ITI ka full form क्या है, इस सवाल का जवाब जानने के लिए आप बिलकुल सही जगह पर है | क्योंकि आज के इस लेख में हम आपो आईटीआई की फुल फॉर्म बताने के साथ ही बताएंगे ITI क्या होता है, ITI करने के लिए क्या योग्यता की जरुरत होती है, ITI करने से क्या लाभ है और ITI करने के बाद रोजगार के क्या विकल्प है |
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हम हमारे टेक्निकल ब्लॉग पलप्रतिपल में जहाँ पर हम आपके लिए हमेशा बहुत ही इंफॉर्मेटिव ब्लॉग के साथ हाजिर होते है | ITI कोर्स को शुरू करने का उद्देश्य देश में व्यावसायिक जगत के लिए स्किल वाले employee तैयार करना है | दुनिया की एक सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है तो दूसरी ओर Skill वाले व्यक्तियों का नहीं मिल पाना भी है | बहुत सी जॉब ऐसी होती है जिनके लिए कम्पनी को अच्छे employe नहीं मिल पाते है | इसी को समझते हुए सरकार ने ITI कोर्स शुरू किया है |
ITI का Full Form क्या है | ITI Full Form in Hindi
ITI का फुल फॉर्म होता है Industrial Traning Institute | हिंदी में ITI का मतलब होता है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान | यह एक सरकारी प्रशिक्षण कोर्स है जिसकी अवधि 2 से 3 वर्ष तक की होती है | यह कोर्स केंद्रीय मंत्रालय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, एवं रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीईटी ) के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों के लिए आवेदन करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान करना होता है |
इसके लिए केंद्र सरकार के इन मंत्रालयों ने हर जिले स्तर पर ऐसे सरकारी कॉलेज शुरू किये है | अधिक से अधिक युवा इन व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़े इसके लिए केंद्र सरकार ने निजी कॉलेज को भी यह ITI कोर्स करवाने के लिए मान्यता प्रदान की है |
ITI कोर्स के लिए योग्यता
बहुत से युवा अधिक पढाई करने के बजाय कुछ ऐसा सीखना चाहते है जिससे उन्हें कोई खास स्किल सिखने को मिले और वे रोजगार पा सके | इसी वजह से आईटीआई कोर्स शुरू किया गया है | इसमें कोई भी व्यक्ति 10 th पास करने के लिए बाद ITI के लिए आवेदन कर सकता है | इस कोर्स को करने के लिए 10th में न्यूनतम 35% अंक से पास होना जरुरी है |
ITI कोर्स के लिए उम्र की सीमा
ITI कोर्स के लिए उम्र की सीमा तय की गयी है | 14 से लेकर 40 वर्ष तक के व्यक्ति ITI कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है |
ITI कोर्स कितने वर्ष का होता है ?
सरकार द्वारा यह कोर्स शुरू करने का मकसद अधिक से अधिक स्किल वाले युवा तैयार करने है जिससे देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ सके | ITI कोर्स के लिए कई तरह के पाठ्यक्रम है जिसमें आवदेन करने वाले युवा अपनी पसंद के अनुसार ट्रेड चुन सकते है | इनमें से कुछ कोर्सेज 6 महीने के है तो कुछ कोर्सेज 3 वर्ष तक के होते है | लेकिन अधिकांशतः कोर्स 2 वर्ष के होते है | 2 वर्ष के बाद यह प्रशिक्षित युवा किसी कम्पनी, फैक्ट्री, व्यवसाय में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है या स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर सकते है |
ITI कोर्स के प्रकार
आईटीआई कोर्स मुख्यतः 2 प्रकार के होते है –
- इंजीनियरिंग ट्रेड ( Engineering Trade) – इंजीनिरिंग कोर्सेज में मुख्यतः उन कोर्सेज को शामिल किया गया है जिनमें टेक्निकल प्रशिक्षण, विज्ञान और गणतीय ज्ञान की आवश्यकता होती है |
