जानें Meesho App क्या है और Meesho app से पैसे कैसे कमाएं

Share Article

आज अगर आपको सही Knowledge है तो आप कई तरीकों से Online income कर सकते है | आजके इस article में हम आपको Meesho app क्या है और 2022 में Meesho App से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताएंगे | 

बदलती Technology के साथ Business करने के तरीके भी बदले है | अब वह समय नहीं रहा है की किसी Item को खरीदने और बेचने के लिए बाजार जाना पड़े, आप आसानी से घर में ही बैठकर अपनी पसंद का कोई भी Item खरीद सकते है और अगर कोई Home made Product बनाते हो तो उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते है | इसके अलावा Meesho जैसे ECommerce Platform पर केवल product share करके भी Online Income कर सकते है | 

आजकल Online shopping का चलन बढ़ा है और बाजार में Flipcart, Amazon और meesho apps जैसे कई Ecommerce plattform है जहाँ पर शॉपिंग की जा सकती है | लेकिन Meesho ने अपनी App  के जरिये लाखों लोगों को रोजगार प्रदान किया है | Online income करने के लिए meesho App बेहतर विकल्प है | आइये जानते है Meesho app क्या है और Meesho App से paise कैसे कमाएं | 

Meesho App kya hai 

Meesho App एक Online Ecommerce Platform का App Version है यह App के अलावा Website के रूप में भी उपलब्ध है | Meesho App एक Reseller Ecommerce plateform है जहाँ पर सभी Product Holsale Rate पर मिलते है जिसकी वजह से यह अन्य Ecoomerce platform की तुलना में सस्ते होते है | Meesho पर आप shopping कर सकते है और चाहे तो अपना Product बेच  भी सकते है | इसके साथ ही पहले से मौजूद Products को Online sale कर सकते है और अतिरिक्त लाभ कमा सकते है | 

Meesho App को किसने बनाया 

Meesho App की शुरुआत IIT Delhi के दो Student विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने वर्ष 2015 में की थी| लोगों के शॉपिंग के अनुभव को बदलने और Reasonable Price में Product उपलब्ध करवाने के लिए इन दोनों ने रात दिन मेहनत करके Meesho को बनाया | Meesho अन्य Ecommerce Platform  की तुलना में इसलिए भी अलग है क्योंकि इसके द्वारा कोई भी  व्यक्ति Product को Resell करके प्रॉफिट कमा सकता है | 

Meesho App secure है क्या 

Meesho app पूरी तरह sequre है और यहाँ पर आप निश्चिंत होकर Shopping कर सकते है और Online Payment कर सकते है | Customers की सुविधा के लिए यहाँ पर Cash On Delivery की सुविधा भी दी गयी है जिसके द्वारा आप Product को प्राप्त करने के बाद भुगतान कर सकते है | 

Meesho App Download कैसे करें 

आप Google Play Store पर जाकर meesho app Download कर सकते है | आप जब Play store पर जाकर Meesho search करेंगें तो ऊपर ही ऊपर meesho app को Download करने का Option आएगा | Download करने के बाद आप इसे Install कर लें | Install करने के बाद आप अपने Meesho app का उपयोग कर सकते है | 

Meesho App कैसे चलाएं 

  • Meesho App Install करने के बाद आप इसे open करें | 
  • अगले Page पर आपको Continue का Button दिखाई देगा उस पर click करें | 
  • Next Page पर आपको अपना Gender चुनना होगा | 
  • इसके बाद आप meesho के shopping page पर पहुंच जायेंगे | 
  • निचे ही निचे दायी और आपको Account पर click करना है | 
  • इस पर Click करने के बाद आपको अगले पेज पर ऊपर ही ऊपर Sign up का button दिखाई देगा  उस पर क्लिक करें | 
  • अब आपको अपने Mobile number Add करने होंगे | 
  • Mobile Number add करने के बाद sign up continue करने के लिए Send OTP पर click करें | 
  • अब आपको अपने नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा | 
  • इस Otp को Verify के लिए app अपने आप submit कर लेगा | 
  • OTP verified होने के बाद आपके सामने आपका profile page open होगा | 
  • इसके About Section में जाकर आप अपने बारे में information दे सकते है | 
  • इसके अलावा Edit Profile में जाकर अपना नाम phone number ,email ID,language आदि fill करें | 

