इनपुट डिवाइस क्या है एवं इसके प्रकार – Input Device in Hindi

Share Article

Computer के बारे में तो सभी जानते है लेकिन Computer के Input Device क्या है ( Computer Input Device in hindi ) इसके बारे में पूरी जानकारी बहुत कम लोगों को होती है | आज के समय में Computer प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे लिए एक महत्वपूर्ण डिवाइस है | जिसका उपयोग घर से लेकर offices, School, Institute और प्रायः सभी जगह होता है | Computer को जब हम देखते है तो हमें Monitor, keyboard, Mouse, Spikar, printer, Scanner जैसे कई पार्ट्स दिखाई देते है | लेकिन इनमें से Input device कौनसे होते है और इनका क्या काम है , आज का ब्लॉग इस बारे में है | तो आइये बिना देर किये जानते है Input device kya है और यह कौन कौनसे होते है ?

Input Device क्या है ? – What is Input Device in Hindi 

Input Device Computer के Hardware Part होते है जिनके द्वारा Computer को Command यानि की निर्देश दिए जाते है, Data Send किया जाता है और software को इनके द्वारा handel किया जाता है | इन निर्देशों, Data को प्राप्त कर Central Process Unit इसको Process करती है और Output प्रदान करती है | जो की हमें monitor, printer, speaker द्वारा प्राप्त होते है | 

उदाहरण के तौर पर जब आप Mouse के द्वारा Window पर किसी आइकन पर Click करते है तो यह CPU के लिए निर्देश होता है और वह folder ओपन हो जाता है जो की आपको monitor के द्वारा प्रदर्शित होता है | इसके अलावा जब आप keyboard द्वारा कोई Document Type करते है और उसको Print के लिए Click करते  है तो CPU उसकी Process करता है और आपको Printer के द्वारा output प्राप्त होता है | तो अब आप समझ गए होंगे की आपका Mouse और Keyboard भी Input Device होते है | 

आइये अब Detail से जानते है की Input Device कौन कौन से होते है 

Keyboard 

भले ही जो पहला कंप्यूटर बना था उसमें Keyboard ना हो लेकिन आज के समय आप बिना Keyboard के Computer की कल्पना भी नहीं कर सकते है | Keyboard computer के लिए बहुत जरुरी Input Device है | इसके जरिये आप Documents Type कर पाते है | Message, Email आदि लिख पाते है | सभी Software के लिए भी Code कीबोर्ड के द्वारा ही लिखे जाते है | इसलिए computer के लिए Keyboard बहुत ही जरुरी पार्ट होता है | 

Keyboard में कई तरह की key होती है जो की अलग अलग कार्य करती है | आइये उनके बारे में जानते है – 

Numeric Key 

आप Keyboard में जो 1,2,3.4_______ Button होते है वह Numeric बटन होते है इनके द्वारा आप कोई गणतीय संख्या लिखने, कैलकुलेशन करने के लिए उपयोग करते है | 

Function Key 

Keyboard में ऊपर से दूसरी लाइन में जो F1,F2,F_____ Button होते है यह Function key होती है इनका उपयोग अलग अलग Function के लिए किया जाता है | 

Typing Key 

यह Keyboard के मुख्य बटन है यह A से लेकर Z तक Alphabet होते है इनका उपयोग कोई Message Type करने, coding लिखने, Mail Type करने के लिए किया जाता है | आप engilsh के अलावा अन्य भाषाओँ को भी इन्हीं बटन के द्वारा Type कर पाते है | 

Arrow Key 

Arrow Key का उपयोग Page को ऊपर Niche करने आगे पीछे करने के लिए किया जाता है | इसके अलावा इसका उपयोग Cursor को आगे-पीछे, दाएं- बाएं करने के लिए किया जाता है | 

Control key 

Home, Insert, Delete, Page Down, Page Up ये Keyboard की Control key होती है जिनके द्वारा कई तरह के Command दिए जाते है | 

Multimedia Key 

इन Key का उपयोग Keyboard में Volume बढ़ाने, Volume कम करने, Mute करने, video Pause करने, Start करने , Forward, Backward करने के लिए किया जाता है | 

Mouse  

Mouse भी Keyboard की तरह Computer का एक जरुरी इनपुट Device है | सामान्य mouse में Left Button, Right Button, Scrollar होता है |  इसके द्वारा आप Computer में command देने , Folder Open करने, File Open करने, Delete करने, Cut, Copy, Pest करने, Salect करने | एवं अन्य बहुत सी Command के लिए किया जाता है | 

Mike 

आप Mike के द्वारा भी कंप्यूटर को कमांड दे सकते हो , कोई Message Type कर सकते हो | इस तरह Mike भी Data को input  करता है इसलिए यह भी Input Device की श्रेणी में आता है | 

Scanner 

Scanner भी एक input device होता है इसके द्वारा आप किसी भी Document या फोटो को स्कैन कर सकते है और उसे Computer में Save कर सकते है | उसमे अगर कोई कमी हो या कुछ बदलाव करना हो तो उसे आप Edit भी कर सकते है | 

Joystick 

Games के शौक़ीन लोगों के लिए Computer दिल बहलाने का अच्छा साधन है | बेहतर तरिके से Game खेलने के लिए Player joystick का उपयोग करते है | इसके द्वारा वो गेम को अच्छी तरह command कर पाते है | इस तरह यह भी एक Input Device की श्रेणी में आता है | 

दोस्तों Input Device in hindi में आज आपने Computer के input Device क्या होते है और computer के कौन कौन से Input Device होते है इनके बारे में जाना | आपको Input Device के बारे में अगर और कुछ पूछना हो तो कमेंट करें | धन्यवाद | 

You might also like