते है उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी कहा जाता है |  

IAS के लिए कौनसा विषय चुनना होता है 

जिस तरह Doctar या Engineer बनने के लिए आपको 10th के बाद Science Stream चुनना होता है और CA बनने के लिए Commerce चुनना होता है | IAS अधिकारी बनने के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं होती है | किसी भी विषय से Greducation करने के बाद आप IAS के लिए आवेदन कर सकते है | 

IAS के लिए क्या योग्यता चाहिए | 

आईएएस के एग्जाम में आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता होनी – 

  • आपने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक यानि की Greducation की परीक्षा पास की हो | 
  • आईएएस की परीक्षा के लिए न्यूनतम अंको की कोई बाध्यता नहीं होती है केवल आपको स्नातक परीक्षा पास करनी होती है | 
  • जिस आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक हो वह व्यक्ति IAS के लिए आवेदन कर सकता है | 
  • General Categary के आवेदक 32 वर्ष की उम्र तक IAS के लिए आवेदन कर सख्त है | OBC कैटेगरी के उम्मीदवार 35 वर्ष तक और SC/ST वर्ग के लिए आयु की कोई सिमा नहीं है निर्धारित की गयी है | 
  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी – 6 बार IAS एग्जाम दे सकते है | OBC वर्ग के अभ्यर्थी 9 बार एग्जाम दे सकते है और SC/ST वर्ग के व्यक्ति असीमित बार आईएएस का एग्जाम दे सकते है | 
  • IAS Exam  के  लिए आवेदन करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए | जो व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं है वे IAS अधिकारी की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकता है | 

IAS परीक्षा का पैटर्न कैसा रहता है

यह देश की सबसे मुख्य और कठिन परीक्षाओं में से एक है | इसमें सबसे अच्छे आवेदक का चयन हो इसके लिए इसमें 3 श्रेणी में परीक्षा आयोजित की जाती है | 

  1. प्रारंभिक परीक्षा ( Pre Exam )
  2. मुख्य परीक्षा ( Main Exam ) 
  3. साक्षात्कार ( Interview ) 

प्ररंभिक परीक्षा 

आईएएस परीक्षा के लिए यह पहला चरण होता है इसमें 2 पेपर होते है | यह प्रत्येक पेपर 200 अंको का होता है | इन पेपर को पास करने के बाद ही आप मुख्य परीक्षा के लिए योग्य हो पाते है | 

क्रमांक विषय कुल अंक समय 
1The General Study Paper -1st 200 2 घंटे 
The General Study Paper – 2nd 200 2 घंटे 

मुख्य परीक्षा 

प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आप मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य हो जाते है | इस मुख्य परीक्षा में कुल कुल 7 पेपर होते है | इनमें से कुछ पेपर 300 और कुछ पेपर 250 पेपर होते है | यह परीक्षा का दूसरा चरण है और इसके अलावा आपको साक्षात्कार देना होता है | 

क्रमांक विषय कुल अंक समय 
Indian Language 300 3 घंटे 
English 300 3 घंटे 
Paper 1- Essay 2503 घंटे 
4Paper 2- General Studies
( Indian Heritage and Culture, History And Geography of the world and Society )
2503 घंटे 
5Paper 3 – General Studies
( Governance, Constitution, Polity, Social Justice, and Internationals Relations ) 
2503 घंटे 
6Paper 4 – General Studies
( Technology, Economic Development, Bio-diversity, Environment, Security and Disaster Management )
2503 घंटे 
7Paper 5- General Studies  (Ethics, Integrity and Aptitude )2503 घंटे 
8Paper 6 – Optional Subject paper 12503 घंटे 
9Paper 7 – Optional Subject Paper 22503 घंटे 
Sub Total – Written Test 17503 घंटे 
Personality Test 2753 घंटे 
Grand Total 2025 3 घंटे 

साक्षात्कार 

 जब आप प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते है तो इसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार लिया जाता है | साक्षात्कार जिसे की Personality Test कहा जाता है 275 अंको का होता है और इस तरह आपके रिजल्ट में आपके साक्षात्कार के अंक भी जुड़ते है | इसके बाद ही मैरिट निकाली जाती है | 

IAS के लिए आवेदन कैसे करें- 

आप UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | ऑनलाइन आवेदन करने  के लिए आपको क्या करना होगा आइये जानते है | 

  • सबसे पहले https://upsconline.nic.in पर जाएं | 
  • Home page पर आपको कई लिंक मिलेंगे जिसमें दूसरे नंबर पर “विभिन्न पदों के लिए भर्ती आवेदन” पर क्लिक करें | 
  • अब आपके सामने कई जॉब के विकल्प होंगे उनमें से आपको Civil Services Part-1 के आगे दे रखे Apply Now पर क्लिक करना है | 
  • अगले पेज पर आपको उस पद से सबंधित Important Instruction दिखाई देंगे |  इससे आपको उस पद की पूरी जानकारी मिल जाएगी | आप उसका प्रिंट ले सकते है और Next पर क्लिक करके अगले पेज पर जाएं | 
  • इसके बाद आपको Very Important Note का पेज Open होगा आप उसे भी पढ़ सकते है | इसके बाद Next के बटन पर क्लिक करें | 
  • अगला पेज Terms And Conditions का है जिसमें आपको जरुरी जानकारी बताई जाएंगी | अगर आप इन सभी बातों से सहमत है तो नीचे एक घोषणा के कॉलम में टिक करना होगा की आपको वे सभी शर्ते मान्य है | इसके बाद नीचे दिए गए Proceed के बटन पर क्लिक करना है | 
  • अब New Registration पर क्लिक करें और सामने फॉर्म में पूरी जानकारी भरें | 
  • अगले पेज पर आपको फीस भरने का विकल्प मिलेगा | आप नेटबैंकिंग, UPI, Debit Card से अपनी फीस भर सकते है | 
  • फॉर्म में मांगी गयी जानकारी आपको सही सही भरनी है इसके बाद आप अपने documents upload करें | 
  • इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें | इस तरह आपको ऑनलाइन आवेदन पूरा होता है | 

निष्कर्ष 

निश्चित ही आप अब जान गए होंगे की IAS kaise bane | इस लेख में हमने आपको Detail से आईएएस की फुल फॉर्म, IAS के लिए योग्यता, IAS परीक्षा का पैटर्न क्या है और आईएएस के लिए आवेदन कैसे करें इन सभी के बारे में बताया है आशा है यह आपके लिए उपयोगी होगी | IAS के आलावा आप अगर किसी अन्य पद की जानकारी पाना चाहते है तो हमें कमेंट करके बताएं | इस उपयोगी जानकारी का लाभ और लोगों को भी मिले इसके लिए इस शेयर जरूर करें धन्यवाद | 

You might also like