वैसे तो तकनीक के इस दौर में Social media ने अपनी पहुंच ना केवल शहरों बल्कि दूर दराज के गांवों तक भी बनाई है | लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हें Instagram की पूरी जानकारी नहीं है | आज Instagram in Hindi के इस Blog में हम Instagram क्या है और Instagram kaise chaley की पूरी Information Detail के साथ देंगें इसलिए इस Post को पूरा पढ़ें |
Instagram आज के समय में सबसे अधिक Popular Social Media Platform है | युवा ही नहीं किशोर और बड़े बुजुर्ग भी Instagram से जुड़ने का मोह नहीं छोड़ पाए है | instagram पर Post करना Reels बनाना केवल आम लोग ही नहीं Celebrity को भी बहुत पसंद है | आज के समय में अपने Fans से Connect रहने के लिए Celebrity Instagram का खास तौर पर उपयोग करते है |
अगर आप समझते है की Instagram में केवल आप Photos upload कर सकते है या Reels जैसे Feature है तो आपको Instagram की पूरी जानकारी नहीं है | Instagram का उपयोग लोगों के साथ Engage होने के साथ ही Business को Promote करने के लिए किया जाता है और बहुत से लोग आज Instagram के द्वारा अच्छी Income भी कर रहे है |
Instagram क्या है
Instagram एक Social media App है जिसमें आप लोगों से connect करने के लिए उनकी Post, Reels देख सकते है उन्हें Message कर सकते है और उनकी Post पर Like और comment करके अपने Reaction दे सकते है | यह अधिक Popular इसलिए हुआ क्योंकि इसमें अपनी Picture में बहुत से Filtar का आप उपयोग कर सकते है |
Instragram को बनाया था Kevin Systrom और Mike Crager ने | इसे सबसे पहले वर्ष 2010 में IPhone Users के लिए एक निःशुल्क App के रूप में Launch किया गया था | कुछ सालों में इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण 2012 में इसे Android User के लिए भी launch किया गया | आज सक्रीय सदस्यों के मामले में Instagram ने Facebook को भी पीछे छोड़ दिया है |
Instagram की बढ़ती लोकप्रियता से चिंतित होकर Facebok के मालिक mark Jukarbarg ने इसे April 2012 में 1 billion dollar में खरीद लिया था |
Instagram पर Sign up कैसे करें
यदि आपका Instagram account नहीं है तो आज की Post में हम आपको Instagram पर Sign up करना Step by Step बताएंगे –
- Instagram चलाने के लिए सबसे पहले आपको Instagram की App को Download करना होगा | बहुत से computer में Instagram की App पहले से ही मौजूद होती है | अगर आपके Mobile में Instagram नहीं है तो आप Play store पर जाकर Instagram app को download करें और Install करें |
- अब Instagram App को Open करें | और Sign up पर जाएँ |
- आप instagram में अपने Mobile Numbar और Email Account दोनों से Sign up कर सकते है | Sign up with email or phone number पर click करें |
- अब Phone numbar या Email Id डालकर fill करें और Next button दबाये |
- अब अपना पूरा नाम और Password डालकर Continue करें |
- अगले Step में आपको अपना Birthday Add करना होगा इसके बाद Next बटन पर click करें|
- अगली Step में आप अपना एक Unik username रखें और Next के Button पर click करें |
- अंतिम में आपसे पर्चा जायेगा की आप अपने username के साथ Sign up करना चाहते है तो Sign up के बटन पर click करें और Process को पूरा करें |
- अगले स्टेप में आप Find Friend के button पर Click पर जाकर उन Friends को ढूंढ सकते है जो की Instagram का उपयोग कर रहे है |
- अगली स्टेप में Instagram आपसे पूछेगा की आप अपने Facebook Account को Attach करना चाहते है | यदि आप चाहते है तो Continue पर click करें |
- इस स्टेप में आपको अपनी Profile Pic Add करनी होगी |
- इसके बाद Discover People का page खुलेगा जिसमे आप मशहूर celebrity को follow कर सकते है | और यहाँ जाकर आपकी Instagram का New account बनाने की Process पूरी होती है |
