Java क्या है एवं इसके प्रकार – What is Java in Hindi

Share Article

अगर आप computer पर work करते है तो आपने java का नाम तो सुना ही होगा | आज के Blog Java in Hindi में हम Computer की एक और सबसे प्रचलित language java के बारे में जानेंगें | अगर आपके मन में यह सवाल उठा है की java kya hai तो हम हमारी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे की आपको आपके सवाल का सही जवाब मिल जाये | 

Computer आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा हो गया है और यदि आप computer पर Programing करना चाहते है तो या किसी तरह के software developer बनना चाहते है तो आपको Java के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है | 

हमारे computer ही नहीं tv, Ac, Washing machine, Microwave जैसे electronic मशीनों में भी Programming Language Java का उपयोग किया जाता है | इसके अलावा आप Mobile की application बनाना सीखना चाहते है तो भी आपको Java सिखने की जरुरत होती है | 

Java क्या है – What is Java in Hindi 

Java एक High Level की Object Oriented Programming Language होने के साथ साथ ही एक Platform भी है | Java दुनिया की सबसे प्रचलित Language में से एक है और अन्य Programming Language की तुलना में इसकी खासियत यह है की इसमें जिस तरह के Programme बनाए जाते है वह सभी तरह के Platform पर चलने के लिए अनुकूल होते है और अलग अलग Platform पर चलाने के लिए उन्हें किसी तरह complied करने की जरुरत नहीं होती है | Java के Syntax C और C++ language के समान होते है | 

Java का इतिहास 

Java Language को Oracle की Subsidiary company sun Microsystem में James gosling के निर्देशन में Dovelope किया गया था |  java के साथ रोचक किस्सा ये है की पहले इसका नाम Oak था लेकिन इस नाम से पहले ही कोई company register थी इसलिए इसका नाम बदलकर बाद में java कर दिया गया | java में runtime environment JRI और API है जिससे इसमें कोई software run हो सकता है इसलिए इसे Language के साथ ही Platform भी कहा जाता है |   

Java Application के प्रकार 

  1. Web Application – यदि आप internet का उपयोग करते है तो जितने भी Web Page होते है उनमें Server Side web Application develop काने के लिए Java Programming Language का उपयोग किया जाता है | Struts, hibernate, Jsp, Jsf, Spring आदि Technology में java Programming Language पर web page बनाये जाते है | 
  2. Mobile Application – Java language Mobile के software और Application के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुई है | आपके Mobile में जितने भी software और Application होती है वे सभी java में ही बनाई जाती है |  
  3. Standalone Application –  इस तरह की application वे होती है जिन्हे Desktop Application या window Application भी कहा जाता है | यह अधिकांश मशीनों में Install की जाती है | 
  4. Enterprises Application – यह वे Application होती है जिन्हे खासकर companies अपने उपयोग के लिए बनवाती है | क्योंकि java के द्वारा बनी ये Application user Friendly और Secure होती है | Banking Application, में खास रूप से Java का उपयोग किया जाता है | 

ये भी पढ़ें – Computer चलाना कैसे सीखें ?

Java Platform 

Java में मुख्यतः 4 तरह के प्लेटफॉर्म मौजूद  होते है जिनका उपयोग Software और Application बनाने के लिए किया जाता है | आइये जतने है उनके बारे में Detail से – 

Java SE ( Standard Edition ) 

यह Java के Programing Platform का शुरुआती संस्करण है और इसमें Java के Core topics जैसे OOPS, Strings, Regex, Exception, Inner Class शामिल है | इसमें Java की Programing API java.net, Java io, Java lang, Java Sql है| 

Java EE ( Java Enterprises Edition ) 

यह एक enterprise Platform है जिसका उपयोग Web और enterprise की Application बनाने के लिए किया जाता है | 

Java ME ( Java Micro Edition ) 

इस Platform का उपयोग Mobile की Application बनाने के लिए किया जाता है | 

Java FX 

इसका उपयोग Internet पर Application बनाने के लिए किया जाता है | 

ये भी पढ़ें – Youtube से पैसे कैसे कमाएं?

Java Language के फायदे 

  • Java एक High leval Programming Language है लेकिन यह सीखने में आसान है और कुछ समय की मेहनत से आप इसमें Professional बन सकते है | 
  • यह एक Object Oriented Programming Language है  जो की आपको Modular Program और वापस उपयोग में लिए जाने वाले code बनाने की सहूलियत प्रदान करता है | 
  • Java की सबसे बड़ी Advantage यह है की आप अपने Programe में बिना कोई बदलाव किये इसे एक कंप्यूटर से दूसरे Computer या अन्य Device में ले जा सकते है इसके program में कोई दिक्कत नहीं आती है | 
  • Java एक Secure Programming Language है क्योंकि javइ  के सभी Program Virtual machine sandbox के अंदर चलते है | 
  • यह एक मजबूत प्रोग्रामिंग language है  जो की Memory का सही तरह से Management करती है | 

Java Language कैसे सीखें 

जावा Language सीखना बेहद आसान है आज के समय आप Online और Offline दोनों तरह से ही Java Language सीख सकते है | आप इसके लिए अपने आस पास किसी अच्छे Computer Institute में Java का Course कर सकती है | इसके अलावा कई Pletform ऐसे भी है जहाँ Online भी Courses करवाए जाते है आप वहां पर भी Java का Course कर सकते है | यदि आप बिना पैसा खर्च किये Java सीखना चाहते है तो Youtube पर जाकर भी Java का शुरुआती Learning कर सकते है | इसके बाद लगातार अभ्यास से आप इसमें अपने आप को बेहतर कर सते है | 

Java अंतिम निष्कर्ष 

दोस्तों Java एक सरल लेकिन एक High level language है और इसको सिखने के बाद आपके सामने अच्छा Career बनाने के अनेकों अवसर खुल जाते है | इसलिए Java Language सीखें और अपने भविष्य को बेहतर बनाये | Java Programming language के बारे में अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो इसके बारे में बताकर हमें ख़ुशी होगी | निचे Comment Box में जाकर आप अपना सवाल पूछ सकते है | धन्यवाद | 

You might also like