LLB एक बहुत ही प्रतिष्ठित डिग्री है लेकिन आज भी बहुत से लोगों को LLB का फूल फॉर्म क्या है और LLB को हिंदी में क्या कहते है इसके बारे में जरुरी जानकारी नहीं है | अगर आप भी LLB के बारे में नहीं जानते है तो कोई बात नहीं इस लेख LLB Full Form in Hindi को पढ़ने के बाद आप LLB के बारे में Detail से जान जाएंगें |
जो स्टूडेंट्स कानून की पढाई करना चाहते है और अपना करियर बनाना चाहते है | इसके लिए उन्हें LLB का कोर्स करना होता है | यह एक प्रमुख कोर्स है और भारत सहित सभी देशों में इसकी पढाई करवाई जाती है | इसके बाद आप कानून के जानकर हो जाते है और कोर्ट में स्वतंत्र रूप से केस लड़ सकते है या किसी कम्पनी के लिए भी क़ानूनी सलाहकार के रूप में कार्य कर सकते है | LLB कोर्स के बाद भी आपके कैरियर के लिए कई बहुत अच्छे विकल्प मिलते है |
LLB का फूल फॉर्म क्या है | LLB full form in Hindi
LLB का फुल फॉर्म होता है Legislative Law of Bachelor | यह मूल रूप से इंग्लिश का शब्द नहीं है इसे लैटिन भाषा से लिया गया है | लैटिन भाषा में LLB का अर्थ होता है Legum Baccalaureus |
LLB को हिंदी में क्या कहते है | LLB Meaning in Hindi
हिंदी भाषा में LLb का मतलब होता है कानून का स्नातक या विधि स्नातक |
LLB क्या है ?
जो भी व्यक्ति या छात्र कानून के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है उनके लिए LLB करना जरुरी होता है इसके बाद ही वह कोर्ट में केस लड़ने के लिए योग्य होते है | यह एक 3 वर्ष का डिग्री कोर्स होता है और इसमें पास होने के बाद छात्र एडवोकेट यानि की वकील बन जाते है | यह एक बहुत ही सम्मानजनक और प्रभावी कैरियर विकल्प माना जाता है | लेकिन इसमें आप यदि बोलने में प्रभावी है और आपको कानून की अच्छी जानकारी है तो आप बेहद प्रभावी वकील बनने में सफल होते है और आप अपने कैरियर को स्वर्णिम अवसर में बदल सकते है |
LLB के लिए क्या योग्यता चाहिए ?
किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए छात्रों को शुरुआत से ही ध्यान देना चाहिए इससे ही उन्हें आशातीत सफलता मिलती है | LLB करने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यता की जरुरत होती है –
- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास की हो |
- 12th में मिनिमम 50% अंक प्राप्त किये हो |
- स्नातक करने के बाद भी आप LLB कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है |
- LLB करने के लिए कोई भी उम्र सीमा तय नहीं की गयी है किसी भी उम्र का व्यक्ति LLB कर सकता है |
LLB के कोर्सेज
- क्रिमिनल लॉ
- इंटरनेशनल लॉ
- लेबर लॉ
- साइबर लॉ
- फैमिली लॉ
- पेटेंट लॉ
- बैंकिंग लॉ
- टैक्स लॉ
- बिज़नेस लॉ
- सिविल लॉ
LLB कोर्स के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
- LLB के लिए आप ऑनलइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है |
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप कॉलेज की वेबसाइट पर जाएं और LLB Course सेलेक्ट करके रजिस्टर करे |
- रजिस्टर हो जाने के बाद आपको यूनिवर्सिटी या कॉलेज की ओर से ऑनलाइन ही मेल पर एक username और पासवर्ड प्राप्त होगा |
- अब इस Username और Password से Login करें |
- Login करने के बाद आप अपने कोर्स का चयन करें और उसमें मांगी गयी सभी जानकारी को सही भरें |
- इसके बाद आवेदन शुल्क को ऑनलाइन या ड्राफ्ट के रूप में जमा करवाएं |
- इसके बाद प्रवेश परीक्षा होगी और यदि आपके नंबर सही आये तो आपका इसके लिए चयन कर लिया जायेगा |
LLB करने के बाद कैरियर विकल्प
LLB करने के बाद आपके सामने बहुत से अवसर खुल जाते है जिसके द्वारा आप अपना भविष्य बेहतर बना सकते है | आइये जानते है उन कैरियर विकल्पों के बारे में –
- बैंक्स में
- प्राइवेट प्रेक्टिस कर सकते है
- किसी कम्पनी के लिए एडवोकेट के रूप में ज्वाइन कर सकते है |
- सेल्स टैक्स एंड एक्ससाइज डिपार्टमेंट
- इन्स्योरेन्स केसेज
FAQ
LLB के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
किसी भी विषय से 45% अंको से 12th पास करने वाले छात्र LLB के लिए आवेदन कर सकते है |
LLB करने के लिए उम्र की क्या सीमा है ?
LLB के लिए उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है | कोई भी उम्र का व्यक्ति LLB के लिए आवेदन कर सकता है |
LLB के बाद रोजगार के क्या अवसर है?
LLB करने के बाद आप स्वतंत्र रूप से किसी भी व्यक्ति के लिए केस लड़ सकते है | इसके अलावा किसी कम्पनी या संस्था में कानून सलाहकार या एडवोकेट के रूप में कार्य कर सकते है |
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है की LLB full form in hindi के इस लेख से आपको LLB की फूल फॉर्म पता चल गयी होगी | साथ ही हमने आपके लिए इस लेख में LLB क्या है, इसके लिए क्या योग्यता की जरुरत होती है, LLB के लिए आप आवेदन कैसे कर सकते है | इन सभी विषयो के बारे में विस्तार से बताया है जो की आपके लिए जरूर उपयोगी साबित होगा | आपको यह लेख कैसा लगा हमें comment करके जरूर बताएं |