Instagram आज internet पर लोकप्रिय हो रही Social Media Platform है और यही वजह है की हर User चाहता है की उसके Instagram follower अधिक से अधिक हो | Instagram पर तेजी से follower बढ़ाने के लिए Internet पर Free तरीके भी और Paid तरीके भी है जिनके द्वारा Insta पर follower तेजी से बढ़ते है | अगर आप भी इस Post पर यही जानने आये है की Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये तो आप बिलकुल सही जगह पर है | आज की इस Post में हम आपको Detail से बताएंगे की 2023 में आप अपने Instagram Follower कैसे बढ़ा सकते है |
Instagram को इस्तेमाल आज आमजन से लेकर Celebrity भी कर रह है | Instagram आज केवल Communication या अपनी Pic Upload करने का App ही नहीं है बल्कि Instagram के द्वारा लोग अच्छी Income भी कर रहे है | Instagram पर अच्छी Income करने के लिए सबसे जरुरी है की आपके Followers की संख्या अच्छी होनी चाहिए | Instagram पर जिन लोगों के अच्छी संख्या में Follower है उन्हें कंपनीज़ और कई brand Product prmotion के लिए Approch करते है | इसलिए हर कोई चाहता है की उनके Instagram पर अधिक से अधिक follower हो तो आइये बिना देरी किये जानते है Instagram पर Follower बढ़ाने के सबसे आसान तरीके –
अपने Instagram Account को Optimize करें
अधूरी Information के कोई भी व्यक्ति कैसे आपके brand को Follow करेगा | इसलिए आपको चाहिए की लोग आपको या आपके Brand को सही तरह से समझे इसके लिए अपने Instagram पर अपनी Profile Pic, अपना Bio की पूरी जानकारी डालें | इसके बाद ही आप अपनी Image और Brand को बना पाएंगे | यदि आप चाहते है की आपकी Website पर आपके Instagram से अच्छा Traffic आये तो इसके लिए आप अपने Instagram Bio में अपना लिंक लगा सकते है इसलिए आपको चाहिए की अपने Instagram Account को अच्छी तरह Optimize करें |
अपने Instagram Account को सही तरह से Optimize करने और उस पर अधिक Follower बढ़ाने के लिए आपको सही स्ट्रॅटजी से काम करना होता है | इसके साथ ही आप अपने Account को Profesional account में बदल सकते है |
Instagram Post Timing
इंस्टाग्राम पर बेसमय post करना अधिकांश लोगों की आदत होती है | इससे वह अपनी महत्वपूर्ण Post पर भी acche follower नहीं पाते है | आपको अपनी Post के लिए एक निश्चित समय तय करना चाहिए आप दिन में अधिक से अधिक 2 बार Post कर सकते है इससे अधिक Post आपको Spam Account की श्रेणी में ले जा सकती है | सही Timing से जो लोग आपके साथ जुड़े हुए है उन्हें भी आपके ब्रांड से जुड़े रहने के लिए एक सही समय का पता होता है |
Post Schedule करना
Post Schedule करने के Feature ने Instagram का उपयोग User के लिए और भी आसान कर दिया है | यदि कोई अपने Brand को Promote करना चाहता है तो इसके लिए वह अपनी Post को Time और Date के अनुसार Schedule कर सकता है | इसके लिए Weekly और Monthly post को एक साथ बनाकर Scheduling कर सकते है | Post Scheduling के द्वारा आप अपने Brand Promotion को प्रतिदिन के अनुसार सुनिश्चित कर सकते है |
अच्छा Content रखें
आप अपने Instagram Post पर Follower को तभी बढ़ा सकते है जब आप जो Post, Image, video Publish कर रहे है उसका Content अच्छा हो और आपके Product से Relet करता है | अपने Post में उन चीजों को शामिल करें जिसे की आपके Follower Pasand करते हो | Instagram पर करोड़ों यूजर है और वे सब अपने Intrest से जुडी ही Post को देखना पसंद करते है इसलिए आप को क्या अच्छा लगता इससे ज्यादा यह Matter करता है की लोगों को क्या पसंद आता है | अच्छे Content के लिए आप इस समय tranding में क्या चल रहा है उसको जानकर भी अच्छा Content Creat कर सकते है |
Follower से conversation Start करें –
यदि आप का अपने Follower से अच्छा Connection स्थापित नहीं हो पाया है तो धीरे धीरे वे आपके account को Unfollow कर सकते है इसलिए अपने Follower के साथ Conversation करते रहना चाहिए | इससे लोग धीरे धीरे आपसे जुड़ने लगते है और उसके बाद जो post आप Publish करते है उसके अधिक Like और Share करते है |
सही Hashtag का इस्तेमाल करें
Instagram पर आपने अक्सर देखा होगा की नीचे Blue Clour में Hashtag के साथ कुछ लिखा होता है | यह Hashtag होते है जो की Instagram पर follower बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन Tool है | Hashtag के द्वारा आप अपने Account पर वास्तविक Follower बढ़ा सकते है | शुरुआत में आप कुछ कम लोकप्रिय Hashtag के साथ शुरुआत कर सकते है | क्योंकि अगर आप अधिक लोकप्रिय Hastag के साथ शुरुआत करेंगे तो उसमें आपके compation में बहुत अधिक Post होंगी जिससे आपकी Post को उनमें अपनी जगह बनाने में समय लग सकता है | लेकिन आप Longword वाले Hashtag के option को आजमाकर भी अपने Folowwer को बढ़ा सकते है |
Fake Follower बढ़ाने से बचे
Internet पर ऐसे बहुत से तरीके है जिनसे आप एक ही दिन में आप अपने Follower की संख्या तेजी से बढ़ा सकते है लेकिन ये Fake Follower बढ़ाने से आपको कोई फायदा नहीं होता क्योंकि इन्हें अप्राकृतिक तरीके से बढ़ाया गया है जिससे ना तो यह आपकी Profile या Product से relate करते है और इनका होना और नहीं होने का आपके account पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है | ये Fake Account ज्यादातर समय Non Active रहते है और आपकी कोई भी post पर इनसे कोई भी Like, share या Comment नहीं मिलता है |
Instagram par Follower kaise badhaye इसके बारे में आपको हमने आज की इस Post में Detail से बताया है | आप इन तरीकों को आजमाकर अपने Instagram Follower बढ़ा सकते है और अपने Account और Product को Prmote कर सकते है | यदि आप Instagram के अलावा और किसी Social media account के Follower या Likes बढ़वाना चाहते है तो हमें Comment करके बताएं | हम अगली Post उस पर भी बनाने का प्रयत्न करेंगें |