Internet क्या होता है Hindi में | What is Internet in Hindi

Share Article

Internet kya hai दुनिया भर को एक Network द्वारा जोड़कर Internet ने पूरी दुनिया में क्रांति ला दी है | आज Internet की Technology के कारण ही संचार, बैंकिंग, शिक्षा, व्यापार, परिवहन एवं अन्य क्षेत्रों में Important परिवर्तन आये है | आज हम अपने आसपास जो भी Development देखते है वह आज इंटरनेट के कारण संभव हो पाया है | इसलिए आज हम जानेंगें की Internet क्या है, Internet कैसे काम करता है, internet का उपयोग क्या है |  

Table of Contents

इंटरनेट की परिभाषा क्या है | Internet Defenation in Hindi

Internet बहुत से Computers और Devices को Interconnected network के जरिये जोड़ता है जो की Internet Protocol का उपयोग कर आपस में Communication कर सकते है | Internet बहुत से home, Private, Public और government Network को जोड़कर एक विशाल Network का निर्माण करता है जो की पूरी दुनिया को आपस में जोड़ता है | Internet पूरी तरह स्वतंत्र है और इस पर किसी का भी एकाधिकार नहीं है | हम कह सकते है की internet का कोई भी मालिक नहीं है | पूरी दुनिया में फैले छोटे बड़े Servers को यह आपस में connect करता है| 

इंटरनेट का इतिहास क्या है | Internet History in Hindi

आवश्यकता ही अविष्कार की जननी होती है , Internet का आविष्कार कई चरणों में पूरा हुआ है | सबसे पहले 1960 से 1970 के बीच 2 अमेरिकी वैज्ञानिक Paul Baran, Donald Davies ने United states Department of Defence के उपयोग के लिए Packet Switching का उपयोग  Data के Group को digital Network द्वारा एक जगह से दूसरी जगह transmit किया गया था | कई तरह के Switch के निर्माण के साथ विभिन्न Protocal को विकसित कर internet का शुरुआती विकास हुआ था | 

सबसे पहले वर्ष 1969 में ARPANET के रूप में California University, Las Angeles और Henry samueli School of engineering जुड़े थे वर्ष 1971 के अंत तक करीब 15 से अधिक कम्प्यूटर्स इस नेटवर्क के जरिये जुड़ गए थे | 

दूसरी और यूरोपियन यूनियन द्वारा भी एक्स 25 नेटवर्क विकसित किया जा रहा था | वर्ष 1982 में Internet  protocol (TCP /IP ) को मान्यता प्रदान की गयी जिसके द्वारा पूरी दुनिया भर के computers को Interconnected Networks के रूप में अनुमति मिली | 1990 में ARPANET को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया गया | 

1 जनवरी 1990 को व्यावसायिक उपयोग के लिए internet की शुरुआत की गयी | 1995 तक पुरे अमेरिका में internet का वयवसायिकरण कर दिया गया | 

Internet कैसे काम करता है | How Internet work in Hindi

दुनिया भर में बहुत से Computer, Laptop या gadgets है जो की एक claint की तरह है और वे sarvar के माध्यम से जुड़े होते है जो की कुछ बड़े बड़े computers hote है जिनमें Website या Webpage या अन्य data को संग्रहित रखते है | ये सभी Sarver Internet Services Provaider कम्पनियो  की मदद से internet से जुड़े होते है |


प्रत्येक Domain का एक यूनिक IP Address होता है, जब भी कोई व्यक्ति अपने Brauser पर कोई भी Domain Name डालकर सर्च करता है तो ऐसे में Sarvar अपनी deta में से IP Address के आधार पर उसे सर्च करता है और Client के द्वारा मिले अनुरोध पर उस Website की सामग्री को प्रदर्शित करता है | 

IP Address क्या होता है | What is IP Address in Hindi

IP Address से तात्पर्य है Internet Protocol address | जिस तरह हम सभी को एक पहचान की जरुरत होती है और उसके लिए हमें aadhar card, Pan Card से पहचान मिलती है | इसी तरह internet Sarvice Provider हर एक Desktop और Laptop को एक यूनिक IP Address प्रदान करता है | जब भी कोई Computer या Laptop Internet से जुड़ते है तो इन IP Address पर नियमों के आधार पर deta के प्रवाह को नियंत्रित किया जाता है | 

