KEYWORDS क्या है और इसको Use कैसे करते है ?

Share Article

यदि आप Blogging करना चाहते है या कोई ओर Online Website run  करना चाहते है तो आपको Keyword की सही समझ होना जरुरी है | आज के इस  Article में हम जानेंगें की Keyword क्या होता है और Seo में यह कितना Important है | 

दोस्तों Keyword SEO का महत्वपूर्ण पार्ट है और इसके बिना आप कभी भी अपने blog या website को rank नहीं करा पाएंगे | लेकिन किसी blog के लिए Keyword जान लेना ही काफी नहीं है उस Keyword का upyog कहाँ और कैसे करना है यह भी महत्वपूर्ण है| 

Keyword कई प्रकार के होते है और उनका उपयोग भी कई तरह से किया जा सकता है जो की आपकी website को Rank करने में मदद करता है | Keyword के उपयोग से Google boat जान पाता है की यह Article किस बारे में है और इसमें किस Subject के बारे में Information दी गयी है | 

Keyword क्या है 

Google के Search box में जब हम कोई Query Search करते है तो google उस Search Query के अनुसार हमें Result show करता है | उस Search Query को हम Keyword कहते है | यह Keyword Short tail भी हो सकते है और Long Tail भी | इन Search के आधार पर google bahut से Result दिखाता है| 

Example के रूप में अगर आप कोई handicraft से सबंधित कोई website रन करते ही जिसमें आप विभिन्न प्रकार के handicraft  की समीक्षा करते है और अपने Handicraft Sale  करते है | तो आ चाहेंगे की जब भी कोई handicraft के बारे में Search करे तो आपकी website उसे Google पर सबसे ऊपर दिखाई दें | जिससे उस पर अधिक click हो और अधिक Traffic आये | 

Website के लिए Keyword क्यों महत्वपूर्ण है 

जब भी कोई Information पाना चाहता है तो वह google या अन्य Search engine में उस Query को search करता है और अलग अलग जगहों से उस keyword को ओर लोग भी search करते है | उस keyword को जितने अधिक लोग Search करेंगे वह keyword उतना ही अधिक Strong होता है | 

उस Keyword को जितने लोग Search करते है वह उस keyword का Volume होता है | जिस Keyword पर जितने अधिक Volume होता है उस keyword पर Rank करने वाले webpage पर उतना ही अधिक Traffic आता है | 

लेकिन जैसा की आप सभी जानते है की जब भी आप कोई Keyword को google में search करते है तो बहुत से result दिखाई देते है | यह सभी वह Webpage होते है जो उस keyword से related है और उस Keyword से सबंधित जानकारी उस website में दी गयी है | 

दोस्तों keyword Google के लिए तो महत्वपूर्ण होता है लेकिन Keyword के उपयोग के लिए यह एकमात्र कारण  नहीं है | Keyword उपयोग का सबसे महत्वपूर्ण कारण इसका User के लिए उपयोग करना होता है | User जब इस keyword के द्वारा आपकी website पर पहुँचता है तो उसे उसकी Search के अनुसार Information मिले यह सबसे जरुरी है | 

यदि आपने एक अच्छा blog लिखा है लेकिन सही keyword phrase का उपयोग नहीं किया है user भी उससे connect नहीं कर पायेगा और Google पर भी वह Blog Rank नहीं कर पायेगा | 

Keyword का use कैसे करें 

Keyword कितना महत्वपूर्ण है यह तो आप जान ही गए होंगें लेकिन keyword का उपयोग कैसे करना यह जानना और भी ज्यादा जरुरी है | keyword को अगर अधिक बार blog या website में उसे किया जाये तो यह keyword stuffing कहलाती है| पहले Keyword को अधिक बार उपयोग करने पर भी Web Page rank कर जाता था उस समय google boat keyword Stuffing पर अधिक ध्यान नहीं देता था | लेकिन अब यदि अधिक बार Keyword डाल दिया जाये तो वह keyword Stuffing कहलाता है और इसकी वजह से आपकी google में page rank गिर जाती है और कई मामलों में तो page unindex हो जाता है | 

