हम सभी को पता है की पहले जब कोई Caller tune set करते थे तो उसके लिए monthly Charge देना पड़ता था लेकिन अब इसके लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता है | आप चाहे तो बिना कोई पैसा खर्च किये आसानी से Jio Coller tune सेट कर सकते है | अगर आपको पता नहीं है की Jio Caller tune कैसे सेट करें तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है आज के इस artical में हम इसके बारे में Detail से जानेंगें |
Caller Tune क्या है
Caller Tune set करने से पहले यह जानना भी जरुरी है की caller tune क्या है | जब भी आप किसी को या कोई आपको फोन करता है तो एक Ring सुनाई देती है जो की सुनने में मधुर नहीं होती है | इस Ring की जगह आप चाहे तो कोई Song, Instrumental Song, Music या भजन आदि को सेट कर सकते है | caller Tune set करने के बाद जब भी कोई आपको कॉल करेगा तो उसे Normal ring की बजाय caller tune सुनाई देगी जो की सुनने में मधुर होगी और सुनने वाले को भी वह अच्छी लगेगी |
Jio में caller Tune कैसे सेट करें
दोस्तों आप Jio में 2 तरह से Caller Tune सेट कर सकते है | जिओ के द्वारा आप latest song , bhakti song, Bhajan आदि को अपनी Caller tune के रूप में सेट करें |
My Jio App से Caller Tune Set kaise karen
अगर आपके पास jio Sim है और आप अपने phone में My Jio App से caller tune सेट करना चाहते है तो आप कुछ Process के साथ इसे आसानी से लगा सकते है | आइये जानते है jio Caller tune लगाने के लिए Step by Step क्या करें –
Step 1
यदि आपके फ़ोन में My jio app है तो अच्छी बात है लेकिन अगर आपके Phone में My Jio app Install नहीं है तो आप Play store से इसे आसानी से download करके Install कर सकते है | Play Store पर जाकर My JIO app type करें आपको सबसे ऊपर My JIo app दिखाई देगी, इसे आप Download करें | Download करने के बाद इसे Install करें | Install होने के बाद आपके स्क्रीन पर इसका Icon show होगा | उस पर Click करें और open करें |
Step 2
My Jio App पर क्लिक करें और उसे ओपन करें |
स्टेप 3
My jio app को ओपन करने के बाद आपको उसका interface दिखाई देगा | वहां पर आपको ऊपर search के Option के नीचे Home, Mobile, Fiber, Music के Option दिखाई देंगें | उसमें से आपको music के option पर click करना है |
Step 4
Music के Option पर Click करने पर आपके सामने नया page खुलेगा जिसमें बहुत से music और गाने के पोस्टर दिखाई देंगे | आप चाहे तो अपने Favorite singer के गाने caller tune बनाने के लिए चुन सकते है | या फिर आप चाहे तो Moods & Genere के अनुसार Caller Tune set कर सकते है |
Step – 5
Moods & Genere पर click करने के बाद आपको उस genere के बहुत से Song दिखाई देंगे | आप गाने सुनकर देख सकते है की कौनसा गाना, भजन या म्यूजिक आपकी caller tune के लिए अच्छा रहेगा | आपको जो भी गाना पसंद आये | उसके बगल में 3 dot दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें |
दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगें की आप My Jio App से Caller Tune कैसे सेट कर सकते है | अब हम jio Caller tune सेट करने का दूसरा तरीका जानते है –
Step 6
Caller Tune सेट करने की यह अंतिम Process है जब आप गाने के बगल में दिखाई दे रहे 3 डॉट पर click करते है तो उस गाने से सबंधित कई Option आपको दिखाई देते है | ऐसे में ऊपर ही ऊपर आपको song play का option दिखाई देता है जिससे आप उस सांग को सुन सकते है | और उसके नीचे आपको Set caller tune का Option दिखाई देता है | इस पर क्लिक करते ही आपकी caller tune सेट हो जाती है | अब आपको कोई भी Person call करेगा तो उसे वह Caller tune सुनाई देगी जो आपने My jio app के द्वारा सेट की है |
Msg से JIo caller Tune कैसे सेट करें
दोस्तों आप चाहे तो message के जरिये भी अपने Phone पर jio Caller Tune set कर सकते है यह बहुत ही आसान है और कुछ ही मिनिटों में आपकी मनपसंद caller tune set हो जाती है | आइये जानते है SMS के द्वारा आपको Jio Caller Tune कैसे सेट करनी है |
Step 1
First Step में आपको अपने मोबाइल के message section को open करना है और वहां पर JT type करके 56789 नंबर पर send करना है |
Step 2
जब आप msg सेंड करते है तो आपको एक Message received होता है जिसमें आपको Bollywood, Regional और International जैसी Category दिखाई देगी जहाँ से आप कोई भी Category चुन सकते है | आप यदि Bollywood चुनते है तो आपको song of the day,top 10 songs, Popular song जैसे option <song> लगा कर सेंड कर सकते है |
Step 3
यदि आप Top 10 song के लिए 2 Type करके सेंड करते है तो फिर आपको 10 songs की list भेजी जाती है | आप उनमें से जिस भी song को Select करते है उसका Number Type करके send करें |
Step 4
अब आपको Message Received होता है जिसमें यह बताया गया है की आपने कौनसी Caller tune Select की है अब 1 नंबर पर आपको all callers का Option दिखाई देता है उसको select करने पर आपके Jio Number पर उस caller tune को successfully set कर दिया जाता है |
दोस्तों उम्मीद है की अब आप समझ गए होंगें की Jio Phone पर Caller tune कैसे Set करें | my Jio app और SMS के द्वारा आप आसानी से Caller Tune set कर सकते है | यह Caller Tune की सुविधा आपको पुरे 30 दिनों के लिए मिलती है और इसके लिए आपसे किसी भी तरह का कोई charge नहीं लिया जाता है यह बिलकुल free है | इस Importent Information का फायदा सभी को मिले इसके लिए आप इसे अपने दोस्तों के साथ share कर सकते है जिससे वह जान सकेंगें की Jio caller tune को कैसे set किया जाता है |