इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का सबसे तेजी से बढ़ता प्लेटफॉर्म है और खासकर युवा वर्ग में यह लोकप्रिय है | निश्चित ही आप अगर इस पोस्ट पर आये है तो इसका मतलब की आप भी इंस्टाग्राम use करते है | लेकिन कई बार फ़ोन खो जाने, फ़ोन के फॉर्मेट हो जाने पर जब आप Instagram पर login करते हो तो आपको पासवर्ड याद नहीं रहता तो ऐसे में Instagram id ka password kaise pata kare आज के लेख में हम जानेंगें |
इंस्टाग्राम का उपयोग फोटो पोस्ट करने के साथ ही Reels बनाने के लिए भी किया जाता है | दोस्तों और परिवार की पोस्ट देखकर आप जान पाते है की उनकी जिंदगी कैसी चल रही है | इसलिए हर व्यक्ति instagram के जरिये update रहना चाहता है | लेकिन जब Instagram का paasword याद ना आये तो परेशान होना स्वभाविक है | लेकिन आप परेशान ना हो और नीचे दी गयी स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस के द्वारा अपना इंस्टाग्राम का paasword जानें |
Instagram का पासवर्ड कैसे पता करें
इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करनी होगी जिनके द्वारा आप अपने इंस्टाग्राम का paasword आसानी से जान पाएंगें |
Step 1
अपना instagram की Application खोलें |
अब उसमें अपनी instagram की ID fill करें और password के नीचे blue colour में आपको log in का बटन दिखाई देगा उसके नीचे आपको forgate password का option दिखाई देगा उस पर click करें |
स्टेप 2
Find your Account
अब आपके सामने Find your Account का पेज ओपन होगा | इसमें आपको अपना email Id, user name और phone number डालने है | इसके बाद नीचे दिए गए Find Account के blue Button पर click करना है |
Step 3
Confirm your Account
यदि आपने email address डाला है तो आपको आपके mail ID पर एक 6 अंको का code प्राप्त होगा | आपको अपना अकॉउंट कन्फर्म करने के लिए यह 6 अंको का code Submit करना है | इसके बाद नीचे दिए गए Continue के बटन पर क्लिक करें |
Step 4
Choose your Account
अब आपको कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे उनमें से आपको अपना सही account चुनना है | आपका ही account है यह जानने के लिए account के option में आपको User Name और profile दिखाई देगी जिससे आप अपना acount जान सकते है |
Step 5
Create a new Password
अब आपको अपना password create करना है जिसमें आप अपने अनुसार अपना password create करें | password में कम से कम 6 Letters होने चाहिए जिसमें आपको numbers भी शामिल करने है | अब पासवर्ड डालने के बाद नीचे दिए गए Continue के बटन पर क्लिक करें |
Step 6
अब आपका instagram profil ओपन हो गया है और आप अपना account चला सकते है | देखा आपने कितनी आसानी से आप अपना instagram account का password जान सकते है |
Google Chrome Browser से इंस्टाग्राम का account कैसे पता करें
यदि आपका इंस्टाग्राम का पासवर्ड आपको याद नहीं आ रहा है आप भूल गए है तो आप google chrome की मदद से अपने इंस्टाग्राम account को जान सकते है | आइये google वेब ब्राउज़र से password जानने की क्या process है |
यदि आप गूगल क्रोम Use करते है तो आप कुछ आसान स्टेप से अपने इंस्टाग्राम की ID का पासवर्ड जान सकते है | जब आप google chrome browser पर अपनी id प्रोफाइल बनाते है तो उसके बाद आप जिन भी वेबसाइट पर लॉगिन करते है उनके password आपके ब्राउज़र में save हो जाते है और आप उन save password में से अपने instagram profile का password भी देख सकते है | आइये आपको आपका इंस्टाग्राम ID का password कहाँ पर मिलेगा |
Step 1
अपने web browser पर जाकर लॉगिन करें | अब browser के right side में 3 डॉट दिखाई देंगें उन पर क्लिक करें |
Step 2
अब आपके सामने एक option window ओपन होगी उसमें आपको Setting के Option पर क्लिक करना है |
Step 3
अब आपके Setting का webpage open हो जायेगा | setting पेज open होने पर आपको Autofill के Option पर क्लिक करना है |
Step 4
अब आपके सामने 3 option होंगे उसमें आपको ऊपर ही ऊपर password manager के option पर क्लिक करना है |
Step 5
यहाँ पर Save password में आप instagram ढूंढकर उसके सामने बने Eye के बटन पर क्लिक करके अपना instagram का password जान सकते है |
निष्कर्ष
तो उम्मीद है की instagram id ka password kaise pata kare का जवाब आपको मिल गया होगा | इस पोस्ट में हमने आपको 2 तरीके chorme web browser द्वारा और forgat password के option के द्वारा आप अपना password जान सकते है | ये दोनों option हमने आपको स्टेप बाई स्टेप बताये है जिसके द्वारा आप अपना पासवर्ड बदलकर अपने account को ओपन कर सकते है | इस उपयोगी पोस्ट को आप शेयर कर सकते है जिससे अगर और लोगों के सामने भी इस तरह की समस्या आये तो वो इसका समाधान कर पाएं | यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो नीचे comment करके हमें बताएं |