Keyword का संतुलित उपयोग करें 

Keyword किसी भी blog के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है लेकिन उसके लिए उनका उचित उपयोग करना जरुरी होता है | Keyword का उपयोग करते समय Viewer को कभी भी ऐसा नहीं लगना चाहिए की उसे अनावश्यक Add किया गया है उससे आपका Article uninteresting हो जाता है और Viewer उससे Quit कर जाता है | कई बार Seo की सही समझ नहीं रखने वाले Blogger यह समझते है की keyword के अधिक use करने से उनका page जल्दी rank कर जायेगा जिसकी वजह से वह हर line में keyword का use करते है जिसके कारन उनका blog अच्छा होने के बाद भी वह rank नहीं कर पाता है | 

Keyword का Natural उपयोग करें 

Artical में अगर keyword का Natural उपयोग करते है तो वह पढ़ने वाले viewer को समझ में भी आता है और उसकी वजह से artical अटपटा भी नहीं लगता है | आप जो भी कीवर्ड का उपयोग करे वह उस Blog का Part लगना चाहिए | चाहे से Artical का Title हो Perograph हो या discription जबरदस्ती keyword का उपयोग आपके artical की rank को down लेकर जाता है | Keyword का use Article की लय को ना बिगाड़े यह विशेष रूप से ध्यान रखने की जरुरत है | 

Keyword को कहाँ कहाँ use करें 

Keyword को article में use करते वक्त उसे सभी जगह पर संतुलित रूप से वितरित करें और यह ध्यान रखें की Keyword article के flow के साथ match हो और इससे उसकी Readability खराब ना हो | आइये अब जानते है की आप अपने keyword का उपयोग कहाँ कहाँ पर कर सकते है – 

Title में Keyword 

अपने Title में keyword को जरूर जोड़ना चाहिए यह आपकी Webpage की ranking में बहुत ही मददगार होता है | Titel के लिए आप long tail keyword उपयोग में ले सकते है | लेकिन focus Keyword का उपयोग सही तरीके से आपको title में करना चाहिए | 

First Paragraph  में Keyword 

Article का first paragraph वह होता है जिसमें आप यह बताते है की Article किस subject से related है और आपको किस तरह की Information उस article में दी जाएगी इसकी summary first paragraph में दी गयी होती है | लेकिन पहले pairagraph में अधिक keyword का उपयोग ना करें गूगल इसको keyword Stuffing समझ सकता है | 

H2 ,H3, में Keyword का उपयोग 

आप अपने keyword का उपयोग H2,H3 में करना आपके आर्टिकल के लिए useful साबित होता है | लेकिन हर Subheading में keyword का उपयोग करना ठीक नहीं माना जाता है | 

Url में Keyword 

Web Page rank के लिए Google boat कई बातों पर ध्यान देता है उसमें से एक है आपकी web site का Url | अपनी website के URL slug में Keyword का उपयोग करें | अपनी वेबसाइट के अलग अलग page के लिए unique और keyword से युक्त url बनाएं | 

Meta Description में Keyword

Google जब किसी keyword के लिए webpage खोजे जाते है तो उसमें आपके Webpage के title और description ही show होता है इसलिए इस Part में आपको अपने Keyword का उपयोग सही तरह से करना चाहिए | यहाँ पर आपके keyword का सही  उपयोग आपको google पर rank करने में मदद करता है | 

Image में Keyword 

जिस तरह google keyword के अनुसार Text या blog search करता है और आपका webpage rank करता है उसी तरह उसी keyword पर आपकी Image भी rank कर सकती है बशर्ते आपने अपनी Image के Titel और Alt text में सही तरह से keyword का उपयोग किया हो | 

Keyword कितने प्रकार के होते है 

दोस्तों आपने यह तो समझ लिया है की web page को rank करवाने के लिए आपको Keyword का कब, कैसे और कहाँ कहाँ use करना चाहिए | लेकिन इसके साथ ही आपके लिए यह भी जानना जरुरी है की keyword के प्रकार क्या क्या है | 