Instagram का Use कैसे करें
Instagram Account कैसे बनता है यह तो आपने कुछ Simple Step में जान लिया है लेकिन Instagram का Use कैसे करना है यह भी जान लीजिये | instagram को आप open करते है तो सबसे Niche 5 Icon होते है जो की Instagram के अलग अलग Feature को indigate करते है आइये जानते है सबसे पहले इन 5 Feature के बारे में –
Home
Instagram Home पर जाकर आप देख सकते है की आपने जिन लोगों को follow कर रखा है उनकी Post आपको आपके Home page पर शो होती है और अगर आपने कोई Post डाली है और उस पर किसी ने Like या Comment किया है तो वह भी आपके Instagram के Home page पर show होता है |
Search
Instagram के search Option पर आप अपने Friends को search कर सकते है इसके अलावा अपने Friends को Search कर सकते है | इस section में आपको बहुत से post और reels दिखाई देती है यह उस समय सबसे अधिक Trend कर रहे लोगों की post और Reels होती है |
Reels
Instagram का यह सबसे अधिक उपयोग में लिया जाने वाला Feture है यहाँ पर आप बहुत सी Intresting reels देख सकते है | Instagram पर रोजाना बहुत से लोग छोटे छोटे Video डालते है जिसमे वह Song और effect के द्वारा उन्हें आकर्षक बनाते है | यहाँ पर आप अपने Favorite Celebrity की Reels भी देख सकते है |
Activity
यहाँ पर आप अपनी Post या जिन लोगों को आपने Follow किया है उनकी Post की Activity के बारे में जान सकते है | यहाँ से आप अभी से लेकर पिछले Month की Activity के बारे में भी जान सकते है |
Profile
यह आपका Profile Section है और यह सबसे महत्वपूर्ण भी है यहाँ से आप अपने Follower को देख सकते है और आपने किन किन लोगों को follow किया है यह भी जान सकते है| इस Section में आप अपनी अभी तक की गयी Post को देख सकते है |
Instagram पर Post कैसे करें
दोस्तों Instagram का interface बहुत ही user friendly है और आप आसानी से इस पर पोस्ट कर सकते है आइये जानते है किस तरह आप अपनी पोस्ट कर सकते है –
- सबसे पहले दायी और गोल घेरे में दिखाई दे रही अपनी Profil pic पर क्लीक करें |
- अब आपको सबसे ऊपर आपके नाम के बगाल में एक + का Button दिखाई देगा उस पर click करें |
- अब Create का page खुलेगा जिसमे आप Post, Reel, Story Create कर सकते है और Live पर click करके आप live भी जा सकते है |
- जब आप पोस्ट पर click करते है तो आपके phone का Gallery option खुलता है जिसमे से आप अपनी जिस Photo को Post करना चाहते है उस पर click करें और ऊपर दायीं और दिए गए Arrow के निशान पर Click करें |
- अब आप अपनी Photo के नीचे आपको filter और edit का Option दिखाई देगा | इनके द्वारा आप अपनी फोटो पर filtar लगा सकते है और उसे edit कर सकते है | इसके बाद फिर Blue Arrow पर click करें |
- अब New Post पर आप Caption लिख सकते है उसके निचे Tag people पर आप अपने Friends या Family members को Tag कर सकते है | Location डाल सकते है |
- इसी Page पर Add Music पर click करके आप अपनी Post पर music भी Add कर सकते है |
- अपनी Post को आप Facebook, Twitter, Tumbler पर एक साथ post कर सकते है इसके लिए आपको Also post to के option पर जाकर Facebook, Twitter और Tumblr के ऑप्शन को On करना होगा |
- अब ऊपर दायीं और right के निशान पर क्लिक करें | ऐसा करते ही आपकी पोस्ट publish हो जाएगी और आपके सभी दोस्त इसे देख पाएंगे |
दोस्तों आपको हमारा आज का blog Instagram in hindi कैसा लगा Comment करके जरूर बताएं | इस Blog को हमने पूरी रिसर्च के साथ लिखा है तो भी अगर आप कोई सुझाव देना चाहते है या कोई सवाल करना चाहते है तो बेफिक्र होकर comment box में लिख डालें | हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगें | आप इस post को अपने दोस्तों के साथ social media के माध्यम से शेयर भी कर सकते है धन्यवाद