Linux एक Open Source Operating System है जिसे चलाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन यह एक Secure Operating System है जिस पर virus का खतरा कम होता है | यह सभी प्रमुख Computer Operator Platform को सपोर्ट करता है | यह एक Community द्वारा विकसित Operating सिस्टम है जो की Computer, Server, Mobile और अन्य Embedded Devices पर काम करता है |
Operating System के बारे में तो आपको निश्चित जानकारी होगी अगर आपको Operating System क्या होता है इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें की Operating सिस्टम एक तरह का Software होता है जो की User और Hardware के बीच communication का कार्य करता है | Opeating system पर ही सभी तरह के software Work कर पाते है | यदि आप Operating system के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो हमारे Article Operating System क्या है पर जाकर पढ़ सकते है |
Linux Operating System in Hindi के इस Article में हम जानेंगे की Linux Operating System क्या है और यह किस तरह काम करता है | तो आइये बिना देर किये शुरू करते है और Linux Operating System के बारे में Detail से जानते है |
Linux Operating System क्या है ?
जब भी आप किसी Computer या mobile पर कार्य करते है तो सबसे पहले जो Software आपको Hardware से Connect करता है यह Operating System होता है | Linux भी बहुत से Operating System जैसे Windows, Mac OS, Android की तरह एक बहुत ही Popular Open Source Operating System है |
Linex एक Free open Source Platform है और इसके लिए आपको किसी तरह की फीस नहीं देनी होती है | यह एक Community Base Operating System है |
Linex की विकास यात्रा
Linux का सबसे पहला kournal यानि की core को वर्ष 1991 में डाला गया था | Linux को Unix Operating System के आधार पर विकसित किया गया था जिस पर 1960 से कार्य किया जा रहा था | लेकिन Unix में बहुत सी पेचीदगियां थी जिसके कारण इसको चलाना बहुत मुश्किल हो गया था | इस कारण से Unix में Developers ने बहुत सुधार किये गए लेकिन अंत में इसको चलाने के योग्य नहीं समझा गया | ऐसे में Unix के ही एक Developer Linus Trovalds द्वारा इसको विकसित किया गया |
Linux के घटक
Linux सही तरह से Work करे इसके लिए इसमें अलग अलग घटक होते है जो अपना निश्चित कार्य सम्पादित करते है| आइये जानते है उनके बारे में –
Bootloader
यह एक software होता है जो की computer को Boot करने का कार्य करता है | हो सकता है की कुछ लोगों को यह एक सामान्य screen लगे लेकिन वास्तव में यह Computer को Boot करती है |
Kernel
यह Computer का एक छोटा सा हिस्सा है | लेकिन यह Linux का सबसे महत्वपूर्ण part है और इसका कार्य Hard Disk, Processor, एवं CPU के अन्य hardware उपकरणों को प्रबंधित करने का कार्य करता है |
Init System
यह Init System Computer में होने वाली Booting Process के management का कार्य करता है | यह एक सबसिस्टम होता है जो की user को Bootstrap करने का कार्य करता है | इसका एक अन्य उपयोग Demon को चार्ज करने के लिए भी किया जाता है |
Daemons
Computer जब start होता है तो उसमे Sound,, Printing और अन्य Scheduling का कार्य Daemons का होता है | Computer के शुरू होते ही यह अपनी Process को स्टार्ट कर अपने मुख्य काम पुरे कर लेता है |
Graphical Server
आप computer के Display में जो भी Image, Resolution देखते है उसके Graphics को प्रबंधित करने का कार्य Graphical Server का होता है |
Computer Environment
Computer में Files का प्रबंधन, Games का सञ्चालन, Web प्रबंधन का कार्य इसके अंतर्गत आता है | यह एक तरह से Computer से Communication का माध्यम होता है जिसके द्वारा Computer Command लेकर सभी process को Complete करता है |
Application
Mac OS और Windows की तरह Linex में भी आप बहुत सी Application और software का उपयोग कर सकते है और उसके अनुसार अपना work कर सकते है | इसमें आपको App Store की भी सुविधा मिलती है जिसमे बहुत से Application होती है और उन Application में से अपनी जरुरत की App को Install करने के बाद आप उसका उपयोग कर सकते है |
Linux Operating System का उपयोग क्यों करें ?
आज के समय Linex का उपयोग दुनिया भर में तेजी से बढ़ता जा रहा है | इसके उपयोग करने के पीछे कई कारन है लेकिन फिर भी बहुत से लोग जानना चाहते है की आखिर LInex Operating System का उपयोग वह क्यों करें | तो हम आपको बता दें की यदि Linex Operating System अन्य Operating System की तुलना में शुरुआत में आपको जरूर थोड़ा अटपटा लग सकता है | लेकिन अगर आप इसका उपयोग करने लग गए तो इसके कई फायदे आपको नजर आएंगे जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे है –
Free एवं Open Source Platform
हम जितने भी तरह के Operating System का उपयोग करते है वह सामान्यतः एक Compiled Format में आते है | इसमें एक मुख्य Sourse code होता है जिसको एक Programe के द्वारा चलाया जाता है | इन सभी Operating System को चलाने के लिए Programme को इन Software का Machine भाषा मे compail करना होता है जिससे की Computer उसे समझ पाता है और Work कर पाता है |
जबकि Linex में Open Source एक बिलकुल अलग तरह की व्यवस्था होती है | इसमें जो भी व्यक्ति Coding की जानकारी रखता है वह इसमें अपने अनुसार सुधार कर सकता है | इसमें आप अपने अनुसार Program चला सकते है उसे Edit कर सकते है और उसके बाद उस Edit program को अन्य लोगों के साथ बाँट भी सकते है |
Secure है यह Operating System
Linux को किसी तरह के anti Virus Software की जरुरत नहीं होती है | यह पूरी तरह तो Secure नहीं होता है लेकिन अन्य Operating System की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है | क्योंकि इसमें प्रत्येक व्यक्ति अपने अनुसार Program को develop कर सकता है और उसके लिए Password भी लगा सकता है | जब तक वह किसी को वह Password नहीं देता है उस Program को कोई Access नहीं कर सकता है |
Developers की पसंद है यह OS
यह dovelopers के काम करने के लिए अनुकूल है इसलिए Developers की यह खासी पसंद OS System है| इसमें वह C,C++, Ruby, Python, Java जैसी Language के द्वारा विभिन्न Program बना सकते है | इसमें Developers को कई तरह के Features मिलते है जिसके द्वारा वह विभिन्न Application और software बना सकते है |
Linux अंतिम निष्कर्ष
दोस्तों Linux के बारे में हमने आपको उपयोगी जानकारी प्रदान की है | अब आप जान गए होंगे की यह OS system पूरी तरह Free है और सभी तरह के Software और Application को support करता है | हम Linex से जुड़े Update आपको समय समय पर देते रहेंगे | यदि आप Linux से जुडी कुछ अन्य जानकारी पाना चाहते है तो नीचे Comment Box में Comment करके हमें बताये हम आपकी query के अनुसार आपको जरूर जवाब देंगें |