Mass Communication in Hindi के इस लेख में हम जानने वाले है Mass Communication के बारे में | mass Communication क्या होता है आज के समय इसकी क्या उपयोगिता है और इसमें कैरियर की क्या क्या संभावनाएं है | इन सभी विषयों के बारे में हम विस्तृत बात करेंगे | जो लोग पत्रकारिता से सबंध रखते है या फिर पत्रकारिता में अपना कैरियर बनाना चाहते है उन्हें mass कम्युनिकेशन की अच्छी जानकारी होगी | अधिकांश लोग पत्रकारिता और mass कम्युनिकेशन को एक ही समझ बैठते है लेकिन हम आपको बता दें की Mass Communciaton जर्नलिज्म से बहुत बड़ा और विस्तृत क्षेत्र है |
Mass Communciaton का मतलब क्या है | Mass Communication Meaning in Hindi
Mass Communication का हिंदी में मतलब होता है जन संचार | जब किसी बात, जानकारी या मैसेज को बड़ी संख्या में व्यापक रूप से पहुँचाना हो तो वह Mass Communication यानि की जन संचार कहलाता है | आज के समय में यह एक Course का नाम भी है और इस कोर्स को करने के बाद आप पत्रकारिता के साथ ही अन्य बहुत से क्षेत्रों में Job कर सकते है |
किसी भी बात को बड़े स्तर पर ब्रॉडकास्ट करने के लिए कई तरह के चैनल के माध्यम से अपने मैसेज को लोगों तक पहुँचाती है | Mass Communication में students को सिखाया जाता है की कैसे वह रेडियो, टेलीविजन, Print पेपर, News वेबसाइट, Social Media के माध्यम से एक बड़े समूह तक पहुंचा सकते है |
Mass Communication कोर्स में छात्रों को किसी विषय को रिसर्च करने, उसकी प्लानिंग और स्ट्रेटजी बनाने उसे प्रभावी तरीके से ब्रॉडकास्ट करने और रेडियो, इंटरनेट, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने के बारे में पढ़ाया और समझाया जाता है |
Mass Communication के लिए योग्यता
- आप किसी भी विषय से 12th पास करने के बाद Mass Communication के लिए आवेदन कर सकते है | लेकिन यह जरुरी है की आपने 12th में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो |
- ग्रेजुएशन करने के बाद आप इसकी मास्टर्स डिग्री के लिए भी आवेदन कर सकते है |
- प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष एंट्रेंस टेस्ट लिया जाता है जिसके आधार पर mass Communication में Addmission पा सकते है |
- एंट्रेंस टेस्ट पास कर लेने के बाद आपको कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है |
Mass कम्युनिकेशन कोर्सेज
- पत्रकारिता में स्नातक ( Bachlor Of Journalism )
- पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक ( bachlor in Journalism & Mass Communciation )
- प्रसारण पत्रकारिता में स्नातक ( Bachelor in Broadcast Journalism )
- ब्रॉडकास्ट पत्रकारिता में स्नातक ( Bachelor in Brodcast Journalism )
- पत्रकारिता और जनसंचार में पीजी डिप्लोमा ( PG Diploma in Journalism & Mass Communication )
Mass Communication के लिए बेस्ट College
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ कम्युनसिएशन
- सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन ( पूणे )
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली ( New Delhi )
- एमिटी यूनिवर्सिटी, ( नोएडा )
- लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन ( नई दिल्ली )
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- जामिआ मिलिया इस्लामिया ( नई दिल्ली )
- सेंट जेवियर कॉलेज ( मुंबई )
- NIMCJ नेशनल इंस्टीट्यूट
- जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी
- Mass कम्युनिकेशन कोर्स के बाद जॉब्स
- पत्रकार ( प्रिंट मीडिया )
Mass Communication के बाद जॉब के अवसर