World wide Web क्या होता है | What is WWW in Hindi

World wide web जिसे की shortend के रूप में हम WWW के रूप में जानते है | आपने देखा होगा की जब भी आप कोई वेबसाइट ओपन करते है तो उसके URL में सबसे आगे WWW लिखा होता है | WWW भी internet पर एक Application है जो की बहुत से HTML Page को Hypertext या Hypermedia Link के द्वारा एक दूसरे से जोड़ता है | इन Html Files में Data Image के रूप में, Text के रूप में, Video के रूप में, Voice के रूप में सेव रहता है, इन  Documents को हम Internet के माध्यम से Access करते है | जब ही आप google Search पर जब कोई भी imgae, document, video serch करते है तो हमें google उस सर्च से सबंधित Html page के link दिखाता है जिस पर clik करके आप उस File तक पहुंच पाते है | 

Internet और WWW में अंतर | Difference Between Internet and WWW in Hindi

  • Internet एक Hardware पर आधारित है जबकि WWW Software पर आधारित है | 
  • Internet उपयोग करता है IP Address का जबकि WWW में HTML का उपयोग होता है | 
  • Internet सभी Computer का वैश्विक नेटवर्क है जबकि World Wide Web में बहुत सारेwebsite होती है जिनका प्रत्येक का एक URL होता है | जिन्हें World wide web के द्वारा देखा जा सकता है | 
  • इंटरनेट वर्ल्ड वाइड वेब का Superset है जबकि world wide web इंटरनेट का सबसेट है | 
  • Internet एक दुकान की तरह है www उस दुकान में रखे सामान की तरह है | 

Internet connection के प्रकार 

इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए कई तरह की connectivity की प्रक्रिया है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति, Organizations या Companies अपने computer Network के द्वारा Internet से कनेक्ट करके ईमेल ( Email), Internet Service, और World Wide Web को Access करने में सक्षम बनाती है | 

Dail up – 

Dail up आज के समय में बहुत ही कम उपयोग में लिया जाता है | इसमें Internet की गति बहुत धीमी होती है जिसके कारन यह कम लोकप्रिय है | इसमें एक Dial Up के द्वारा मोडम की सहायता से एक नंबर dail करके Internet से Connect हो पाता है | 

ब्रॉडबैंड (Broadband ) –

ब्रॉडबैंड High Speed internet network का विकल्प है | इस समय कई Telecom companies है जो Broadband Service उपलब्ध करवा रही है | जब एक साथ बहुत अधिक डाटा भेजना हो या प्राप्त करना हो तो उसके लिए इस तरह के High speed broadband की जरुरत होती है | Broadband के द्वारा वीडियो कॉलिंग, high speed surfing, fast Downloading और Video Streaming जैसी सेवाओं को Access करने का लाभ मिलता है | ब्रॉडबैंड की गति को Mega bite Per Second ( MBPS ) में नापा जाता है | 

वाईफाई (wifi ) 

Wifi एक Wlan तकनीक है जिसमे इंटरनेट संचालित डिवाइस को Internet से connect करने के लिए cable के बजाय radio Frequency का उपयोग किया जाता है | Wifi  केवल वही डिवाइस use कर सकते है जो की Wifi Service से compatible होते है | Wifiके द्वारा आप एक सिमित स्थान तक Internet का उपयोग कर पाते है क्योंकि यह केवल एक range तक radio फ्रीक्वेंसी को प्रसारित कर पाता है जिससे डिवाइस connect हो पाता है और internet का उपयोग कर पाते है | 

Cable 

Cabal service के द्वारा Internet के लिए भी High Speed Broadband का उपयोग किया जाता है और इसमें Cable Tv के द्वारा सीधे आपके घर तक इंटरनेट पहुंचाया जाता है जिससे आप Cable टीवी के साथ ही internet का भी उपयोग कर पाते है | 