Meesho App से paise कैसे कमाएं 

 Online paise कमाने की चाहत सब रखते है लेकिन internet पर ऐसी website बहुत कम है जिनसे वाकई में अच्छी Income की जा सकती है | meesho एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो की खास तौर पर resellers के लिए बनाया गया है|  यहाँ पर कोई भी व्यक्ति आसानी से product को शेयर करके डायरेक्ट प्रोडक्ट डिलीवरी के माध्यम से कमीशन कमा सकता है| इसमें किसी तरह को कोई investment नहीं करना होता है | आइये अब step by step समझते है की आप Meesho app से पैसे कैसे कमा सकते है | 

  • सबसे पहले Meesho app पर जाकर अपनी पूरी profile update करें और अपना bank Account भी ऐड करें | 
  • अब जो भी product आपको पसंद आ रहा है उस पर click करें| अब आपको product के नीचे दायी और share का option दिखाई देगा उस पर click करें | 
  • अब आपको विभिन्न facebook, Instagram, whatsup जैसे social Media Option दिखाई देंगें इनमें से  कोई भी platform को salect करके product की image और उसकी discription आप अपने whatsapp  group या facebook group में शेयर कर सकते है | 
  • यदि आपके contect में से किसी को कोई Product पसंद आता है तो आप अपने Meesho account से Product Order करें | 
  • Product Order करते वक्त आप सीधे उस व्यक्ति को Product भेज सकते है जिन्हे वह product पसंद आया है | 
  • Address section में उस व्यक्ति का address डालें और Deliver to this Address पर click करें | 
  • Next Process में आपको Payment option दिखाई देंगें | इनमें आप UPI, Wallet, Debit card/Credit Card, Net Banking या Cash On Delivery में से एक Option चुन सकते है |  
  • यदि आप product को resale करना चाहते है तो Payment Option के नीचे Reselling the order में Yes select करें | 
  • अब आप उस Product को जितने में बेचना चाहते है उतनी price डालें | अब Meesho पर उस व्यक्ति को sell price देनी होती और जो Sell price में से Actual Price meesho के पास चली जाएगी और ऊपर का Margin आपके Bank Account में चला जायेगा | 

तो दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे की Meesho से paise कामना कितना आसान है और अब आप भी घर बैठे अपना Business Start कर सकते है और अच्छा margin कमा सकते है | 

Meesho App से कितनी कमाई कर सकते है 

दोस्तों आप Meesho App से हजारों से लेकर लाखों रूपये की Income कर सकते है बस इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी | नए नए Customers ढूंढने होंगे , products को समय समय पर Share करना होगा और लगन के साथ इस काम में जुटे रहना होगा | दोस्तों Meesho App ने young लोगों के लिए Online kamai करने का बहुत ही अच्छा option दिया है | 

Meesho aap के फायदे 

फ्रेंड्स Meesho app के बहुत से फायदे है जिन्हें आप नीचे देख सकते है | 

  • Meesho app  पर product बहुत सस्ते है | 
  • यहाँ पर Reseller बनने की प्रक्रिया बहुत आसान है | 
  • बिना किसी Investment के आप Reseller बन सकते है और Income शुरू कर सकते है | 
  • Product को सभी social Media Platform पर शेयर करने की सुविधा है | 
  • Product की Image को share करने की सुविधा के साथ ही Product की पूरी Description को भी आप शेयर कर सकते है | 
  • सभी तरह के Payment जैसे UPI, Netbanking, Debit card/ Credit card के साथ ही Cash on Delivery की सुविधा भी उपलब्ध है | 
  • यहाँ पर शुरुआत के Order पर बहुत ही Discount मिलता है| 
  •  Meesho app को share करने पर Referral bonus मिलता है |    
  • अगर आप खुद के Product को sell करना चाहते है तो आप अपने Product भी sale कर सकते है| 

दोस्तों तो आज का artical Meesho app क्या है जरूर पसंद आया होगा और अब आप समझ गए होंगे की Meesho app से paise kaise kamae | online income करके आज कई लोगों ने बहुत पैसा कमाया है आप भी अच्छी Information और थोड़ी सी मेहनत करके अच्छा पैसा कमा सकते है | आपको अगर आज का यह Blog पसंद आया हो तो इसे सभी के साथ शेयर जरूर करें |

You might also like