- गैर इंजीनियरिंग ट्रेड ( Non Engineering Trade ) – गैर इंजीनियरिंग आईटीआई कोर्सेज में उन कोर्स को शामिल किया गया है जो की सामन्य व्यवसाय से सबंध रखते हो | यह कोर्सेज 6 महीने से लेकर 1 साल तक के होते है |
ITI के लिए बेस्ट कोर्सेज कौन कौन से है
- इलेक्ट्रिशियन -2 वर्ष
- मैकेनिकल – 2 वर्ष
- प्लम्बर – 2 वर्ष
- सर्वेयर – 2 वर्ष
- वायरमैन – 2 वर्ष
- टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग – 3 वर्ष
- पंप ओपेरटर – 2 वर्ष
- ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) इंजीनियरिंग-2 वर्ष
- डीजल मैकेनिक इंजीनियरिंग-1 वर्ष पंप ऑपरेटर-1 वर्ष
- मोटर ड्राइविंग-सह-मैकेनिक इंजीनियरिंग-1 वर्ष
- टर्नर इंजीनियरिंग-2 वर्ष
- ड्राफ्ट्समैन (सिविल) इंजीनियरिंग-2 वर्ष
- ड्रेस मेकिंग-1 वर्ष फुटवियर निर्माण-1 वर्ष
- सूचना प्रौद्योगिकी और ई.एस.एम. इंजीनियरिंग -2 वर्ष
- सचिवीय अभ्यास -1 वर्ष
- मशीनिस्ट इंजीनियरिंग -1 वर्ष
- बाल और त्वचा देखभाल -1 वर्ष
- प्रशीतन इंजीनियरिंग -2 वर्ष
- फल और सब्जी प्रसंस्करण -1 वर्ष
- मैक। इंस्ट्रुमेंट इंजीनियरिंग-2 साल
- ब्लीचिंग और डाइंग केलिको प्रिंट-1 साल
- वेसल नेविगेटर
- वायरमैन
- केबिन या रूम अटेंडेंट
- कंप्यूटर एडेड एम्ब्रायडरी एंड डिजाइनिंग
- कॉरपोरेट हाउस कीपिंग
- काउंसिलिंग स्किल्स
- हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट
- क्रेच मैनेजमेंट
- ड्राइवर कम मैकेनिक (लाइट मोटर व्हीकल)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- डोमेस्टिक हाउस कीपिंग
- इवेंट मैनेजमेंट
- असिस्टेंट फायरमैन
- फ्रंट ऑफिस असिस्टेंटइंस्टीट्यूशन हाउस कीपिंग
- इंश्योरेंस एजेंट
- वीविंग टेक्निशियन
- लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस
ITI में प्रवेश कैसे लें
इस कोर्स के लिए आवेदन करने के बाद कुछ कॉलेज इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट लेते है उसमें सफल होने पर छात्रों को एडमिशन दिया जाता है | इसके अलावा जो निजी आईटीआई कॉलेज खुले है उनमें छात्रों को सीधे ही बिना एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन दिया जाता है |
आईटीआई करने के बाद रोजगार के अवसर
जब छात्र अपनी आईटीआई पूरी कर लेते है तो उनके पास अपनी सामान्य पढाई के साथ ही एक Skill भी होती है| अपनी स्किल के आधार पर वह विभन्न companies, factory, courporate Houses, Organisation, आदि में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है | इनमें आपके जॉब पाने के अवसर अधिक होंगे क्योंकि आपके पास एकेडमिक डिग्री के साथ ही प्रोफेशनल डिग्री भी होगी | इसके अलावा आप ने जो स्किल सीखी है उसके द्वारा आप सरकारी नौकरी के लिए भी आवदेन कर सकते है| या फिर स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर सकते है |
निष्कर्ष
अब आप जान गए होंगे की ITI की फुल फॉर्म क्या होती है, आईटीआई के लिए क्या योग्यता की जरुरत होती है, आईटीआई कोर्स के प्रकार और यह कोर्स कितने साल के होते है | साथ ही इस लेख से आपको यह जानकारी भी मिल गयी होगी की प्रवेश लेने की क्या प्रक्रिया है और इसमें रोजगार के क्या अवसर है | यह लेख बहुत ही उपयोगी है इसलिए अन्य छात्रों तक इसकी जानकारी पहुंचे इसके लिए इसे शेयर करें और कोई मन में सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें |