मोबाइल आपके जीवन में कितना महत्व रखता है तो इसका जवाब है की मोबाइल आज हमारे जीवन का सबसे जरुरी हिस्सा हो गया है | व्यक्ति बाहर निकलने से पहले सबसे ये देखता है की उसके पास मोबाइल है या नहीं | Mobile का अविष्कार किसने किया था यह सवाल बहुत से लोगों के मन में होता है क्योंकि मोबाइल को लेकर लोगों को जानने की उत्सुकता बनी रहती है | Mobile का अविष्कार जब हुआ था तब शायद किसी ने सोचा भी नहीं था की इतने कम सालों में यह लग्जरी आइटम से एक जरूरत की वस्तु बन जायेगा |
Mobile का आविष्कार किसने किया था ?
मोबाइल का आविष्कार करने वाले वैज्ञानिक का नाम मार्टिन कूपर था | आज भले ही हमारे मोबाइल में कॉलिंग सुविधा के साथ ही ढेरों एप्लीकेशन हो, टाइम देखने की सुविधा हो, म्यूजिक हो, कैमरा हो, इंटरनेट हो लेकिन जो पहला मोबाइल फोन बना था उसमें केवल कॉलिंग की सुविधा थी |
कभी भी किसी चीज का विकास एक दिन में नहीं होता उसके लिए बहुत से वैज्ञानिको की प्रेरणा और मेहनत काम करती है | उसी तरह मोबाइल की तकनीक के अविष्कार के लिए भी एक सदी से अधिक समय से वैज्ञानिको ने रिसर्च किये है और तब कहीं जाकर 1973 में मार्टिन कूपर ने मोबाइल फोन बनाने में सफलता हासिल की |
पहले फ़ोन का आविष्कार किस कम्पनी ने बनाया था
आज भले ही मोबाइल की दुनिया में Apple और Samsung का दबदबा हो लेकिन मोबाइल टेक्नोलोजी की नींव Motorola कम्पनी ने रखी थी | मोबाइल फ़ोन के जनक माने जाने वाले वैज्ञानिक मार्टिन कूपर ने वर्ष 1970 में मोटोरोला ज्वाइन किया और अपनी जोइनिंग के 3 साल बाद 1973 में उन्होंने पहला मोबाइल फ़ोन लांच किया |
पहले मोबाइल फ़ोन की कीमत
आज भले ही Iphone 14 को खरीदने के लिए लोगों को 1 लाख रूपये खर्च करने पड़ रहे है और बहुत लोगों को इसकी कीमत बहुत अधिक लगती हो लेकिन जो पहला फ़ोन का अविष्कार हुआ था उसकी कीमत Iphone की भी दुगुनी थी | यानि की पहला Phone जो की मोटोरोला कम्पनी द्वारा लांच किया गया था इसका मॉडल था motorola dayanatac जो की 9 इंच का फ़ोन था जिसका वजन भी 1 किलोग्राम से अधिक था |
मोटोरोला को अपने पहले फ़ोन के बाद दूसरे फ़ोन को लांच करने में 10 साल लगा दिए | इसकी वजह उनका पहले मोबाइल फ़ोन की कमियों को दूर करना था | दूसरा मोबाइल Motorola Daynatac X8000 वर्ष 1983 में लांच किया गया था | यह पहला कमर्शियल Phone था और इसको एक बार चार्ज करने के बाद 30 मिनिट तक बात की जा सकती थी |
Mobile का इतिहास
दुनिया में टेलीफ़ोन तकनीक वर्ष 1870 में आ गयी थी जब ग्राहम बेल ने टेलीफ़ोन का अविष्कार किया था | इसके कुछ साल बाद मार्कोनी ने वायरलेस तकनीक का अविष्कार किया | पहले टेलीफ़ोन के बाद से ही वैज्ञानिक वायरलेस मशीन बनाने के प्रयास में लग गए थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी |
पहली बड़ी सफलता 1994 में मिली जब शिकागो शहर में एक चलती हुई कार में rediotelepone द्वारा की गयी थी | और पहली बार में इस कॉल ने पूरी क्षमता के साथ काम किया |
Mobile ka Aavishkar निष्कर्ष
मोबाइल का अविष्कार करने वाले मार्टिन कूपर ने मोबाइल बनाकर हमारी जिंदगी को बहुत आसान बना दिया | बुजुर्ग भी अपनी दवाई से लेकरअन्य कामों के लिए मोबाइल से बहुत लाभान्वित हुए है | आज के इस लेख से हम आशा करते है की आपको जानकारी मिल गई होगी की mobile का अविष्कार किसने किया था | इसके अलावा पहले फ़ोन की कीमत और पहला फ़ोन किस कम्पनी ने लांच किया था इसकी जानकारी भी आपको मिली | आप इस लेख से सबंधित कोई कोई भी सुझाव कमेंट बॉक्स में दे सकते है |