DSL 

DSL का मतलब होता है Digital subscriber Line जो की internet के लिए Broadband connection  का ही उपयोग करती है लेकिन इसमें Internet के लिए एक DSL फ़ोन लाइन का उपयोग किया जाता है | लेकिन इसके लिए Landline फ़ोन की जरुरत नहीं होती है | internet से Connect होने के लिए इसमें Dail up की तरह डायल नहीं करना होता है एक बार connection लेने के बाद यह हमेशा के लिए Connect रहता है | 

उपग्रह ( Satellite ) 

Satellite Internet Connection के लिए किसी तरह की Phone line या केबल लाइन की जरुरत नहीं होती है | इसमें आप दुनिया के किसी भी कोने से Internet को Access कर सकते है क्योंकि इसमें आपको पृथ्वी के चरों ओर चक्कर काट रहे satellite की मदद से Network मिलता है जिससे आप Internet connect कर पाते है | लेकिन इसमें एक समस्या यह है की जब मौसम खराब रहता है तो आपके Internet में disturbance आता है | 

Mobile 

आज के समय सबसे अधिक user इसी तरह के Internet का उपयोग कर रहे है | आज के समय में Mobile हर किसी के हाथ में पहुंच गया है और इस कारन ही internet की पहुंच तेजी से बढ़ी है | 3g, 4g, 5g सर्विस के माध्यम से Mobile Operator Internet सेवाएं प्रदान कर रहे है | इसमें आप ISP के द्वारा wireless Internet network से जुड़ पाते है और Internet Service का उपयोग कर पाते है | 

इंटरनेट के उपयोग | Internet Uses in Hindi

Information के लिए 

Internet के विकास ने आज पूरी दुनिया को उंगलियों में समेट दिया है | आज अपने Keyboard के कुछ बटन दबाकर आप देश दुनिया की किसी भी Person, Species, Product, Subject की information ले सकते है | Internet पर हर विषय  के ऊपर text, images, videos के रूप में जानकारी मौजूद है | अपनी जानकारी को बढ़ाने के लिए अधिकांश लोग आज Internet का use करते है | 

ताजा घटनाक्रम जानने के लिए 

देश दुनिया में क्या हो रहा है यह जानने के लिए पहले सुबह Newspaper के आने का इंतज़ार करना होता था | लेकिन इंटरनेट के आने के बाद सभी विषयों की News आप instent पा सकते है | 

Education के लिए 

Internet का सबसे अधिक फायदा शिक्षा में हुआ है | आज internet के द्वारा शिक्षा उन क्षेत्रों तक भी पहुंच गयी है जहाँ पर Goverment भी मुलभुत सुविधाएं नहीं पंहुचा पाई है | हाल ही में जब Corona Pendemic के कारण जब पूरी दुनिया में Lockdown लगा था तब Internet के द्वारा ही बच्चों को Online education मिल पायी और उनकी Education का नुकसान होने से बच पाया |

जो  बच्चे महंगे course करने में असमर्थ थे वे भी अब internet पर मौजूद Education Pletform पर निःशुल्क या कम Fees पर अपनी skill को बढ़ा सकते है| 

Banking सबंधित कामों के लिए – 

लोगों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए banking services का उन तक पहुंचना बहुत जरुरी है | लेकिन banking सेवाओं के लिए Basic infrastructure तैयार करना मुश्किल था | लेकिन internet ने आज banking को आसान बना  दिया है | चाहे पैसे deposit करना हो या withdrawal करना हो किसी भी काम के लिए अब बैंक जाने की जरुरत नहीं और अब घर बैठे ही आप किसी को internet की मदद से Online money Transfer कर सकते  है, Loan के लिए आवेदन कर सकते है |  

Online Payment के लिए 

किसी को भुगतान करना हो तो आज इसके लिए आपको Cash payment की जरुरत नहीं | अब आप आसानी से UPI के माध्यम से अपना Payment कर सकते है | यह सब संभव हो पाया है internet के कारण | internet के द्वारा आप RTGS  या IMPS के द्वारा online लेनदेन कर सकते है | 

Entertainment के लिए – 

Internet पर आज मनोरंजन के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप movies देख सकते है, games खेल सकते है या और भी अन्य साधनो से अपना मनोरंजन कर सकते है | 

