आपने KYC करवा ली है क्या या आपको KYC करवानी पड़ेगी | यह ऐसे शब्द है जो अक्सर आपको तब सुनने को मिलते है जब आप कोई नया bank खाता खुलवाते है, Mutual Fund ओपन करते है, किसी तरह का Loan लेते है | KYC को लेकर सबको अनुमान रहता है की बैंक किसी तरह की जानकारी मांग रहा है | यदि आप भी ऐसा सोच रहे है तो आप बिलकुल सही है | बैंक में खाता खोलने या अन्य तरह की बैंकिंग गतिविधि के लिए आपको KYC के लिए कहा जाता है | KYC आपके बारे में जानकारी है जिसके आधार पर बैंक आपको बैंकिंग गतिविधि के लिए अनुमति देता है | आज के इस Blog में हम जानेंगे की KYC क्या होता है और KYC करवाना क्यों जरुरी है और KYC करवाने के क्या लाभ है |
KYC क्या है ?
KYC एक English का Word है और इसकी Meaning होती है Know Your Customer | हिंदी में अगर इसकी परिभाषा करे तो इसका मतलब है अपने ग्राहक की जानकारी | बैंक अपने ग्राहक की जानकारी के लिए कुछ documents मांगता है जिनके आधार पर वह आपकी पहचान को Verify करता है इसी पूरी प्रक्रिया को KYC करना कहते है | यदि बैंक आपसे KYC करने के लिए कहता है तो आपको निश्चित रूप से अपनी KYC करवानी चाहिए | KYC के आभाव में आप कई तरह की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगें |
जब आप अपने बैंक account की KYC करवा लेते है तो उसके बाद यह सुनिश्चित हो जाता है की आपके Account का कोई दुरूपयोग नहीं हो रहा है | Bank के अलावा जब आप Google Pay, Paytm, Bheem जैसी Online Payment company या UPI आधरित Companies की सेवाओं का उपयोग करते है तो इसके लिए भी आपको अपनी KYC करवानी होती है |
KYC के लिए कौन कौन से Documents की जरुरत होती है
KYC के लिए आपको आपकी Identity बैंक को बतानी होती है इसके लिए आप निम्नलिखित ID Card का उपयोग कर सकते है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटिंग कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
इनमें आपकी पहचान के साथ ही आपका Address Proof भी होता है | अधिकांश जगह KYC के लिए आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरुरत होती है |
आधार कार्ड के द्वारा Online KYC करें
आप अपने आधार कार्ड के साथ भी अपनी KYC Online कर सकते है | इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा आपकी KYC पूरी की जाती है |
- सबसे पहले सबंधित बैंक की Website पर जाएं |
- अब Online KYC पर Click करें |
- अब वहां पर आपसे आपके आधार नंबर मांगे जायेंगे, वहां पर आधार number fill करें |
- आपका आधार Number से लिंक होता है इसलिए आपको आपके number पर एक OTP प्राप्त होगा |
- इस OTP को भरें |
- इसके बाद सबमिट करें | वहां से Verify होने के बाद उसे Complete माना जाता है |
- इसके अलावा आपसे Pan Card भी माँगा जायेगा | अपना Pan Card Submit करें |
- इस तरह आप अपनी Online KYC करवा सकते है |
KYC क्यों करवानी चाहिए
KYC करवाना इसलिए जरुरी है की इससे बैंक को आपकी पहचान हो जाती है और उसको सत्यापित करने के बाद आप Bank के विश्वसनीय Customer बन जाते है | आपकी पहचान सत्यपित होने के बाद आप बैंक में Mutual fund, FD, आदि में निवेश कर सकते है इसके अलावा यदि आपको व्यक्तिगत या व्यवसाय के लिए Loan की जरुरत होती है तो इसके लिए भी बैंक आपकी File की Process अधिक तेजी से कर पाती है और उसे Verify कर पाती है |
KYC करवाने के क्या लाभ है ?
- KYC करवाने से आपका खाता सुरक्षित हो जाता है और उसका कोई भी किसी तरह का दुरूपयोग नहीं कर सकता है |
- आप अधिक निवेश कर सकते है बिना KYC के आपके निवेश की सीमा बहुत कम होती है |
- बैंक के नए नए Offers का लाभ उन्हीं Customer को प्राप्त होता है जिन्होंने अपनी KYC पूरी करवा ली हो |
- Verification की प्रक्रिया बहुत आसान होती है और इसे आप Online ही कर सकते है |
अंतिम निष्कर्ष
आज के समय आपको financial रूप से जागरूक रहना भी बहुत जरुरी है | अपनी सही पहचान के साथ बैंकिंग और अन्य वित्तीय गतिविधि करने से आपको इसका लाभ भी मिलता है और आपकी पहचान का कोई दुरूपयोग भी नहीं कर पाता है | इस Article में हमने आपको KYC क्या होता है के बारे में जानकारी दी है | KYC की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी हम ऐसी आशा करते है | KYC के बारे में और लोग भी जान सके इसके लिए आपको इस Post को शेयर करना है | धन्यवाद |