SEO की भाषा में समझे तो Keyword 2 प्रकार के होते है 

Generic Keyword 

Generic keyword वे keyword होते है जिनमें केवल एक ही word होता है और इन keywords का volume बहुत अधिक होता है लेकिन ऐसे keyword पर रैंक करना बहुत ही  होता है | यह केवल एक संकेत रूप में होता है और इससे Exactly पता नहीं चल पाता है की Viewer कैसी Information चाहता है |नीचे हम कुछ उदाहरणों के साथ समझ सकते है की Generic Keyword कैसे होते  है 

  • Laptop 
  • Blogging 
  • Hospital 
  • Shoes 
  • Clothes 

हम Example के रूप में समझते है की अगर किसी ने Shoes डालकर Search किया तो इससे यह Clear नहीं हो पा रहा है की viewer exactly क्या चाहता है वह Mens clothes देखना चाहता है womens या फिर वह बच्चों के कपडे देखना चाहता है | इसके अलावा उसे Branded चाहिए या सस्ते clothes चाहिए | इस वजह से इस तरह के keyword के अंदर बहुत सी sabcutegry होती है | और उसी के आधार पर google viewer को सही category suggest करके उन्हें Web result दिखाता है |  

Focus Keyword 

किसी भी Artical या Blog को लिखते समय जिस Keyword को Center point बनाकर लिखा जाता है और उस keyword के अनुसार ही उसमें अन्य Keyword को Titel, meta Discription , Subheading, url आदि में Add किया जाता है वह उस Article या blog का focus keyword कहलाता है | Focus Keyword long tail यह short tail कैसा भी रखा जा सकता है | 

Short tail Keyword 

Short tail keyword से मतलब है की जिसमें सर्च के लिए 2 या 3 words का ही उपयोग किया आया हो जैसे clothes for man , shoes for woman, online money | इस तरह के keyword में भी Search को पूरी तरह define नहीं किया जा सकता है और इसका criteriya भी बहुत विस्तृत होता है | जैसे की जो Viewer Search में shoes for man लिख रहा है वह Shoes की Price जानना चाहता है या Quality | वह Online shoes खरीदना चाहता है या shoes के showroom के बारे में जानना चाहता है | इसमें भी keyword की कई sab category बनाई जा सकती है | 

Long Tail Keyword 

Long Tail Keyword किसी भी Search को पूरी तरह से specific कर देते है जिससे google को उससे सबंधित exact result ढूंढने में आसानी होती है | इन Keyword का volume कम होता है लेकिन specific होने से इन keyword पर Difficulty भी कम होती है और इन पर rank करना अधिक आसान होता है | example के रूप में हम एक longtail keyword लेते है | 

Example – best heart hospital in bandra maharashtra 

अब इस keyword के अनुसार google boat को यह बात पता चलेगी की viewer  andheri maharashtra के किसी अच्छे heart hospital के बारे में जानना चाहता है इसलिए वह इसके अनुसार ही andheri के heart hospital से सबंधित वेब पेज result में show होंगें | 

LSI Keyword

LSI Keyword का उपयोग content और Keyword के बीच में Relationship को match करने में किया जाता है | Search engine boats जब भी किसी Content को index करता है तो वह सबसे पहले Keyword से Related phrase, Synonym check करता है और यह  देखता है की Content और keyword का आपस में connection ठीक है या नहीं और इसके अलावा यह भी check किया जाता है की Keyword की अनावश्यक Stuffing तो नहीं की गयी है | \

Conclusion 

हम आशा करते है की keyword क्या है और keyword Seo के लिए कितना महत्वपूर्ण है से सबंधित यह Blog आपके लिए useful होगा और इस Information का उपयोग कर आप भी अपने Seo को बेहतर कर पाएंगे | इस Blog के बारे में आपको कोई सवाल पूछना हो तो आप comment box में जाकर पूछ सकते है | यदि आप  लोगों को यह blog अच्छा लगा हो तो इसे social media पर शेयर करें | धन्यवाद | 

You might also like