Mass कम्युनिकेशन कोर्स करने के बाद आप किसी प्रिंट मीडिया में आवेदन कर सकते है | हर राज्य में इंग्लिश, हिंदी और क्षेत्रीय भाषा के कई न्यूज़ पेपर छपते है इसके अलावा आप किसी साप्ताहिक, पाक्षिक या मासिक पत्रिका के लिए भी पत्रकारिता कर सकते है |
पत्रकार ( इलेक्ट्रॉनिक मीडिया )
आज के समय भारत में बड़ी संख्या में न्यूज़ चैनल खुले हुए है जिनमें बड़ी संख्या में पत्रकार की जरुरत होती है ऐसे में आप इन चैनल के लिए भी पत्रकार बन सकते है | इसमें अच्छे स्कोप के साथ ही आपको अच्छी सैलेरी मिलती है |
न्यूज़ एंकर
प्रत्येक न्यूज़ चैनल के लिए कुछ एंकर होते है जो की न्यूज़ पढ़ने या किसी विषय पर कोई खास जानकारी देने का काम करते है | इसमें आपको अच्छा दिखने के साथ ही बोलने पर महारत होनी चाहिए | इसके बाद आपको न्यूज़ एंकर के लिए चुना जाता है | कुछ खास पत्रकारों को आज पुरे देश विदेश में भी पहचान मिलती है |
कंटेंट राइटर
न्यूज़ पेपर हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आज सभी जगह कंटेंट राईटर की बहुत जरुरत होती है | कंटेंट राईटर News की सही फॉर्मेटिंग करने या किसी विशेष विषय पर कंटेंट लिखने का काम करते है | कंटेंट राइटिंग में आज के समय में बहुत स्कोप है यदि आप चाहे तो खुदकी वेबसाइट बनाकर उसके लिए भी कंटेंट लिख सकते सकते है |
रेडिओ जॉकी
जब आप मास कम्युनिकेशन का कोर्स करते है तो उसमें आपको रेडियो जॉकी का भी कोर्स करवाया जाता है | इस कोर्स में आपकी कम्युनिकेशन स्किल को कैसे बेहतर बना सकते है | आज बहुत से एफ एम चैनल है जिनमें आपको रेडिओ जॉकी के लिए अप्लाई कर सकते है |
डिजिटल मार्केटिंग
पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल मार्केटिंग की लोकप्रियता को देखते हुए मास कम्युनिकेशन कोर्स के लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को शामिल किया गया है | डिजिटल मार्केटिंग में आपको कंटेंट के साथ ही सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर वेबसाइट, प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना होता है | यह आज के समय सबसे तेजी से बढ़ता कैरिअर का स्कोप है |
मीडिया प्लानर
मीडिया प्लानिंग के तहत मीडिया प्लानर का कार्य किसी भी तरह के मीडिया कंटेंट को मैनेज करने का होता है | इसमें आपको ऑडियंस का ध्यान रखते हुए मीडिया प्लानिंग प्रस्तुत करना होता है |
FAQ
मास कम्युनिकेशन कितने वर्ष का होता है?
मास कम्युनसिएशन की डिग्री 3 वर्ष की होती है और डिप्लोमा 1 वर्ष का होता है |
कितने रुपए में मास कम्युनिकेशन कोर्स हो जाएगा?
अगर आप डिस्टेंस यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा कोर्स करते है तो यह कोर्स 15000 से 25000 रूपये में हो जाता है | यदि आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन का डिग्री कोर्स करते है तो इसके लिए आपको 50,000 से 2,00,000 रूपए तक खर्चा आ सकता है |
किस प्राइवेट कॉलेज से बैचलर इन मास कम्युनिकेशन का कोर्स किया जा सकता है
एमिटी यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ कम्युनसिएशन, सेंट जेवियर कॉलेज, सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन |
निष्कर्ष
उम्मीद है की आपको इस लेख Mass Communication in Hindi से mass communication क्या है इस कोर्स के लिए क्या योग्यता की जरुरत होती है और देश के बेस्ट mass Communication कॉलेज कौनसे है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी | हम आगे भी आपके लिए इस तरह ही उपयोगी जानकारी लाते रहेंगे | इसलिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें | आप और किसी कोर्स के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो हमें कमेंट करके बताएं | इस लेख का लाभ और लोगों को भी मिले इसके लिए इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करें |