Business के लिए 

आज अगर आप अपने business को growth करना चाहते है तो इसके लिए Online Presence होना बहुत जरुरी है | आज इंटरनेट के द्वारा ही लोग अपने Products online sale कर पा रहे है | पहले वह केवल अपने Product निश्चित क्षेत्र तक ही बेच पा रहे थे लेकिन internet के कारन आज India के छोटे से गांव का व्यक्ति अपने हाथ से बनाया कोई product देश ही नहीं विदेश में भी बेच सकता है | 

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए 

आज बहुत बड़ी संख्या में लोग internet के माध्यम से online पैसा कमा रहे है | internet पर इसके लिए full time job और part time job दोनों ही मौजूद है इसके अलावा freelance work के द्वारा भी पैसा कामना संभव हुआ है | internet पर बहुत से ऐसे pletform है जहाँ पर आप अपनी skill के द्वारा projcet पूरा करके अच्छा पैसा कमा सकते है | 

Travelling Route जानने के लिए 

यदि आप किसी ऐसी अंजान जगह पर जा रहे है जहाँ का रास्ता आपको पता नहीं है तो ऐसे में लोगों से पूछकर भी उस जगह तक पहुंचना मुश्किल होता था | लेकिन Internet के आने के बाद अब Google map पर address डालकर या location के द्वारा बिलकुल सही पते पर पहुंच पाते है यह सभी internet के कारण संभव हो पाया है | 

Shopping के लिए 

अब shopping के लिए भी internet सबसे अच्छा और आसान विकल्प बनकर उभरा है| shopping के लिए Market जाना गाड़ी की parking के लिए जगह ढूंढना एक बेहद सरदर्दी का काम था लेकिन अब आप अपना मनपसंद product घर बैठे online shopping करके मंगवा सकते है | 

 इंटरनेट के लाभ | Internet Advantage in Hindi

आज इंटरनेट ने हमारी ज़िंदगी में Improtent जगह बना ली है | सुबह उठने से लेकर सोने तक हमारी ज़िंदगी को आसान बनाया है | Internet से हमें बहुत से Advantage है जिनके बारे में हम जानेंगें | 

सामाजिक सहयोग बढ़ाने में – 

20 वीं और 21 वीं सदी में विकास के साथ ही लोगों के बीच आर्थिक व सामाजिक रूप से गहरी खाई बनती जा रही है | इसे दूर करने में internet ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है | प्राकृतिक आपदा होने पर लोग एकजुट होकर जरूरतमंद लोगों की मदद करते है | इसके अलावा इंटरनेट पर बहुत से ऐसे platform है जो लोगों की मदद के लिए Campaign चलाये है और आर्थिक मदद की है | 

लोगों के बीच संवाद बढ़ाने में 

Internet ने लोगों के बीच की दुरी को कम किया है | internet के जरिये अब हम दुनिया के किसी भी देश में रहने वाले व्यक्ति से बात कर सकते है बल्कि video Calling के द्वारा Live chat कर सकते है और वह व्यक्ति क्या कर रहा है यह देख भी सकते है | 

सामान्य जीवन को आसान बनाने में 

इंटरनेट ने आमजन की Life को आसान बनाया है | बिल जमा करना हो, पैसे transfer करने हो, shopping करनी हो या और भी ढेरों काम सभी internet के कारण आज हम आसानी से कर पा रहे है | आज Internet ने हमारे transport, education, Purchasing, Bill payment को बेहद आसान बना दिया है जिससे हमारा Time और Money दोनों का नुकसान होने से बचता है | 

Skill को बढ़ाने में 

दोस्तों दुनिया में जितनी बड़ी समस्या बेरोजगारी है उससे बड़ी समस्या है अच्छी skill वाले employee की | आज हम देखते है की लोगों को job नहीं मिल पा रही है लेकिन इसकी वजह है उनमें skill की कमी | पहले अपनी skill को बढ़ाने के लिए corses करने पड़ते थी जिनकी फीस महंगी होती थी | लेकिन अब internet के द्वारा आप बिना कोई पैसा दिए या बहुत ही कम पैसा खर्च करके skill बढ़ा सकते है और अच्छी जॉब पा सकते है | 

देश के विकास में 

हमारा देश आज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश है | लेकिन देश की बड़ी आबादी तक आज भी Basic infrastructure मजबूत नहीं हुआ है | Internet के आने से हमारे देश ने Education, banking, Infrastructure, space Science, में तेजी से तरक्की की है | 

इंटरनेट की हानियां  | Internet Disadvantage in Hindi

हर एक चीज के 2 पहलु होते है , हमारे जीवन में Internet के बहुत से लाभ है तो कुछ disadvantage भी है जिनके बारे में जा क्या Disadvantage है 

Health पर होने वाले बुरे प्रभाव 

समय का दुरूपयोग 

Internet पर बहुत बड़ी मात्रा में information उपलब्ध है इसमें बहुत सी इनफार्मेशन हमारे काम की होती है लेकिन साथ ही बहुत सा Deta केवल entertainment के लिए है ऐसे में face book, whatsapp, instagram जैसे social apps पर बहुत सा समय व्यर्थ खर्च हो जाता है जिसका हमें पता ही नहीं चलता | 

समाज पर बुरा प्रभाव 

Internet पर बहुत सी है जो की Mantel health के लिए बहुत नुकसान पहुँचाती है | इनसे समाज पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है | इसलिए internet पर इस तरह के image, video को  देखने से बचना चाहिए | 

बच्चों पर पढ़ने वाले बुरा प्रभाव 

बच्चों को internet का अधिक उपयोग से बचना चाहिए | यह बच्चों का पढाई से ध्यान को बांटता है | बहुत से बच्चे अपना बहुत सा समय Internet पर Game खेलने में बिता देते है | इन games में violence होता है और अधिक देर तक इस तरह के games खेलने से उनके दिमाग पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है | 

Online Money Fraud –

Internet का उपयोग बहुत से गलत स्वभाव वाले लोग झूठा लालच देकर या अन्य तरह के झूठ बोलकर जैसे की आपकी Lottery लगी है या इस link पर क्लीक करें और जीतें ईनाम या डेबिट कार्ड और credit card की जानकारी लेकर Online account से पैसे निकाल लेते है जिससे लोगों को आर्थिक और मानसिक रूप से बेहद नुकसान होता है | इसलिए internet का इस्तेमाल करते वक्त हमेशा अपनी Private information देने से बचें | किसी तरह के लालच में ना आये और झूठें लोगों से सावधान रहें | 

Cyber Crime  

Internet का उपयोग करके कुछ लोग virus भेजकर आपका निजी डेटा चोरी कर सकते है, आपके computer, laptop या मोबाइल को hack कर सकते है | इसलिए आपको Internet का उपयोग करते वक्त Security को मजबूत रखना चाहिए और ऐसी Website पर Visit करने से बचना चाहिए जहाँ से Virus  आने की संभावना हो | 

इंटरनेट का विकास भारत में 

भारत में  इंटरनेट की शुरुआत 15 अगस्त 1995 को विदेश संचार निगम लिमिटेड द्वारा की गयी थी | पुरे देश में इंटरनेट सेवाओं का विस्तार हो इसके लिए नवंबर 1998 में निजी क्षेत्र के लिए internet को खोला गया | 

1995 के बाद से इंटरनेट का सभी क्षेत्रो में विस्तार हुआ लेकिन उसकी गति बहुत धीमी रही | 2016 में रिलायंस जिओ के आने से पहले प्रति जीबी के लिए ग्राहकों को अधिक रूपये का भुगतान करना पड़ता था | लेकिन वर्ष 2016 में रिलांयस ने 4g सर्विस लांच की और मात्र 300 रूपये के रिचार्ज पर 84 दिन के लिए इंटरनेट की सर्विस प्रदान करके इंटरनेट में एक क्रांति ला दी | इसके बाद सभी कम्पनियो को अपने दामों में कटौती करनी पड़ी | आज भारत में Deta की कीमत पूरी दुनिया में सबसे कम है | 

निष्कर्ष

हम आशा करते है की Internet क्या होता है और internet कैसे काम करता है के बारे में आपको जरुरी जानकारी मिल गयी होगी | हम आगे भी आपके लिए इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी लाते रहेंगे | Internet से सबंधित कोई अन्य जानकारी यदि आप पाना चाहते है तो हमें Comment करके जरूर बताएं |

You might also like